बाड़मेर: जिले में बुधवार को महेश नवमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. माहेश्वरी समाज और ढाट माहेश्वरी समाज ने अलग-अलग भव्य शोभायात्राएं निकाली. इनमें भगवान शिव व अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां सजाई गई. झांकियों में ऑपरेशन सिंदूर आधारित विशेष झांकी शामिल थी. इसने दर्शकों का ध्यान खींचा.
माहेश्वरी समाज महेश नवमी को लेकर महेश उत्सव सप्ताह मनाता है. प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम होंगे.सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसकी शुरुआत आशीर्वाद भवन से हुई. शोभायात्रा में बेंड बाजा, कलश, रथ व झांकियां सजाई गई. ऑपरेशन सिंदूर आधारित विशेष झांकी में समाज की दो बालिकाएं विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के रूप में नजर आईं. कुछ बच्चे सैनिक के रूप में शामिल हुए. इस दौरान प्रतीकात्मक ब्रह्मोस मिसाइल भी प्रदर्शित की गई. स्नेहा तापड़िया ने बताया कि वे विंग कमांडर व्योमिका व चंचल पुंगलिया कर्नल सोफिया कुरैशी बनी. हमें बहुत अच्छा लगा और गर्व महसूस हुआ कि देश की बहादुर बेटियों का रोल कर रही हैं.
पढ़ें: हनुमान जन्मोत्सव पर निकली डेढ़ किलोमीटर लंबी शोभायात्रा - HANUMAN JANMOTSAV 2025
इसी तरह ढाट माहेश्वरी समाज ने महेश जयंती उत्साह से मनाई. बुधवार को शहर के राय कॉलोनी स्थित समाज भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली. समाज के पृथ्वी चण्डक ने बताया कि महेश जयंती के उपलक्ष्य में कई दिन से विभिन्न कार्यक्रम किए गए. बुधवार को शहर में शोभायात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लिए चली. शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. विभिन्न मुख्य मार्गों से होते समाज भवन पहुंचकर शोभायात्रा समाप्त हुई.