ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव 2024: मझवां और कटेहरी सीट पर अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारेगी निषाद पार्टी - UP By election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 6:37 PM IST

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने आसन्न विधानासभा उपचुनाव (UP By election 2024) में दो सीटों मझवां और कटेहरी में अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कही है. हालांकि बीजेपी के सहारे सत्ता में होने के चलते खुद का प्रत्याशी उतारने का दावा नहीं किया है.

कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद
कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Photo Credit: ETV Bharat)
मीडिया को जानकारी देते कैबिनेट मंत्री संजय निषाद. (Video Credit : ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर अपने सिंबल पर लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने प्रत्याशी के बीजेपी का होना पर भी सहमति जताई है. संजय निषाद का दावा है कि इस बार उपचुनाव की सभी 10 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी. साथ ही हम उपचुनाव के साथ ही 2027 के चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बुधवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.

संजय निषाद ने मीडिया से कहा कि हम मझवां और कटेहरी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने के पक्ष में हैं. बाकी जो फैसला भारतीय जनता पार्टी का होगा उससे इनकार नहीं है. हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. आरक्षण कोटे में कोटा दिए जाने पर हो रही राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. जो पार्टियां सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऐतराज जता रही हैं वह पार्टियां निर्बलों के उत्थान के बारे में नहीं सोच रही हैं. जब कमजोर लोगों को आरक्षण नहीं मिलेगा. धनाढ्य लोग ही आरक्षण लेते रहेंगे तो फिर भला निर्बल सबल कैसे हो पाएंगे. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ अडिग हैं.


उन्होंने कहा कि 16 अगस्त 2016 को हमारी पार्टी को मान्यता मिली थी. इसलिए हर साल इसी तारीख पर हम अपना स्थापना दिवस मनाते हैं. हर साल गोरखपुर में स्थापना दिवस मनाया जाता था, लेकिन इस बार पार्टी अपना स्थापना दिवस लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाएगी. अभी हमारी कार्यकारिणी भंग है. उसी दिन नई कार्यकारिणी घोषित करने का भी निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मुलायम सिंह ने कांग्रेस को खत्म करने का उठाया था बीड़ा, आज सपा हो रही कांग्रेस का शिकार: मंत्री संजय निषाद - UP Politics

यह भी पढ़ें : राजभर के बाद अब डिप्टी CM केशव मौर्य से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद; संगठन Vs सरकार की खींचतान के बीच चर्चा में मुलाकात - Keshav Prasad Maurya

मीडिया को जानकारी देते कैबिनेट मंत्री संजय निषाद. (Video Credit : ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर अपने सिंबल पर लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने प्रत्याशी के बीजेपी का होना पर भी सहमति जताई है. संजय निषाद का दावा है कि इस बार उपचुनाव की सभी 10 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी. साथ ही हम उपचुनाव के साथ ही 2027 के चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बुधवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.

संजय निषाद ने मीडिया से कहा कि हम मझवां और कटेहरी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने के पक्ष में हैं. बाकी जो फैसला भारतीय जनता पार्टी का होगा उससे इनकार नहीं है. हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. आरक्षण कोटे में कोटा दिए जाने पर हो रही राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. जो पार्टियां सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऐतराज जता रही हैं वह पार्टियां निर्बलों के उत्थान के बारे में नहीं सोच रही हैं. जब कमजोर लोगों को आरक्षण नहीं मिलेगा. धनाढ्य लोग ही आरक्षण लेते रहेंगे तो फिर भला निर्बल सबल कैसे हो पाएंगे. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ अडिग हैं.


उन्होंने कहा कि 16 अगस्त 2016 को हमारी पार्टी को मान्यता मिली थी. इसलिए हर साल इसी तारीख पर हम अपना स्थापना दिवस मनाते हैं. हर साल गोरखपुर में स्थापना दिवस मनाया जाता था, लेकिन इस बार पार्टी अपना स्थापना दिवस लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाएगी. अभी हमारी कार्यकारिणी भंग है. उसी दिन नई कार्यकारिणी घोषित करने का भी निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मुलायम सिंह ने कांग्रेस को खत्म करने का उठाया था बीड़ा, आज सपा हो रही कांग्रेस का शिकार: मंत्री संजय निषाद - UP Politics

यह भी पढ़ें : राजभर के बाद अब डिप्टी CM केशव मौर्य से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद; संगठन Vs सरकार की खींचतान के बीच चर्चा में मुलाकात - Keshav Prasad Maurya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.