लखनऊः कैसरबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत 73 वर्षीय पीजी संचालक ने छात्रा को हॉस्टल में अकेले पाकर रेप की कोशिश की. छात्रा ने विरोध किया. छात्रा के चिल्लाने पर आरोपी भाग निकला. छात्रा ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस मुक़दमा दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, कैसरबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले निर्मल जगदयानी अपने घर में ही गर्ल्स पीजी चलाते हैं, जिसमें नौ छात्राएं रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती हैं. मंगलवार को पीजी में रहने वाली एक छात्रा की तबीयत खराब थी, जिसके कारण उसकी रूम पार्टनर को बाहर जाना पड़ा. रूम पार्टनर ने पीजी संचालक निर्मल को छात्रा की देखभाल करने के लिए कहा. निर्मल ने खुद रुकने की बात कहकर रूम पार्टनर को भेज दिया.
पीड़िता का आरोप है कि कुछ देर बाद निर्मल छात्रा के कमरे में पहुंचा और गलत तरीके से छूने लगा. छात्रा ने असहज महसूस कर विरोध किया और थोड़ा दूर हट गई. इस पर आरोप है कि निर्मल उसके करीब जाकर अश्लील हरकतें करने लगा. छात्रा ने फिर से विरोध किया और जब आरोपी हावी होने लगा, तो वह जोर से चिल्लाई. छात्रा की चीख सुनकर आरोपी मौके से भाग निकला.
छात्रा ने तत्काल अपने भाई को घटना की जानकारी दी. इसके बाद छात्रा की शिकायत पर कैसरबाग पुलिस थाने में निर्मल जगदयानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कैसरबाग इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेः हनीमून मनाने सिक्किम गया प्रतापगढ़ का नवविवाहित जोड़ा लापता, एक महीने पहले हुई थी शादी
ये भी पढ़ेःयूपी का परमानेंट DGP कैसे चुन सकती योगी सरकार?, राजीव कृष्ण के पास क्या मौका है?, जानिए