ETV Bharat / state

Haryana Live: जींद जिला जेल के दो सुरक्षाकर्मी निलंबित, ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों और अवैध अकेडमियों पर शिक्षा विभाग की छापेमारी - HARYANA LIVE 10 APRIL 2025

Haryana Live 10 April 2025
Haryana Live 10 April 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 10, 2025 at 2:15 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 8:00 PM IST

1 Min Read

हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

7:59 PM, 10 Apr 2025 (IST)

नूंह में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम ने किया धर्म कांटों का औचक निरीक्षण

नूंह: जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (सीएम फ्लाइंग) ने धर्म कांटों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया. इस अभियान में मापतोल विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे. छापेमारी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जिले के किसानों को उनके उत्पादों का सही और निष्पक्ष वजन मिले. इसके लिए जिले भर में विभिन्न धर्म कांटों की गहन जांच की गई. तावडू नगर में नई अनाज मंडी के नजदीक स्थित धर्म कांटों पर सीएम फ्लाइंग टीम ने अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया.

7:59 PM, 10 Apr 2025 (IST)

नूंह में सरिया चोर गिरफ्तार

नूंह: जिले के खोरी कला चौकी क्षेत्र में एक ट्रक चालक और उसके तीन साथियों को सरिया चोरी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है. यह घटना राजस्थान के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से सोहना की ओर जा रहे एक ट्रक से जुड़ा है. ट्रक में लोड किए गए सरिए को चालक और उसके साथियों द्वारा चोरी कर बेचने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर छापेमारी कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया. साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7:59 PM, 10 Apr 2025 (IST)

धर्मांतरण को लेकर पंजाब में बार्डर इलाकों से 15 अप्रैल से शुरू होगा अभियान

रोहतक:पंजाब में ईसाई मिशनरियों की ओर से किए जा रहे कथित धर्मांतरण को लेकर बार्डर इलाकों से 15 अप्रैल से अभियान की शुरूआत होगी. यह जानकारी अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने गुरूवार को यहां दी. वे श्री बंगला साहिब गुरूद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन सिख यूनियनिस्ट मिशन के अध्यक्ष सरदार मनोज सिंह दूहन ने किया.

6:49 PM, 10 Apr 2025 (IST)

जींद जिला जेल के दो सुरक्षाकर्मी निलंबित, ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप

जींद: जींद जिला जेल से विचाराधीन बंदी राकेश के फरार हो जाने के मामले में दो सुरक्षा कर्मचारियों को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. इनमें बैरक इंचार्ज सुभाष और चक्र हवलदार नरेंद्र शामिल हैं. साथ ही इस मामले की नियमित जांच भी शुरू हो गई है.

6:49 PM, 10 Apr 2025 (IST)

फतेहाबाद में भक्त शिरोमणि धन्ना जी की जयंती

फतेहाबाद: फतेहाबाद में भक्त शिरोमणि धन्ना जी की जयंती कार्यक्रम का न्योता देने के लिए पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने लोगों से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की.सुभाष बराला ने 14 अप्रैल को हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी खुशी जाहिर की.

6:48 PM, 10 Apr 2025 (IST)

नूंह में भीषण गर्मी से लोग परेशान

नूंह: अप्रैल की शुरुआत में ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. नूंह जिला में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. पिछले वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि इस बार गर्मी नए रिकॉर्ड बना सकती है. मेवात में अप्रैल के शुरुआत में ही गर्मी ने भीषण दस्तक दे दी है. दोपहर के समय, विशेष रूप से दोपहर 12 - 4 बजे तक, गर्मी का प्रभाव अधिक महसूस किया जा रहा है.

6:48 PM, 10 Apr 2025 (IST)

20 अप्रैल को हरियाणा सरकार मनाएगी शिरोमणि धन्ना सिंह जयंती

जींद: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समय में सभी आदर्श महापुरुषों में संतों की जयंती हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जाने की शुरुआत की थी. इसी को आगे बढ़ाते हुए 20 अप्रैल को हरियाणा सरकार शिरोमणि धन्ना सिंह की जयंती मनाएगी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

6:48 PM, 10 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में हीटवेव का अलर्ट

फरीदाबाद: हरियाणा के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के डॉक्टर योगेंद्र सरदाना ने बताया कि गर्मी का असर बढ़ने लगा है. लोगों की परेशानियां भी बढ़ेगी. अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. उल्टी दस्त तेज गर्मी से शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे चक्कर आना थकावट और लू लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

6:48 PM, 10 Apr 2025 (IST)

