ETV Bharat / state

परिवहन विभाग का एक्शन ; ज्यादा चालान वाले वाहन स्वामियों को मोबाइल पर भेजे मैसेज, जानें आगे क्या होगा

अब तक 29 हजार से अधिक मैसेज भेजे गए. जनवरी से मई तक कुल 4 लाख 48 हजार 633 चालान पोर्टल पर दर्ज हैं.

चालान पर परिवहन विभाग का एक्शन.
चालान पर परिवहन विभाग का एक्शन. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : July 4, 2025 at 7:34 AM IST

2 Min Read
Choose ETV Bharat

लखनऊ : जिन वाहनों का एक से ज्यादा बार चालान हो गया है, उन्हें भुगतान के लिए परिवहन विभाग मोबाइल पर मैसेज भेज रहा है. अब तक 29 हजार से अधिक मैसेज भेजे जा चुके हैं. इस मैसेज के माध्यम से वॉट्सएप पर चैटबॉट की मदद से इन चालान का भुगतान किया जा सकता है. परिवहन विभाग ने एक डाटा जारी कर जानकारी दी है कि इस साल जनवरी से लेकर मई तक कुल 4 लाख 48 हजार 633 चालान पोर्टल पर दर्ज किए गए हैं. इन चालान की राशि 2 अरब 48 करोड़ 95 लाख 56 हजार 530 रुपये है.






परिवहन विभाग के अनुसार अभी कुल चालान की राशि में से 1 अरब 7 करोड़ 3 लाख 70 हजार 828 रुपये ई-चालान के रूप में जमा किए जा चुके हैं. वहीं अब भी 1 अरब 41 करोड़ 91 लाख 85 हजार 702 रुपये लंबित हैं. इनकी वसूली की प्रक्रिया शुरू है. सबसे ज्यादा चालान टू-व्हीलर और 4-व्हीलर वाहनों पर किए गए हैं. जिन मोबाइल नंबरों पर एक से ज्यादा चालान जारी हुए हैं, उन पर वॉट्सएप चैटबॉट के माध्यम से ई-चालान भुगतान का रिमाइंडर मैसेज भेजा गया है.


उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने बताया कि व्हाट्सएप चैटबॉट के जरिए ई-चालान भुगतान का रिमाइंडर भेजना एक प्रयोग है. इसका मकसद चालान की जानकारी और भुगतान प्रक्रिया को सहज बनाना है. इसको भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मॉर्थ) के लिए भेजा गया है. एपीआई इंटीग्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह ऑटोमेटिक काम करने लगेगी. इसके बाद सभी वाहन स्वामियों को चालान संबंधी जानकारी मिलती रहेगी.