ETV Bharat / state

महासमुंद में दो टोल नाके का टेंशन गहराया, लोगों की इस मांग से चिंता में प्रशासन - Mahasamund Andolan

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 17, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 5:29 PM IST

महासमुंद जिले में वाहन चालकों की टोल टैक्स फ्री करने की मांग जोर पकड़ रही है. आंदोलनकारियों की मांग है कि दुर्ग के अंजोरा और ओडिशा के बरगढ़ टोल गेट की तरह सरायपाली और ढाक टोल प्लाजा में भी जिले वासियों का टोल टैक्स माफ हो. वहीं अब इस आंदोलन को राजनीतिक दलों, जिले के व्यापारी संगठनों और अधिवक्ता संघ ने भी समर्थन दिया है.

MAHASAMUND AGITATION FOR TOLL TAX
महासमुंद में आंदोलन (ETV Bharat Chhattisgarh)
दो टोल नाके को टैक्स फ्री करने की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद : जिले में वाहन चालकों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है. टोल टैक्स फ्री करने की मांग अब जोर पकड़ रही है. बीते दिनों कांग्रेस विधायकों के समर्थन के बाद अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी आंदोलन को समर्थन देने सराईपाली टोल गेट पहुंचे और आंदोलनकारियों को समर्थन दिया.

क्यों आंदोलन कर रहे लोग ? : महासमुंद में नेशनल हईवे NH-53 पर दो टोल गेट हैं. इस वजह से दोनों टोल गेट में जिले वासियों को टोल टैक्स देना पड़ता है. लेकिन ओडिशा के बरगढ़ के टोल गेट में जिलेवासियों का टोल टैक्स फ्री है. वहीं दुर्ग जिले के अंजोरा स्थित टोल गेट में भी दुर्ग जिले की CG 07 नंबर वाली गाड़ियों का टोल फ्री है. इसी को आधार बनाकर महासमुंद के लोगों ने टोल टैक्स फ्री करने की मांग की है.

लोगों को देना पड़ रहा भारी टोल टैक्स : सराईपाली के छुईपाली टोल गेट में 4 व्हीलर गाड़ियों को बार आने-जाने पर 130 रुपए टोल गेट देना पड़ता है. वहीं झलप स्थित ढाक टोल प्लाजा में आने-जाने पर CG 06 की 4 व्हीलर गाड़ियों को 170 रूपया टोल टैक्स देना होता है. इस तरह जिले वासियों को एक बार आने जाने पर कुल 300 रुपया टोल टैक्स देना पड़ा है. यदि CG 06 की गाड़ियों का टोल टैक्स माफ होता है तो दोनों टोल गेट में 4 व्हीलर वाहन चालकों को 300 रुपए की बचत होगी.

उग्र आंदोलन करने की चेतावनी : एक आंदोलनकारी संजय चौधरी 15 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब भूख हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

"हमारी मांगें जायज है. जितना सरकारी छूट है, उतना हमें मिलना चाहिए. नितिन गडकरी जी के निर्देशों को भी यहां किनारे कर दिया जाता है. यहां व्यापारियों को, किसानों को और सभी को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है." - मुकेश अग्रवाल, स्थानीय व्यापारी

युवा कांग्रेस ने दिया आंदोलन को समर्थन : जिले वासियों के इस आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सरायपाली पहुंचे. इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा, "राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर में स्थानीय लोगों के लिए टोल माफ है, लेकिन महासमुंद मे उल्टा ही नियम है. यहां सभी वर्ग के लोगों को नुकसान हो रहा है."

"यह कोई राजनैतिक धरना नहीं है. यह आम आदमी की हक की लड़ाई है. निश्चित ही यहां की गाड़ियों को टोल फ्री करना चाहिए. हम आगे भी हर लड़ाई मे आंदोलकारियों के साथ खड़े हैं." - आकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस

आंदोलन के समर्थन में उतरे कई संगठन : बीते दिनों कांग्रेस विधायकों के समर्थन के बाद अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी आंदोलन को समर्थन देने सराईपाली टोल गेट पहुंचे और आंदोलन कारियों को समर्थन दिया. आंदोलन के समर्थन में सराईपाली के व्यापारी संघ ने भी गुरुवार को शहर बंद का आह्वान किया हैं. टोल टैक्स माफ़ करने की मांग को चैम्बर ऑफ कॉमर्स और अन्य संगठनों का समर्थन मिल रहा है.

