ETV Bharat / state

Haryana Live: फरीदाबाद में चार बच्चों के साथ पिता ने किया सुसाइड, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, सेवानिवृत जेल वार्डन के खाते से उड़ाए 7.32 लाख - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana Live 10 June 2025
Haryana Live 10 June 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 10, 2025 at 10:05 AM IST

Updated : June 10, 2025 at 5:31 PM IST

1 Min Read

हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. इसमें राजनीति, क्राइम, किसानों के आंदोलन और रुटीन अपडेट्स शामिल होंगे. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

5:30 PM, 10 Jun 2025 (IST)

सेवानिवृत जेल वार्डन के खाते से उड़ाए 7.32 लाख

जींद: साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त जेल वार्डन को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर सात लाख 32 हजार 429 रुपये की चूना लगा दिया. मंगलवार को साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

5:30 PM, 10 Jun 2025 (IST)

आईटीआई में दाखिले के लिए मारामारी, प्रदेशभर में कुल 15817 आवेदन

जींद: महाविद्यालयों में यूजी कोर्स के साथ ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में भी दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है. कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इच्छुक विद्यार्थी दाखिले के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. अब तक दाखिला आवेदन के मामले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद छठे स्थान पर है. यहां अब तक कुल 1217 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है. जबकि कैथल आईटीआई के लिए चार बजे तक 1599 छात्र आवेदन कर चुके हैं. प्रदेशभर में कुल 15817 छात्रों ने आवेदन किया है। इस बार इलेक्ट्रिशियन ट्रेड छात्रों की पहली पसंद बनी हुई. इस ट्रेड में प्रदेशभर में कुल 9084 छात्रों ने अब तक आवेदन किया है. दाखिले को लेकर जिले में जींद शहर की राजकीय आईटीआई हमेशा की तरह विद्यार्थियों की पहली पसंद बनी हुई है. ऐसे में आईटीआई में दाखिले को लेकर मारामारी रहेगी.

4:35 PM, 10 Jun 2025 (IST)

फरीदाबाद में चार बच्चों के साथ पिता ने किया सुसाइड

फरीदाबाद में पिता ने 4 बच्चों के साथ सुसाइड किया. पांचों का शव बल्लभगढ़ रेलवे ट्रैक पर मिले. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

4:35 PM, 10 Jun 2025 (IST)

युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पहुंचे रोहतक

रोहतक: युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास मंगलवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने बतौर पर्यवेक्षक यहां कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली. इस बैठक में संगठनात्मक चुनाव के बारे में चर्चा की गई. दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली थी. उस बैठक में संगठनात्मक चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई थी. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने 30 जून तक संगठनात्मक चुनाव कराए जाने की बात कही थी.इसी के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. संगठन सृजन अभियान के तहत उन्होंने रोहतक आकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की राय ली. इसके बाद वे पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

4:35 PM, 10 Jun 2025 (IST)

नूंह में अवैध हथियार मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नूंह: जिले के तावडू सीआईए पुलिस ने छारोडा गांव के शकील को गिरफ्तार किया. शकील पर गत 20 मई को अवैध हथियार मामले के तहत तावडू सदर थाना में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

4:35 PM, 10 Jun 2025 (IST)

नूंह पुलिस ने 6 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

नूंह: जिला पुलिस की एक टीम ने करीब 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जानू उर्फ जान मोहम्मद निवासी गुरनावट थाना सदर तावडू जिला नूंह के रूप में हुई है. आरोपी को साल 2019 को डॉ रेनू सोलखे की कोर्ट ने फरार घोषित किया था. इस संदर्भ में नूंह शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था.

2:52 PM, 10 Jun 2025 (IST)

चंडीगढ़ में सैनिक बोर्ड की बैठक

चंडीगढ़: जिला सैनिक बोर्ड (जेडएसबी), चंडीगढ़ की एक बैठक आज डिप्टी कमिश्नर-कम-प्रेसिडेंट निशांत कुमार यादव, जिला सैनिक बोर्ड (जेडएसबी), चंडीगढ़ की अध्यक्षता में बुलाई गई. बैठक में ब्रिगेडियर बीएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त), उपाध्यक्ष जेडएसबी; स्टेशन मुख्यालय चंडीगढ़ के प्रतिनिधि लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल आरके सिंह (सेवानिवृत्त); श्री केके शारदा (सामाजिक कार्यकर्ता); और कर्नल एचएस घुमन (सेवानिवृत्त), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भाग लिया.