वर्ल्ड होम्योपैथी डे: विश्व भर में करोड़ों लोग होम्योपैथी से जुड़े

चंडीगढ़: होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुएल हैनिमैन की जयंती पर मनाए जाने वाले वर्ल्ड होम्योपैथी डे के मौके पर डॉ. एच. के. खरबंदा (पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर) ने होम्योपैथी से जुड़ी इन गलतफहमियों पर प्रकाश डाला. डॉ. एच एस खरबंदा ने बताया कि होम्योपैथी सिर्फ ‘मीठी गोलियां’ नहीं, बल्कि वैज्ञानिक शोध और अनुभवों पर आधारित एक प्रभावी चिकित्सा पद्धति है. यह धारणा गलत है कि होम्योपैथी प्लेसिबो इफेक्ट पर आधारित है या इसका असर धीमा होता है.

2:09 PM, 10 Apr 2025 (IST)

अभी नहीं बुझी बहादुरगढ़ की अवैध पीवीसी मार्केट में लगी आग

बहादुरगढ़ में अवैध पीवीसी मार्केट में देर रात लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि रात के समय फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाने के बाद ये टीम में वापस चली गई. मगर अभी भी अवैध पीवीसी मार्केट में कई जगह प्लास्टिक में आग लगी हुई है.

पढ़ें पूरी खबर- दूसरे दिन भी शांत नहीं हुई बहादुरगढ़ की अवैध पीवीसी मार्केट में लगी आग, वायु प्रदूषण से लोगों को तकलीफ - FIRE INCIDENT IN BAHADURGARH

2:07 PM, 10 Apr 2025 (IST)

गेहूं की 12 और जौ की 3 नई किस्में रिलीज

करनाल: जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच अब देश के वैज्ञानिक विपरीत परिस्थितियों में अधिक पैदावार और अधिक पोषक तत्वों वाली नई गेहूं एवं जौ की किस्मों को ईजाद करने के लिए अनुसंधान कर रहे हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- गेहूं की 12 और जौ की 3 नई किस्में रिलीज, जलवायु सहनशील और रोगरोधी हैं ये वैराइटी - WHEAT AND BARLEY NEW VARIETIES

2:05 PM, 10 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में देर रात आंधी-बारिश का कहर

हिसार: हरियाणा में बुधवार रात मौसम ने अचानक करवट ली. नारनौल और आसपास के इलाकों में तेज आंधी ने कई पेड़ों को उखाड़ दिया, वहीं कुछ गांवों में ओलावृष्टि ने लोगों को हैरान कर दिया. गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

पढ़ें पूरी खबर- हरियाणा में देर रात आंधी-बारिश का कहर: जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल - HARYANA WEATHER UPDATE

2:04 PM, 10 Apr 2025 (IST)

मौत के बाद 4 लोगों को नई जिंदगी दे गई चंडीगढ़ की ज्योति

मंडी खरार की 21 वर्षीय ज्योति ने अपनी मौत के बाद भी मानवता की अनूठी मिसाल पेश की. ज्योति ने अंगदान कर 4 लोगों को जीवनदान दिया है. 4 अप्रैल 2025 को सड़क हादसे में ज्योति घायल हो गई थी. कई अस्पतालों में भटकने के बाद 6 अप्रैल को उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया. दो दिन बाद, 8 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से उनकी सांसें थम गईं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- मौत के बाद 4 लोगों को नई जिंदगी दे गई चंडीगढ़ की ज्योति, मां बोली- मैं कन्यादान नहीं कर पाई, अंगदान करूंगी - ORGAN DONATION CHANDIGARH

2:00 PM, 10 Apr 2025 (IST)

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों और अवैध अकेडमियों पर शिक्षा विभाग की छापेमारी

भिवानी: गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों और अवैध अकेडमियों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने छापेमारी की. भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार की अगुवाई में बनी टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. भगवान महावीर जैन जयंती की छुट्टी के अवसर पर बच्चों को स्कूल में बुलाने वाले स्कूलों व निजी अकादमी खुले पाए जाने पर नोटिस भेजा. शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल व स्कूल समय में अकेडमी में अभिभावक बच्चों को ना भेजें.

1:58 PM, 10 Apr 2025 (IST)

पंचकूला में एमएमए प्रो-इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप

पंचकूला: हरियाणा के जिला पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम एमएमए प्रो-इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप के सूरमाओं के युद्ध का मैदान बनने जा रहा है. वीएफसी द्वारा 19 अप्रैल की शाम स्टेडियम में लाइव एमएमए प्रो-इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में शामिल होने वाले सभी सुरमा लड़ाके अपने अपने पंच के जोर पर इस प्रतियोगिता को अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगे. इस प्रतियोगिता में न केवल भारतीय फाइटर बल्कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के पुरुष और महिला, दोनों फाइटर बैटल ग्राउंड में अपना दम दिखाएंगे. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा मौजूद रहेंगे.

