जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर दौरे के बाद कांग्रेस ने राजस्थान में भाजपा सरकार में अंतर्कलह के आरोप लगाए. इन आरोपों पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले अपना घर संभालना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमारे यहां कोई अंतर्कलह नहीं है. कांग्रेस न जाने कहां से ऐसे विषय उठाती है. वो हमारे दल में अंतर्कलह तलाश रही है, जबकि उनके अपने नेता आपस में ही लड़ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं."
राठौड़ ने डोटासरा के विधानसभा में किए गए व्यवहार पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "उन्होंने विधानसभा में इतना अमर्यादित व्यवहार किया कि अब तक शर्म के मारे वहां नहीं जा सके हैं." भाजपा सरकार में खुद की ज्यादा चलने के गोविंद डोटासरा के बयान पर राठौड़ ने कहा, "उन्हें तो इससे खुश होना चाहिए, क्योंकि यह हमारे सिस्टम की पारदर्शिता और निष्पक्षता को दर्शाता है. हमारी सरकार में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि अच्छा काम सबका होना चाहिए. इसके लिए तो डोटासरा को हमारी सरकार का धन्यवाद करना चाहिए."
इसे भी पढ़ें- टीकाराम जूली का तंज, बोले- अब तो नड्डा ने भी कह दिया,भजनलाल तो सिर्फ निमित्त मात्र, फैसले दिल्ली से होंगे
कांग्रेस की बयानबाजी को खारिज किया: सीजफायर को लेकर कांग्रेस की बयानबाजी पर मदन राठौड़ ने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति ने बहुत साफ शब्दों में कहा है कि उन्होंने कोई मध्यस्थता नहीं की है. वे कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर को लेकर कोई दखल नहीं दिया है. हमारे नेतृत्व ने भी साफ कर दिया है कि हमें किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं है. किसी ने हमें ऐसा कुछ कहा भी नहीं है. पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी ने सफेद झंडा लहराकर माफी मांगी है. इसके बाद हमारे सेना के अधिकारियों से चर्चा की. भारत की शर्तों पर सीजफायर हुआ है. इसी के बाद आगे कदम बढ़ाए गए हैं. इसमें कहीं भी किसी की मध्यस्थता नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी की चुनौती पर दुनिया की नजर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसे लेकर काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने बीकानेर में अपने संबोधन में खुले शब्दों में चुनौती दी है, जिसे पाकिस्तान की सेना ने, वहां की जनता ने सुना है और दुनिया ने भी सुना है. इससे ज्यादा और क्या स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. विपक्ष के नेता संसद का सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. सत्र तो निश्चित रूप से चलेगा. उनमें धैर्य नहीं है. उन्होंने विपक्षी नेताओं से थोड़ा इंतजार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा या काम नहीं है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में टीम ने दुनियाभर में जाकर बता रही है. यह टीम अन्य देशों का समर्थन भी हासिल कर रही है. कांग्रेस को अपने नेताओं से ही उलझन है तो कोई क्या कर सकता है
संविधान पर कांग्रेस को घेरा: राठौड़ ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए गए "संविधान को कमजोर करने" के आरोपों को भी सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा, "संविधान की हत्या तो कांग्रेस ने की है. उसने कई बार चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया, आपातकाल लगाया और ‘भारत माता की जय’ बोलने वालों को जेल में डाला. अब वही हमें संविधान का पाठ पढ़ा रही है."
इसे भी पढ़ें- राठौड़ बोले- हमारी सरकार काम कर रही है, गहलोत की सरकार होटलों में बंद रहती थी