गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में दूसरे से संबंध के शक में लिव इन पार्टनर की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका मानेसर की एक कंपनी में नौकरी करती थी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया.
नाहरपुर से आरोपी गिरफ्तार : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंबल में लिपटे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में केस दर्ज कर जांच अपराध शाखा मानेसर को सौंपी गई. मानेसर अपराध शाखा ने आज आरोपी को नाहरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शिव शंकर शर्मा उर्फ काली चरण के रूप में हुई है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है और मजदूरी करता है.
लिव इन रिलेशनशिप में था : आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो मृतका रीता के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. रीता एक कंपनी में मजदूरी करती थी. उसे शक था कि रीता का किसी और के साथ संबंध है. ऐसे में उसने रीता की हत्या कर शव को कंबल में लपेटकर गेहूं के खेत में फेंक दिया. वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. 11 मार्च को पुलिस को एक महिला का शव खेत में पड़ा होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच शुरू की. जांच के दौरान 31 मार्च को मृतका के पिता ने शव की शिनाख्त की और शिकायत देकर केस दर्ज कराया था.

मृतका की पहले शादी हुई थी : मृतका के पिता की मानें तो कि रीता की शादी 11 साल पहले हुई थी. करीब पांच साल पहले रीता अपने पति के साथ नाहरपुर में आकर रहने लगी थी. दोनों में मनमुटाव हो गया जिसके बाद उसका पति रीता को नाहरपुर में छोड़कर चला गया. इसके बाद शिव शंकर उर्फ कालीचरण नामक व्यक्ति के साथ रीता रिलेशनशिप में रहने लगी. 23 मार्च को उसकी अपनी बेटी से बात हुई थी. उसके बाद कोई बात न हो पाने के कारण वो रीता से मिलने के लिए नाहरपुर आया था जहां उसकी मौत होने के बारे में पता लगा. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम की दीवानी बीवी ने यूट्यूबर प्रेमी के लिए पति का कर डाला मर्डर, लाश लेकर भिवानी की सड़क पर घूमी
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में 50 साल पुरानी मस्जिद गिराई गई, अवैध कब्जे पर नगर निगम का एक्शन
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न, वेंटिलेटर में रहने के दौरान स्टाफ की घिनौनी करतूत