डोडा एनकाउंटर पर ओवैसी को सीएम साय का जवाब, कहा- दुनिया देखी है किस तरह घर में घुस कर मारे हैं - CM SAI TARGETS OWAISI
बलौदाबाजार भाटापारा में बदमाशों के निकले पंख, नहीं रहा पुलिस का खौफ, अब SI की कार को फूंका - Balodabazar Bhatapara Arson Case
छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा - Vijay Sharma on Cow Smuggling

दो टोल नाके को टैक्स फ्री करने की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद : जिले में वाहन चालकों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है. टोल टैक्स फ्री करने की मांग अब जोर पकड़ रही है. बीते दिनों कांग्रेस विधायकों के समर्थन के बाद अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी आंदोलन को समर्थन देने सराईपाली टोल गेट पहुंचे और आंदोलनकारियों को समर्थन दिया.

क्यों आंदोलन कर रहे लोग ? : महासमुंद में नेशनल हईवे NH-53 पर दो टोल गेट हैं. इस वजह से दोनों टोल गेट में जिले वासियों को टोल टैक्स देना पड़ता है. लेकिन ओडिशा के बरगढ़ के टोल गेट में जिलेवासियों का टोल टैक्स फ्री है. वहीं दुर्ग जिले के अंजोरा स्थित टोल गेट में भी दुर्ग जिले की CG 07 नंबर वाली गाड़ियों का टोल फ्री है. इसी को आधार बनाकर महासमुंद के लोगों ने टोल टैक्स फ्री करने की मांग की है.

लोगों को देना पड़ रहा भारी टोल टैक्स : सराईपाली के छुईपाली टोल गेट में 4 व्हीलर गाड़ियों को बार आने-जाने पर 130 रुपए टोल गेट देना पड़ता है. वहीं झलप स्थित ढाक टोल प्लाजा में आने-जाने पर CG 06 की 4 व्हीलर गाड़ियों को 170 रूपया टोल टैक्स देना होता है. इस तरह जिले वासियों को एक बार आने जाने पर कुल 300 रुपया टोल टैक्स देना पड़ा है. यदि CG 06 की गाड़ियों का टोल टैक्स माफ होता है तो दोनों टोल गेट में 4 व्हीलर वाहन चालकों को 300 रुपए की बचत होगी.

उग्र आंदोलन करने की चेतावनी : एक आंदोलनकारी संजय चौधरी 15 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब भूख हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

"हमारी मांगें जायज है. जितना सरकारी छूट है, उतना हमें मिलना चाहिए. नितिन गडकरी जी के निर्देशों को भी यहां किनारे कर दिया जाता है. यहां व्यापारियों को, किसानों को और सभी को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है." - मुकेश अग्रवाल, स्थानीय व्यापारी

युवा कांग्रेस ने दिया आंदोलन को समर्थन : जिले वासियों के इस आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सरायपाली पहुंचे. इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा, "राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर में स्थानीय लोगों के लिए टोल माफ है, लेकिन महासमुंद मे उल्टा ही नियम है. यहां सभी वर्ग के लोगों को नुकसान हो रहा है."

"यह कोई राजनैतिक धरना नहीं है. यह आम आदमी की हक की लड़ाई है. निश्चित ही यहां की गाड़ियों को टोल फ्री करना चाहिए. हम आगे भी हर लड़ाई मे आंदोलकारियों के साथ खड़े हैं." - आकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस

आंदोलन के समर्थन में उतरे कई संगठन : बीते दिनों कांग्रेस विधायकों के समर्थन के बाद अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी आंदोलन को समर्थन देने सराईपाली टोल गेट पहुंचे और आंदोलन कारियों को समर्थन दिया. आंदोलन के समर्थन में सराईपाली के व्यापारी संघ ने भी गुरुवार को शहर बंद का आह्वान किया हैं. टोल टैक्स माफ़ करने की मांग को चैम्बर ऑफ कॉमर्स और अन्य संगठनों का समर्थन मिल रहा है.

डोडा एनकाउंटर पर ओवैसी को सीएम साय का जवाब, कहा- दुनिया देखी है किस तरह घर में घुस कर मारे हैं - CM SAI TARGETS OWAISI
बलौदाबाजार भाटापारा में बदमाशों के निकले पंख, नहीं रहा पुलिस का खौफ, अब SI की कार को फूंका - Balodabazar Bhatapara Arson Case
छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा - Vijay Sharma on Cow Smuggling
Last Updated : Jul 17, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.