10:02 AM, 10 Jun 2025 (IST)

जींद में शराब के ठेके पर फायरिंग

जींद: बीबीपुर गांव में बीती रात पार्टनर को छोड़ने गए शराब ठेकेदार पर गाड़ी सवार लोगों ने फायारिंग कर दी. जिसमें दो गोलियां शराब ठेकेदार की टांग में जा लगी. घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए. जानलेवा हमले के आरोप शराब ठेके के अन्य पार्टनरों पर लगे हैं. सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10:00 AM, 10 Jun 2025 (IST)

डिलीवरी बॉय से मारपीट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस थाना पल्ला में सत्यम दूबे वासी सूर्या विहार पार्ट 2 सेहतपुर ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह मानवी प्लेस नया पुल पर डिलीवरी लेकर गया हुआ था. वहां पर उसका एक साथी विक्रांत भी खड़ा हुआ मिला. कुछ देर बाद वहां कुछ लड़के आये और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. फिर आरोपी शिकायतकर्ता को गननुमा हथियार दिखाकर बाइक पर बैठाकर दून भारती स्कूल के पास सुनसान जगह पर ले गये और वहां पर फिर से उसके साथ मारपीट की तथा उससे 6200/- रू छीन लिए. जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

9:58 AM, 10 Jun 2025 (IST)

करनाल में 11 साल की बच्ची की मौत, थार ने मारी टक्कर

करनाल के नूर महल चौक पर सड़क हादसे में 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बच्ची को टक्कर मार दी. बच्ची अपने भाई के साथ समान लेकर घर लौट रही थी. बच्ची को गंभीर चोटें आई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया.

9:56 AM, 10 Jun 2025 (IST)

सुनीता दुग्गल का राहुल गांधी पर निशाना

सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. सुनीता ने कहा कि राहुल गांधी बेवजह ही इलेक्शन कमिशन पर सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी को हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना से भी रिपोर्ट मांगनी चाहिए. जिस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. वहां भी इलेक्शन कमीशन से राहुल गांधी को रिपोर्ट लेनी चाहिए. कांग्रेस धरातल पर अपना जनाधार खो चुकी है. कांग्रेसी बेवजह बातें करके जनता को गुमराह करते हैं. सुनीता दुग्गल ने कहा कि राहुल गांधी बौखला गए हैं.

9:50 AM, 10 Jun 2025 (IST)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मिड्डा मौजूद रहे. इस दौरान विधायक, विधानसभा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. इसमें राजनीति, क्राइम, किसानों के आंदोलन और रुटीन अपडेट्स शामिल होंगे. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

5:30 PM, 10 Jun 2025 (IST)

सेवानिवृत जेल वार्डन के खाते से उड़ाए 7.32 लाख

जींद: साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त जेल वार्डन को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर सात लाख 32 हजार 429 रुपये की चूना लगा दिया. मंगलवार को साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

5:30 PM, 10 Jun 2025 (IST)

आईटीआई में दाखिले के लिए मारामारी, प्रदेशभर में कुल 15817 आवेदन

जींद: महाविद्यालयों में यूजी कोर्स के साथ ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में भी दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है. कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इच्छुक विद्यार्थी दाखिले के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. अब तक दाखिला आवेदन के मामले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद छठे स्थान पर है. यहां अब तक कुल 1217 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है. जबकि कैथल आईटीआई के लिए चार बजे तक 1599 छात्र आवेदन कर चुके हैं. प्रदेशभर में कुल 15817 छात्रों ने आवेदन किया है। इस बार इलेक्ट्रिशियन ट्रेड छात्रों की पहली पसंद बनी हुई. इस ट्रेड में प्रदेशभर में कुल 9084 छात्रों ने अब तक आवेदन किया है. दाखिले को लेकर जिले में जींद शहर की राजकीय आईटीआई हमेशा की तरह विद्यार्थियों की पहली पसंद बनी हुई है. ऐसे में आईटीआई में दाखिले को लेकर मारामारी रहेगी.

