उज्जैन: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच सिंचाई समझौता होने में बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार देर शाम बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उज्जैन के आलोट संसदीय क्षेत्र सांसद अनिल फिरोजिया, इंदौर विधायक गोलू शुक्ला, उज्जैन घट्टिया क्षेत्र विधायक सतीश मालवीय व अन्य लोग मौजूद थे. मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने तस्वीरें भी खिंचवाई.
मुख्यमंत्री ने कहा- बाबा महाकाल के आशीर्वाद से मिलती है नई ऊर्जा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा "मैं बाबा महाकालेश्वर के दर्शन को समय समय पर आता रहता हूं. उनके आशीर्वाद से नई ऊर्जा मिलती है. आज मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच सिंचाई समझौता हुआ है. भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के बाद बाबा के दर्शन को उज्जैन आया हूं. बाबा से देश के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना की है. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा यह बहुत अच्छी बात है लेकिन आधिकारिक तौर इस पर मैं अभी कुछ कह नहीं सकता. मैं दौरे पर हूं, इसलिए अभी ज्यादा जानकारी नहीं है."

- नंदी के कान में क्या बोलीं अनुपमा? महाकाल मंदिर को बताया अपना मायका
- आत्महत्या की धमकी के बाद बाबा महाकाल की शरण में पहुंची हर्षा रिछारिया, बताई अपनी विश
दरसल विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम करोड़ों श्रद्धालुओ की आस्था का ख़ास केंद्र है. यहां हर रोज दर्शन को आमलोगों के साथ ही VIP, VVIP भी पहुँचते हैं. उसी क्रम में आज महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने भगवान के दर्शन किए. पूजन संजय पुजारी व विकास पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया. इस दौरान पुजारी आकाश, दिनेश, व शरदचंद्र पुजारी भी मंत्रोच्चार करते रहे.