सरायकेला: आदित्यपुर में एक रिटायर्ड सिविल सर्जन को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. दो अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर रिटायर्ड सिविल सर्जन से सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए. लूट की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. यह घटना आदित्यपुर एम टाइप मेन रोड की है. जहां आदित्यपुर एम -31 निवासी रिटायर्ड सिविल सर्जन पृथ्वीराज सिंह के साथ लूटपाट हुई है. घटना के बाद पीड़ित रिटायर्ड सिविल सर्जन ने आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
इनविटेशन कार्ड के बहाने चोरों ने की लूटपाट
रिटायर्ड सिविल सर्जन ने बताया कि शाम 4:30 बजे बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनके घर आए. डोर बेल बजाने के बाद जब नौकरानी बाहर निकली तो उन्होंने कहा कि घर के सदस्य को बुलाए, उनके नाम पर एक कार्ड है. नौकरानी द्वारा कार्ड देने की बात कही गई, जिस पर व्यक्ति ने बार- बार घर के लोगों को बुलाने को कहा. जिसके बाद रिटायर्ड सिविल सर्जन जैसे ही घर के मेन गेट पर पहुंचे तभी एक व्यक्ति ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली, जिससे वे लड़खड़ा कर नीचे गिर गए. आरोपी यही नहीं रुके. उन्होंने सिविल सर्जन की अंगुली से अंगूठी भी छीन ली और फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
सिविल सर्जन ने बताया कि लूटपाट करने वाले युवक ने अच्छे कपड़े पहने हुए थे और कंधे पर बैग लटका रखा था, ताकि किसी को शक ना हो. इधर, दोनों व्यक्तियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब है कि लूटपाट के शिकार हुए डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह, जमशेदपुर के पूर्व सिविल सर्जन चाईबासा एवं सरायकेला में एसीएमओ रह चुके हैं.
घटना के बाद लोगों में दहशत
आदित्यपुर मैन रोड स्थित घर में लूटपाट की घटना से लोगों में आक्रोश है. पीड़ित रिटायर्ड सिविल सर्जन पृथ्वीराज सिंह के पड़ोसी उद्यमी, मनोज कुमार ने पूरे घटना की निंदा करते हुए इसे समाज के लिए घातक बताया है. इन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि लूटपाट में शामिल दोनों युवकों की पहचान के बाद कड़ी पुलिसिया कार्रवाई की जाए.
पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत की गई है. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगी है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा': विनोद तिर्की, थाना प्रभारी, आदित्यपुर
ये भी पढ़ें: शिकंजे में बच्चों से छिनतई करने वाला गैंग, बातों में उलझाकर लूट लेते थे चेन!
अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी, पहले छिनतई का प्रयास अबकी बार कर दी लूट!
पूर्वी सिंहभूम में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात