जयपुर : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का सोमवार को होने वाला अलवर दौरा किन्हीं कारणों से स्थगित हो गया है. राहुल गांधी अब रणथंभौर से सीधे दिल्ली जाएंगे. राहुल गांधी सुबह 11 बजे रणथंभौर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद दिल्ली चले जाएंगे. हालांकि, पहले राहुल गांधी का अलवर दौरा प्रस्तावित था, जिसमें राहुल अपना घर शालीमार स्थित राम मंदिर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ पूजा अर्चना करने वाले थे. रविवार रात तक उनका दौरा तय बताया गया था, लेकिन अचानक उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि किन्हीं कारणों से दौरा स्थगित हुआ है, राहुल गांधी जल्द ही अलवर आएंगे और मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.
जूली अपमान को भुनाएगी कांग्रेस : दरअसल, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ अलवर के अपना घर शालीमार स्थित मंदिर में हुए अपमान को देशभर में दलित अस्मिता का मामला बनाते हुए भुनाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि राहुल गांधी भी जूली के साथ इसी मंदिर में पूजा अर्चना कर दलित वोटों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे थे. पार्टी नेताओं का कहना है कि देशभर में कांग्रेस इस मुद्दे को दलितों के बीच लेकर जाएगी.
इसे भी पढे़ं. जिस मंदिर में गंगाजल छिड़का, उसी मंदिर में टीकाराम जूली के साथ पूजा करेंगे राहुल गांधी
राष्ट्रीय अधिवेशन में भी इस मुद्दे की रही थी गूंज : हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर हुए पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने टीकाराम जूली के साथ हुए बर्ताव का मामला उठाया था. इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर भुनाने के संकेत दिए थे. दोनों नेताओं ने इसे शर्मनाक बताया था और भाजपा का संकीर्ण मानसिकता बताया था.
आहूजा ने कराई पार्टी की किरकिरी : वहीं, रामनवमी के दिन नेता प्रतिपक्ष के मंदिर जाने के बाद पूर्व विधायक और भाजपा नेता ज्ञान देव आहूजा की ओर से मंदिर को गंगाजल से धोने का मामला तूल पकड़ गया था. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के कई नेताओं ने इस मामले में भाजपा को घेरते हुए इससे शर्मनाक बताया था. आनन फानन में भाजपा ने भी ज्ञान देव आहूजा को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था. हालांकि, आहूजा ने किसी भी तरह से माफी मांगने से इनकार कर दिया था. माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है.