ETV Bharat / state

मुरैना में रथ पर सवार होकर निकले भगवान महावीर, शोभायात्रा में स्कूली बच्चों ने बांधा समां - LORD MAHAVIR PROCESSION

मुरैना में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के आखिरी दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

Lord Mahavir procession
भगवान महावीर की शोभायात्रा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 8:34 PM IST

2 Min Read

मुरैना: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव मनाया गया. अंतिम दिन गुरुवार को विशाल एवं भव्य रथयात्रा चल समारोह निकाला गया.

भगवान महावीर स्वामी को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया. सौधर्म इंद्र भगवान महावीर स्वामी को लेकर रथ पर विराजमान हुए. अन्य चार इंद्र श्री जिनेंद्र प्रभु पर चवर ढ़ुरा रहे थे.

Lord Mahavir procession
धूमधाम से निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा (ETV Bharat)

संस्कृत स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से बांधा समां

Lord Mahavir procession
बच्चों ने अपने ढोल नगाड़े स्वयं बजाए और कार्यक्रम में समां बांध दिया (ETV Bharat)

शोभायात्रा में संस्कृत स्कूल के बच्चों ने अपने ढोल नगाड़े स्वयं बजाए और कार्यक्रम में समां बांध दिया. महावीर स्वामी की शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. महावीर जयंती के अवसर पर आज शहर में जैन समाज द्वारा विशाल एवं भव्य रथयात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में पंचरंगी ध्वजा लेकर युवा साथी घोड़ों पर सवार होकर आगे आगे चल रहे थे. दो बैंड, ढोल, नगाड़ों के साथ पांच घोड़ा बग्घियों में पात्र स्वरूप श्रेष्ठिगण विराजमान थे.

Lord Mahavir procession
धूमधाम से निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा (ETV Bharat)
Lord Mahavir procession
धूमधाम से निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा (ETV Bharat)
Lord Mahavir procession
धूमधाम से निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा (ETV Bharat)

जैन सिद्धांतों पर चित्रित झांकियां शोभायान हो रहीं थीं. युवा वर्ग जैन भजनों पर भक्तिमय नृत्य कर रहे थे. भव्य रथ यात्रा बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजी गंज, राम जानकी मंदिर, सुबात रोड, पुल तिराहा, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड, शंकर बाजार, झंडा चौक, सराफा बाजार, लोहिया बाजार भ्रमण करती हुई बड़ा जैन मंदिर पहुंची. बड़े जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर जलाभिषेक किया गया. स्वर्ण कलशों द्वारा जैसे ही जल धारा प्रभु के मस्तक पर आई, वैसे ही सम्पूर्ण जन समुदाय महावीर स्वामी की जय जयकार करने लगा.

अग्रवाल महासभा सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने किया भव्य स्वागत

अग्रसेन पार्क में अग्रवाल महासभा के नेतृत्व में अग्र बंधुओं ने भगवान महावीर की आरती कर, सभी का शीतल पेय, ठंडाई आदि के द्वारा स्वागत सम्मान किया. चंद्र प्रभु जिनालय, जीवाजी गंज, लोहिया बाजार, बड़ा जैन मंदिर पर भी साधर्मी बंधुओं ने शोभायात्रा में चल रहे बंधुओं की अगवानी की. इसके अलावा शहर में अलग- अलग स्थानों पर सामाजिक संगठनों के लोगों ने चल समारोह का भव्य स्वागत किया.

मुरैना: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव मनाया गया. अंतिम दिन गुरुवार को विशाल एवं भव्य रथयात्रा चल समारोह निकाला गया.

भगवान महावीर स्वामी को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया. सौधर्म इंद्र भगवान महावीर स्वामी को लेकर रथ पर विराजमान हुए. अन्य चार इंद्र श्री जिनेंद्र प्रभु पर चवर ढ़ुरा रहे थे.

Lord Mahavir procession
धूमधाम से निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा (ETV Bharat)

संस्कृत स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से बांधा समां

Lord Mahavir procession
बच्चों ने अपने ढोल नगाड़े स्वयं बजाए और कार्यक्रम में समां बांध दिया (ETV Bharat)

शोभायात्रा में संस्कृत स्कूल के बच्चों ने अपने ढोल नगाड़े स्वयं बजाए और कार्यक्रम में समां बांध दिया. महावीर स्वामी की शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. महावीर जयंती के अवसर पर आज शहर में जैन समाज द्वारा विशाल एवं भव्य रथयात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में पंचरंगी ध्वजा लेकर युवा साथी घोड़ों पर सवार होकर आगे आगे चल रहे थे. दो बैंड, ढोल, नगाड़ों के साथ पांच घोड़ा बग्घियों में पात्र स्वरूप श्रेष्ठिगण विराजमान थे.

Lord Mahavir procession
धूमधाम से निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा (ETV Bharat)
Lord Mahavir procession
धूमधाम से निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा (ETV Bharat)
Lord Mahavir procession
धूमधाम से निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा (ETV Bharat)

जैन सिद्धांतों पर चित्रित झांकियां शोभायान हो रहीं थीं. युवा वर्ग जैन भजनों पर भक्तिमय नृत्य कर रहे थे. भव्य रथ यात्रा बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजी गंज, राम जानकी मंदिर, सुबात रोड, पुल तिराहा, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड, शंकर बाजार, झंडा चौक, सराफा बाजार, लोहिया बाजार भ्रमण करती हुई बड़ा जैन मंदिर पहुंची. बड़े जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर जलाभिषेक किया गया. स्वर्ण कलशों द्वारा जैसे ही जल धारा प्रभु के मस्तक पर आई, वैसे ही सम्पूर्ण जन समुदाय महावीर स्वामी की जय जयकार करने लगा.

अग्रवाल महासभा सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने किया भव्य स्वागत

अग्रसेन पार्क में अग्रवाल महासभा के नेतृत्व में अग्र बंधुओं ने भगवान महावीर की आरती कर, सभी का शीतल पेय, ठंडाई आदि के द्वारा स्वागत सम्मान किया. चंद्र प्रभु जिनालय, जीवाजी गंज, लोहिया बाजार, बड़ा जैन मंदिर पर भी साधर्मी बंधुओं ने शोभायात्रा में चल रहे बंधुओं की अगवानी की. इसके अलावा शहर में अलग- अलग स्थानों पर सामाजिक संगठनों के लोगों ने चल समारोह का भव्य स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.