ETV Bharat / state

महाअष्टमी: मां सर्वमंगला की शरण में पहुंचे चरण दास महंत, कहा किसान हों समृद्ध - MAHA ASHTAMI

चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.

Maha Ashtami
कोरबा नवरात्रि (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 5, 2025 at 3:43 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 4:19 PM IST

3 Min Read

कोरबा: छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा और आसपास के जिलों में मां सर्वमंगला का मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु है. अष्टमी पर यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व मेयर राजकिशोर प्रसाद भी मंदिर पहुंचे.

डॉ महंत ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि ''मां सर्वमंगला की शरण में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया है. छत्तीसगढ़ वासियों के लिए मंगलकामना की है. किसानों की समृद्धि की भी कामना की है. सबके लिए आशीर्वाद मांगने आते हैं. कोशिश रहती है कि हर साल नवरात्रि में यहां आएं, इस बहाने हमें भी आशीर्वाद मिल जाता है.''

कोरबा सर्वमंगला मां मंदिर में चरणदास महंत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुबह सही लगा हुआ है भक्तों का तांता: सर्वमंगला मंदिर आसपास के जिलों के लिए बेहद खास है. सामान्य दिनों में भी यहां लोगों की भीड़ रहती है. नवरात्रि में यहां लगभग 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है. लोग कतार में लगकर मां के दर्शन कर रहे हैं. भीषण धूप में भी लोग मां के दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर डटे हुए हैं. मान्यता है कि मंदिर की स्थापना प्राचीन काल में की गई थी. तब से ही यहां भक्तों की आस्था है. सर्वमंगला मंदिर को प्राकट्य देवी के तौर पर माना जाता है. यह कोरबा की स्थानीय देवी हैं. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

8000 ज्योति कलश किए गए प्रज्ज्वलित: चैत्र नवरात्रि में भी मंदिर में बड़ी तादाद में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाते हैं. इस वर्ष लगभग 8000 मनोकामना ज्योति कलश जलाए गए हैं. जो की मंदिर परिसर में जगमगा रहे हैं. देवी दर्शन के बाद लोग इन ज्योति कलश के दर्शन भी करते हैं. अपने नाम की ज्योति कलश के दर्शन कर अपनी कामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते हैं.

Maha Ashtami
मां सर्वमंगला मंदिर में महाअष्टमी (ETV Bharat Chhattisgarh)

जवारा विसर्जन के साथ समापन, विदेश से भी आई ज्योति कलश की अर्जी : मंदिर के पुजारी मयंक पांडे ने बताया कि नवमी के दिन जवारा विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन होगा, आज अष्टमी है. हजारों के तादाद में भक्त यहां पहुंचे हुए हैं. सभी आस्था प्रकट कर देवी के दर्शन करते हैं. हर वर्ष यहां नवरात्रि में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाते हैं. इस वर्ष भी अमेरिका, थाईलैंड, न्यूजीलैंड जैसे देशों से मनोकामना ज्योति कलश की अर्जी आई है. हम उन ज्योति कलश को प्रज्वलित कर 9 दिनों तक देखभाल करते हैं.

महाअष्टमी पर छत्तीसगढ़ की खप्पर परंपरा, 7 काल 182 देवी देवता और 151 वीर बैतालों की मंत्रोच्चारणों के साथ विराजमान होगी खप्पर
2500 फीट ऊंची पहाड़ी पर माता हिंगलाज भवानी, 52 सिद्ध पीठों में से एक, यहां पहुंचना नहीं आसान
बस्तर पंडुम क्या है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हो रहे शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स

कोरबा: छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा और आसपास के जिलों में मां सर्वमंगला का मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु है. अष्टमी पर यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व मेयर राजकिशोर प्रसाद भी मंदिर पहुंचे.

डॉ महंत ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि ''मां सर्वमंगला की शरण में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया है. छत्तीसगढ़ वासियों के लिए मंगलकामना की है. किसानों की समृद्धि की भी कामना की है. सबके लिए आशीर्वाद मांगने आते हैं. कोशिश रहती है कि हर साल नवरात्रि में यहां आएं, इस बहाने हमें भी आशीर्वाद मिल जाता है.''

कोरबा सर्वमंगला मां मंदिर में चरणदास महंत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुबह सही लगा हुआ है भक्तों का तांता: सर्वमंगला मंदिर आसपास के जिलों के लिए बेहद खास है. सामान्य दिनों में भी यहां लोगों की भीड़ रहती है. नवरात्रि में यहां लगभग 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है. लोग कतार में लगकर मां के दर्शन कर रहे हैं. भीषण धूप में भी लोग मां के दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर डटे हुए हैं. मान्यता है कि मंदिर की स्थापना प्राचीन काल में की गई थी. तब से ही यहां भक्तों की आस्था है. सर्वमंगला मंदिर को प्राकट्य देवी के तौर पर माना जाता है. यह कोरबा की स्थानीय देवी हैं. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

8000 ज्योति कलश किए गए प्रज्ज्वलित: चैत्र नवरात्रि में भी मंदिर में बड़ी तादाद में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाते हैं. इस वर्ष लगभग 8000 मनोकामना ज्योति कलश जलाए गए हैं. जो की मंदिर परिसर में जगमगा रहे हैं. देवी दर्शन के बाद लोग इन ज्योति कलश के दर्शन भी करते हैं. अपने नाम की ज्योति कलश के दर्शन कर अपनी कामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते हैं.

Maha Ashtami
मां सर्वमंगला मंदिर में महाअष्टमी (ETV Bharat Chhattisgarh)

जवारा विसर्जन के साथ समापन, विदेश से भी आई ज्योति कलश की अर्जी : मंदिर के पुजारी मयंक पांडे ने बताया कि नवमी के दिन जवारा विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन होगा, आज अष्टमी है. हजारों के तादाद में भक्त यहां पहुंचे हुए हैं. सभी आस्था प्रकट कर देवी के दर्शन करते हैं. हर वर्ष यहां नवरात्रि में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाते हैं. इस वर्ष भी अमेरिका, थाईलैंड, न्यूजीलैंड जैसे देशों से मनोकामना ज्योति कलश की अर्जी आई है. हम उन ज्योति कलश को प्रज्वलित कर 9 दिनों तक देखभाल करते हैं.

महाअष्टमी पर छत्तीसगढ़ की खप्पर परंपरा, 7 काल 182 देवी देवता और 151 वीर बैतालों की मंत्रोच्चारणों के साथ विराजमान होगी खप्पर
2500 फीट ऊंची पहाड़ी पर माता हिंगलाज भवानी, 52 सिद्ध पीठों में से एक, यहां पहुंचना नहीं आसान
बस्तर पंडुम क्या है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हो रहे शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स
Last Updated : April 5, 2025 at 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.