4:35 PM, 10 Jun 2025 (IST)

फरीदाबाद में चार बच्चों के साथ पिता ने किया सुसाइड

फरीदाबाद में पिता ने 4 बच्चों के साथ सुसाइड किया. पांचों का शव बल्लभगढ़ रेलवे ट्रैक पर मिले. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

4:35 PM, 10 Jun 2025 (IST)

युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पहुंचे रोहतक

रोहतक: युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास मंगलवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने बतौर पर्यवेक्षक यहां कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली. इस बैठक में संगठनात्मक चुनाव के बारे में चर्चा की गई. दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली थी. उस बैठक में संगठनात्मक चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई थी. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने 30 जून तक संगठनात्मक चुनाव कराए जाने की बात कही थी.इसी के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. संगठन सृजन अभियान के तहत उन्होंने रोहतक आकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की राय ली. इसके बाद वे पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

4:35 PM, 10 Jun 2025 (IST)

नूंह में अवैध हथियार मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नूंह: जिले के तावडू सीआईए पुलिस ने छारोडा गांव के शकील को गिरफ्तार किया. शकील पर गत 20 मई को अवैध हथियार मामले के तहत तावडू सदर थाना में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

4:35 PM, 10 Jun 2025 (IST)

नूंह पुलिस ने 6 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

नूंह: जिला पुलिस की एक टीम ने करीब 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जानू उर्फ जान मोहम्मद निवासी गुरनावट थाना सदर तावडू जिला नूंह के रूप में हुई है. आरोपी को साल 2019 को डॉ रेनू सोलखे की कोर्ट ने फरार घोषित किया था. इस संदर्भ में नूंह शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था.

2:52 PM, 10 Jun 2025 (IST)

चंडीगढ़ में सैनिक बोर्ड की बैठक

चंडीगढ़: जिला सैनिक बोर्ड (जेडएसबी), चंडीगढ़ की एक बैठक आज डिप्टी कमिश्नर-कम-प्रेसिडेंट निशांत कुमार यादव, जिला सैनिक बोर्ड (जेडएसबी), चंडीगढ़ की अध्यक्षता में बुलाई गई. बैठक में ब्रिगेडियर बीएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त), उपाध्यक्ष जेडएसबी; स्टेशन मुख्यालय चंडीगढ़ के प्रतिनिधि लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल आरके सिंह (सेवानिवृत्त); श्री केके शारदा (सामाजिक कार्यकर्ता); और कर्नल एचएस घुमन (सेवानिवृत्त), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भाग लिया.

10:02 AM, 10 Jun 2025 (IST)

जींद में शराब के ठेके पर फायरिंग

जींद: बीबीपुर गांव में बीती रात पार्टनर को छोड़ने गए शराब ठेकेदार पर गाड़ी सवार लोगों ने फायारिंग कर दी. जिसमें दो गोलियां शराब ठेकेदार की टांग में जा लगी. घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए. जानलेवा हमले के आरोप शराब ठेके के अन्य पार्टनरों पर लगे हैं. सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10:00 AM, 10 Jun 2025 (IST)

डिलीवरी बॉय से मारपीट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस थाना पल्ला में सत्यम दूबे वासी सूर्या विहार पार्ट 2 सेहतपुर ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह मानवी प्लेस नया पुल पर डिलीवरी लेकर गया हुआ था. वहां पर उसका एक साथी विक्रांत भी खड़ा हुआ मिला. कुछ देर बाद वहां कुछ लड़के आये और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. फिर आरोपी शिकायतकर्ता को गननुमा हथियार दिखाकर बाइक पर बैठाकर दून भारती स्कूल के पास सुनसान जगह पर ले गये और वहां पर फिर से उसके साथ मारपीट की तथा उससे 6200/- रू छीन लिए. जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

9:58 AM, 10 Jun 2025 (IST)

करनाल में 11 साल की बच्ची की मौत, थार ने मारी टक्कर

करनाल के नूर महल चौक पर सड़क हादसे में 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बच्ची को टक्कर मार दी. बच्ची अपने भाई के साथ समान लेकर घर लौट रही थी. बच्ची को गंभीर चोटें आई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया.

9:56 AM, 10 Jun 2025 (IST)

सुनीता दुग्गल का राहुल गांधी पर निशाना

सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. सुनीता ने कहा कि राहुल गांधी बेवजह ही इलेक्शन कमिशन पर सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी को हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना से भी रिपोर्ट मांगनी चाहिए. जिस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. वहां भी इलेक्शन कमीशन से राहुल गांधी को रिपोर्ट लेनी चाहिए. कांग्रेस धरातल पर अपना जनाधार खो चुकी है. कांग्रेसी बेवजह बातें करके जनता को गुमराह करते हैं. सुनीता दुग्गल ने कहा कि राहुल गांधी बौखला गए हैं.

9:50 AM, 10 Jun 2025 (IST)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मिड्डा मौजूद रहे. इस दौरान विधायक, विधानसभा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : June 10, 2025 at 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.