मुरैना: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव मनाया गया. अंतिम दिन गुरुवार को विशाल एवं भव्य रथयात्रा चल समारोह निकाला गया.
भगवान महावीर स्वामी को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया. सौधर्म इंद्र भगवान महावीर स्वामी को लेकर रथ पर विराजमान हुए. अन्य चार इंद्र श्री जिनेंद्र प्रभु पर चवर ढ़ुरा रहे थे.

संस्कृत स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से बांधा समां

शोभायात्रा में संस्कृत स्कूल के बच्चों ने अपने ढोल नगाड़े स्वयं बजाए और कार्यक्रम में समां बांध दिया. महावीर स्वामी की शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. महावीर जयंती के अवसर पर आज शहर में जैन समाज द्वारा विशाल एवं भव्य रथयात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में पंचरंगी ध्वजा लेकर युवा साथी घोड़ों पर सवार होकर आगे आगे चल रहे थे. दो बैंड, ढोल, नगाड़ों के साथ पांच घोड़ा बग्घियों में पात्र स्वरूप श्रेष्ठिगण विराजमान थे.



- विदिशा में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक की धूम, सवा किलो चांदी का चढ़ा छत्र
- 1100 किलो का एक लड्डू, यहां भगवान महावीर को लगाया जाता है विशालकाय लड्डू का महाभोग
जैन सिद्धांतों पर चित्रित झांकियां शोभायान हो रहीं थीं. युवा वर्ग जैन भजनों पर भक्तिमय नृत्य कर रहे थे. भव्य रथ यात्रा बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजी गंज, राम जानकी मंदिर, सुबात रोड, पुल तिराहा, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड, शंकर बाजार, झंडा चौक, सराफा बाजार, लोहिया बाजार भ्रमण करती हुई बड़ा जैन मंदिर पहुंची. बड़े जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर जलाभिषेक किया गया. स्वर्ण कलशों द्वारा जैसे ही जल धारा प्रभु के मस्तक पर आई, वैसे ही सम्पूर्ण जन समुदाय महावीर स्वामी की जय जयकार करने लगा.
अग्रवाल महासभा सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने किया भव्य स्वागत
अग्रसेन पार्क में अग्रवाल महासभा के नेतृत्व में अग्र बंधुओं ने भगवान महावीर की आरती कर, सभी का शीतल पेय, ठंडाई आदि के द्वारा स्वागत सम्मान किया. चंद्र प्रभु जिनालय, जीवाजी गंज, लोहिया बाजार, बड़ा जैन मंदिर पर भी साधर्मी बंधुओं ने शोभायात्रा में चल रहे बंधुओं की अगवानी की. इसके अलावा शहर में अलग- अलग स्थानों पर सामाजिक संगठनों के लोगों ने चल समारोह का भव्य स्वागत किया.