गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में अवैध रूप से रह रहा था. पुलिस प्रवक्ता संदीप के अनुसार, यह व्यक्ति वर्ष 2019 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था. हालांकि, 2023 में उसका वीजा समाप्त हो गया, लेकिन वह इसके बाद भी भारत में रुका रहा.
Haryana Live: हरियाणा में बारिश और आंधी का अलर्ट, गुरुग्राम में चीनी नागरिक गिरफ्तार - HARYANA NEWS LIVE UPDATES


Published : May 30, 2025 at 10:28 AM IST
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. इसमें राजनीति, क्राइम, किसानों के आंदोलन और रुटीन अपडेट्स शामिल होंगे. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
गुरुग्राम में चीनी नागरिक गिरफ्तार
हरियाणा में बारिश और आंधी का अलर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे कई जिलों में बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है. आज मौसम विभाग ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक इन जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है और 40 से 60 KMPH की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की डिग्री मिली फर्जी!
रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल करने पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. डिपार्टमेंट के ही एक एसोसिएट प्रोफेसर ने इस संबंध में एसपी को शिकायत की थी. इस असिस्टेंट प्रोफेसर पर आरोप है कि उसने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग का बारहवीं कक्षा का फर्जी सर्टिफिकेट हासिल किया और यह सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए आवेदन करते समय भी साथ लगाया गया था. एसपी के आदेश पर जांच के बाद पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.
मानसून से पहले लगे ग्रीन पेवर ब्लॉक- हाई कोर्ट
पंचकूला: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के सामने बरामदा निर्माण और हाई कोर्ट परिसर स्थित कच्ची पार्किंग में ग्रीन पेवर ब्लॉक लगाने का काम मॉनसून से पहले हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए. हाई कोर्ट ने यूटी प्रशासन को यs आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंध हटने के बाद दिए हैं. सुनवाई के दौरान कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्रस्तुत किया गया, जिसमें बरामदा और पेवर ब्लॉक लगाने की अनुमति बारे स्पष्ट उल्लेख था. हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अब इन कार्यों के संबंध में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
सोनीपत में जानलेवा हमला करने के दोषी को 5 साल की कैद और 26 हजार रुपये जुर्माना
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरताज बसवाना की अदालत ने जानलेवा हमला करने के मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी करार देते हुए पांच साल कैद और 26 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है. एएसआई धर्मेंद्र 29 नवंबर, 2016 को अपनी टीम के साथ गोहाना में देवीलाल चौक पर मौजूद थे. उन्हें बाइक सवार राहगीर ने बताया था कि पुरानी सब्जी मंडी के पास गोली चली है. वह मौके पर पहुंचे तो काफी दुकानदार व अन्य लोग मौजूद थे. वहां मौजूद गन्नौर डिवाइन सिटी निवासी देवेंद्र हाल ही गन्नौर विधायक ने पुलिस को बताया था कि भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव हो रहे थे। चुनाव के दौरान देवेंद्र शर्मा नामक युवक ने उन पर गोली चलाई है। पुलिस ने मामले में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया था.
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. इसमें राजनीति, क्राइम, किसानों के आंदोलन और रुटीन अपडेट्स शामिल होंगे. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
गुरुग्राम में चीनी नागरिक गिरफ्तार
गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में अवैध रूप से रह रहा था. पुलिस प्रवक्ता संदीप के अनुसार, यह व्यक्ति वर्ष 2019 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था. हालांकि, 2023 में उसका वीजा समाप्त हो गया, लेकिन वह इसके बाद भी भारत में रुका रहा.
हरियाणा में बारिश और आंधी का अलर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे कई जिलों में बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है. आज मौसम विभाग ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक इन जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है और 40 से 60 KMPH की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की डिग्री मिली फर्जी!
रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल करने पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. डिपार्टमेंट के ही एक एसोसिएट प्रोफेसर ने इस संबंध में एसपी को शिकायत की थी. इस असिस्टेंट प्रोफेसर पर आरोप है कि उसने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग का बारहवीं कक्षा का फर्जी सर्टिफिकेट हासिल किया और यह सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए आवेदन करते समय भी साथ लगाया गया था. एसपी के आदेश पर जांच के बाद पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.
मानसून से पहले लगे ग्रीन पेवर ब्लॉक- हाई कोर्ट
पंचकूला: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के सामने बरामदा निर्माण और हाई कोर्ट परिसर स्थित कच्ची पार्किंग में ग्रीन पेवर ब्लॉक लगाने का काम मॉनसून से पहले हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए. हाई कोर्ट ने यूटी प्रशासन को यs आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंध हटने के बाद दिए हैं. सुनवाई के दौरान कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्रस्तुत किया गया, जिसमें बरामदा और पेवर ब्लॉक लगाने की अनुमति बारे स्पष्ट उल्लेख था. हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अब इन कार्यों के संबंध में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
सोनीपत में जानलेवा हमला करने के दोषी को 5 साल की कैद और 26 हजार रुपये जुर्माना
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरताज बसवाना की अदालत ने जानलेवा हमला करने के मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी करार देते हुए पांच साल कैद और 26 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है. एएसआई धर्मेंद्र 29 नवंबर, 2016 को अपनी टीम के साथ गोहाना में देवीलाल चौक पर मौजूद थे. उन्हें बाइक सवार राहगीर ने बताया था कि पुरानी सब्जी मंडी के पास गोली चली है. वह मौके पर पहुंचे तो काफी दुकानदार व अन्य लोग मौजूद थे. वहां मौजूद गन्नौर डिवाइन सिटी निवासी देवेंद्र हाल ही गन्नौर विधायक ने पुलिस को बताया था कि भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव हो रहे थे। चुनाव के दौरान देवेंद्र शर्मा नामक युवक ने उन पर गोली चलाई है। पुलिस ने मामले में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया था.