ETV Bharat / state

श्रीमहावीरजी के प्रसिद्ध मेले का भव्य शुभारंभ, देशभर से लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल - SHRI MAHAVIRJI FAIR

करौली में भगवान महावीर मेले का शुभारंभ झंडारोहण के साथ हुआ. प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं.

भगवान महावीर मेले का शुभारंभ
भगवान महावीर मेले का शुभारंभ (ETV Bharat Karauli)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 7, 2025 at 1:38 PM IST

2 Min Read

करौली: जिले स्थित प्रसिद्ध आस्थाधाम श्रीमहावीरजी में सोमवार से भगवान महावीर के लक्खी मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया है. मंदिर के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने ध्वजारोहण कर मेले की शुरुआत की.

नेमी कुमार पाटनी ने जानकारी दी कि यह मेला 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. मेले के दौरान रथ यात्रा, प्रवचन, भजन संध्या और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य पंडाल की व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालु धार्मिक भावनाओं में सराबोर हो सकेंगे.

श्रीमहावीरजी के मेले का शुभारंभ (ETV Bharat Karauli)

इसे भी पढ़ें- करौली: कैलादेवी के लक्खी मेले का आगाज, सड़कों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद: श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. पूरे कस्बे को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेले की निगरानी के लिए 315 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, 50 पुलिस जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है.

रोडवेज प्रशासन ने भी मेले को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई असुविधा न हो. ठहरने के लिए कस्बे की धर्मशालाओं और होटलों में विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय स्वयं मेले की निगरानी रखे हुए हैं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस भव्य आयोजन से पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का वातावरण बना हुआ है.

करौली: जिले स्थित प्रसिद्ध आस्थाधाम श्रीमहावीरजी में सोमवार से भगवान महावीर के लक्खी मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया है. मंदिर के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने ध्वजारोहण कर मेले की शुरुआत की.

नेमी कुमार पाटनी ने जानकारी दी कि यह मेला 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. मेले के दौरान रथ यात्रा, प्रवचन, भजन संध्या और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य पंडाल की व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालु धार्मिक भावनाओं में सराबोर हो सकेंगे.

श्रीमहावीरजी के मेले का शुभारंभ (ETV Bharat Karauli)

इसे भी पढ़ें- करौली: कैलादेवी के लक्खी मेले का आगाज, सड़कों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद: श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. पूरे कस्बे को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेले की निगरानी के लिए 315 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, 50 पुलिस जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है.

रोडवेज प्रशासन ने भी मेले को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई असुविधा न हो. ठहरने के लिए कस्बे की धर्मशालाओं और होटलों में विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय स्वयं मेले की निगरानी रखे हुए हैं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस भव्य आयोजन से पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का वातावरण बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.