कुरुक्षेत्र: सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा आज कुरुक्षेत्र पहुंचे. इस दौरान मंत्री अरविंद शर्मा ने कुरुक्षेत्र के नागरिकों को 30 मई को रोहतक पहरावर में होने वाली राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती के लिए निमंत्रण दिया. दरअसल, इस बार 30 मई को राज्य स्तरीय परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन रोहतक में किया जाएगा. इसे लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है.
रोहतक में होगा भव्य परशुराम जयंती का आयोजन: कुरुक्षेत्र में मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा, "प्रदेश के इतिहास का सबसे भव्य और विशाल भगवान परशुराम जन्मोत्सव रोहतक के पहरावर में होगा. इस जन्मोत्सव में 30 मई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश के हर जिले के आम नागरिकों के साथ-साथ ब्राह्मण समुदाय के लोगों में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. इस राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे."
30 मई को सुबह 10 बजे होगा आयोजन: मंत्री अरविंद शर्मा ने आगे कहा, "प्रदेश में साल 2014 के बाद संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत संत महापुरषों की जयंती को सरकार के स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल की सोच को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार संतों और महापुरुषों की जयंती को सरकार के स्तर पर मनाया जा रहा है. अब प्रदेश सरकार की तरफ से गौड ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी संस्थाओं के कैम्पस पहरावर में राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है. यह जन्मोत्सव 30 मई को सुबह 10 बजे रोहतक के पहरावर में मनाया जाएगा."
लोगों में दिखा उत्साह: इस राज्यस्तरीय समारोह में विप्र समाज और सर्व समाज की अहम भूमिका के चलते यह आयोजन भव्य और ऐतिहासिक होगा. इस जन्मोत्सव को लेकर प्रदेश के हर कोने में 36 बिरादरी के लोगों में उमंग और जोश को देखा जा सकता है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाजों की छोटी और बड़ी संस्थाएं खुलकर अपना सहयोग कर रही है. अहम पहलु यह है कि सर्व समाज की अनुमति और सहमति से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने उनकों आयोजन करने का दायित्व सौंपा है. इस दायित्व को पूरा करने के लिए हरियाणा के कोने-कोने में जाकर लोगों को निमंत्रण देने का काम कर रहे है.
बता दें कि इस जन्मोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, मंत्रीमंडल सहयोगी गौरव गौतम, केन्द्र सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, पालिकाओं और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का फैसला: सामाजिक-आर्थिक बोनस अंक असंवैधानिक, हरियाणा में 10,000 सरकारी नौकरियों पर संकट