ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्र पर फूलों से सजा मां छिन्नमस्तिका का दरबार, रजरप्पा मंदिर की सजावट देख मंत्रमुग्ध हो रहे भक्त - CHAITRA NAVRATRI

चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है.

maa-chhinnamastika-temple-decorated-with-flowers-on-chaitra-navratri-in-rajrappa
मां छिन्नमस्तिष्का का दरबार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 2, 2025 at 9:31 AM IST

Updated : April 2, 2025 at 10:52 AM IST

2 Min Read

रामगढ़: आज चैत्र नवरात्र का चौथा दिन है. इस अवसर पर जिले के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया. खूबसूरत लाइटिंग पूरे मंदिर प्रक्षेत्र में की गई है, जिससे मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. जो भी भक्त आ रहे हैं, वह फूलों की सजावट को देख मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.

मंदिर में फूलों की भव्य सजावट

चैत्र नवरात्र शरू होने से पहले कोलकाता से आए 25 कारीगरों की टीम ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर को फूलों की सजावट से भव्य रूप दिया. कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु और अन्य स्थान के फूलों से पूरे मंदिर प्रक्षेत्र को सजाया गया है. फूलों की ऐसी सजावट मां भगवती के दरबार को भव्यता प्रदान कर रहा है. रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर सजने के बाद पूरा क्षेत्र खुशबू से महक उठा है.

मंदिर की सजावट को लेकर जानकारी देते कारीगर (ETV BHARAT)

कोलकाता के कारीगरों ने सजाया पूरा मंदिर

कोलकाता से आए कारीगर उत्तम ने बताया कि वह पिछले 8-10 सालों से लगातार माता के मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से पूरी टीम के साथ आते हैं. इस बार 25 कारीगरों की टीम के साथ मंदिर को सजाने के लिए आए हुए हैं. पिछले 15 दिनों से मंदिर को सजाने की तैयारी चल रही है और आज देर रात तक मंदिर परिसर को पूरी तरह सजा दिया गया. आर्टिफिशियल फूल के साथ-साथ कोलकाता, बेंगलुरु और दिल्ली से भी मंगाए गए फूलों से सजावट की गई और पूरे मंदिर को भव्य तरीके से सजा दिया गया है.

Maa Chhinnamastika temple decorated with flowers On Chaitra Navratri in rajrappa
मां छिन्नमस्तिका का दरबार (ETV BHARAT)

बिहार के वैशाली जिले से आए भक्त ने कहा कि माता का श्रृंगार और भव्य फूलों की सजावट देखकर वह काफी अभिभूत है. माता का आशीर्वाद तो यहां आने से मिलता ही है लेकिन यह सजावट और यहां की भव्यता देखने को काफी कम मिलती है. पूरे मंदिर को जिस तरह फूलों से सजाया गया है, वह काफी आकर्षक लग रहा है.

Maa Chhinnamastika temple decorated with flowers On Chaitra Navratri in rajrappa
फूलों से बनाया गया शिवलिंग का आकार (ETV BHARAT)

वहीं, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पोपेश पंडा ने बताया कि हर वर्ष चैत्र नवरात्र में फूलों से मंदिर को भव्य बनाया जाता है. मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के साथ-साथ मंदिर परिसर में की गई फूल और लाइट की सजावट लोगों को और भी आनंदित कर रही है. मां छिन्नमस्तिका का यह मंदिर जागृत सिद्धपीठ है, जो भी भक्त माता के इस मंदिर में आते हैं माता का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.

Maa Chhinnamastika temple decorated with flowers On Chaitra Navratri in rajrappa
फूलों से सजा मां का दरबार (ETV BHARAT)

रामगढ़: आज चैत्र नवरात्र का चौथा दिन है. इस अवसर पर जिले के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया. खूबसूरत लाइटिंग पूरे मंदिर प्रक्षेत्र में की गई है, जिससे मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. जो भी भक्त आ रहे हैं, वह फूलों की सजावट को देख मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.

मंदिर में फूलों की भव्य सजावट

चैत्र नवरात्र शरू होने से पहले कोलकाता से आए 25 कारीगरों की टीम ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर को फूलों की सजावट से भव्य रूप दिया. कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु और अन्य स्थान के फूलों से पूरे मंदिर प्रक्षेत्र को सजाया गया है. फूलों की ऐसी सजावट मां भगवती के दरबार को भव्यता प्रदान कर रहा है. रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर सजने के बाद पूरा क्षेत्र खुशबू से महक उठा है.

मंदिर की सजावट को लेकर जानकारी देते कारीगर (ETV BHARAT)

कोलकाता के कारीगरों ने सजाया पूरा मंदिर

कोलकाता से आए कारीगर उत्तम ने बताया कि वह पिछले 8-10 सालों से लगातार माता के मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से पूरी टीम के साथ आते हैं. इस बार 25 कारीगरों की टीम के साथ मंदिर को सजाने के लिए आए हुए हैं. पिछले 15 दिनों से मंदिर को सजाने की तैयारी चल रही है और आज देर रात तक मंदिर परिसर को पूरी तरह सजा दिया गया. आर्टिफिशियल फूल के साथ-साथ कोलकाता, बेंगलुरु और दिल्ली से भी मंगाए गए फूलों से सजावट की गई और पूरे मंदिर को भव्य तरीके से सजा दिया गया है.

Maa Chhinnamastika temple decorated with flowers On Chaitra Navratri in rajrappa
मां छिन्नमस्तिका का दरबार (ETV BHARAT)

बिहार के वैशाली जिले से आए भक्त ने कहा कि माता का श्रृंगार और भव्य फूलों की सजावट देखकर वह काफी अभिभूत है. माता का आशीर्वाद तो यहां आने से मिलता ही है लेकिन यह सजावट और यहां की भव्यता देखने को काफी कम मिलती है. पूरे मंदिर को जिस तरह फूलों से सजाया गया है, वह काफी आकर्षक लग रहा है.

Maa Chhinnamastika temple decorated with flowers On Chaitra Navratri in rajrappa
फूलों से बनाया गया शिवलिंग का आकार (ETV BHARAT)

वहीं, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पोपेश पंडा ने बताया कि हर वर्ष चैत्र नवरात्र में फूलों से मंदिर को भव्य बनाया जाता है. मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के साथ-साथ मंदिर परिसर में की गई फूल और लाइट की सजावट लोगों को और भी आनंदित कर रही है. मां छिन्नमस्तिका का यह मंदिर जागृत सिद्धपीठ है, जो भी भक्त माता के इस मंदिर में आते हैं माता का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.

Maa Chhinnamastika temple decorated with flowers On Chaitra Navratri in rajrappa
फूलों से सजा मां का दरबार (ETV BHARAT)
Last Updated : April 2, 2025 at 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.