धौलपुर: नादनपुर थाना क्षेत्र के तिलउआ गांव के जंगलों में मंगलवार शाम को युवक एवं युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों डेड बॉडी की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है.
थाना प्रभारी घनश्याम ने बताया युवक एवं युवती के परिजनों ने जान देने की तहरीर दी है. पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. दरअस, तिलउआ गांव के जंगलों में करीब 22 साल के युवक एवं 19 साल की युवती की लाश मिली थी. स्थानीय ग्रामीणों ने जब दोनों डेड बॉडी को देखा तो हड़कंप मच गया.
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई. मामले की सूचना पाकर बसेड़ी थाना प्रभारी घनश्याम मौके पर पहुंचे और पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. पुलिस ने घटना से साक्ष्य एकत्रित कर दोनों डेड बॉडी कब्जे में लेकर बसेड़ी सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया. घटना से युवक एवं युवती के परिजनों में मातम छा गया है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दी है.
प्रेम-प्रसंग का मामला : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. युवक एवं युवती अलग-अलग पड़ोसी गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने एक साथ जान दी है. युवक एवं युवती के परिजनों ने किसी भी प्रकार के आरोप नहीं लगाए हैं. सिर्फ पुलिस को जान देने की तहरीर दी है.