1:55 PM, 10 Apr 2025 (IST)

भिवानी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो 855 ग्राम गांजा बरामद

भिवानी: हरियाणा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत भिवानी पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की. भिवानी पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 10 किलो 855 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ऑटो और एक बाइक भी बरामद की है.

हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

7:59 PM, 10 Apr 2025 (IST)

नूंह में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम ने किया धर्म कांटों का औचक निरीक्षण

नूंह: जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (सीएम फ्लाइंग) ने धर्म कांटों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया. इस अभियान में मापतोल विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे. छापेमारी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जिले के किसानों को उनके उत्पादों का सही और निष्पक्ष वजन मिले. इसके लिए जिले भर में विभिन्न धर्म कांटों की गहन जांच की गई. तावडू नगर में नई अनाज मंडी के नजदीक स्थित धर्म कांटों पर सीएम फ्लाइंग टीम ने अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया.

7:59 PM, 10 Apr 2025 (IST)

नूंह में सरिया चोर गिरफ्तार

नूंह: जिले के खोरी कला चौकी क्षेत्र में एक ट्रक चालक और उसके तीन साथियों को सरिया चोरी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है. यह घटना राजस्थान के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से सोहना की ओर जा रहे एक ट्रक से जुड़ा है. ट्रक में लोड किए गए सरिए को चालक और उसके साथियों द्वारा चोरी कर बेचने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर छापेमारी कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया. साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7:59 PM, 10 Apr 2025 (IST)

धर्मांतरण को लेकर पंजाब में बार्डर इलाकों से 15 अप्रैल से शुरू होगा अभियान

रोहतक:पंजाब में ईसाई मिशनरियों की ओर से किए जा रहे कथित धर्मांतरण को लेकर बार्डर इलाकों से 15 अप्रैल से अभियान की शुरूआत होगी. यह जानकारी अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने गुरूवार को यहां दी. वे श्री बंगला साहिब गुरूद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन सिख यूनियनिस्ट मिशन के अध्यक्ष सरदार मनोज सिंह दूहन ने किया.

6:49 PM, 10 Apr 2025 (IST)

जींद जिला जेल के दो सुरक्षाकर्मी निलंबित, ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप

जींद: जींद जिला जेल से विचाराधीन बंदी राकेश के फरार हो जाने के मामले में दो सुरक्षा कर्मचारियों को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. इनमें बैरक इंचार्ज सुभाष और चक्र हवलदार नरेंद्र शामिल हैं. साथ ही इस मामले की नियमित जांच भी शुरू हो गई है.

6:49 PM, 10 Apr 2025 (IST)

फतेहाबाद में भक्त शिरोमणि धन्ना जी की जयंती

फतेहाबाद: फतेहाबाद में भक्त शिरोमणि धन्ना जी की जयंती कार्यक्रम का न्योता देने के लिए पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने लोगों से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की.सुभाष बराला ने 14 अप्रैल को हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी खुशी जाहिर की.

6:48 PM, 10 Apr 2025 (IST)

नूंह में भीषण गर्मी से लोग परेशान

नूंह: अप्रैल की शुरुआत में ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. नूंह जिला में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. पिछले वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि इस बार गर्मी नए रिकॉर्ड बना सकती है. मेवात में अप्रैल के शुरुआत में ही गर्मी ने भीषण दस्तक दे दी है. दोपहर के समय, विशेष रूप से दोपहर 12 - 4 बजे तक, गर्मी का प्रभाव अधिक महसूस किया जा रहा है.

6:48 PM, 10 Apr 2025 (IST)

20 अप्रैल को हरियाणा सरकार मनाएगी शिरोमणि धन्ना सिंह जयंती

जींद: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समय में सभी आदर्श महापुरुषों में संतों की जयंती हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जाने की शुरुआत की थी. इसी को आगे बढ़ाते हुए 20 अप्रैल को हरियाणा सरकार शिरोमणि धन्ना सिंह की जयंती मनाएगी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

6:48 PM, 10 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में हीटवेव का अलर्ट

फरीदाबाद: हरियाणा के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के डॉक्टर योगेंद्र सरदाना ने बताया कि गर्मी का असर बढ़ने लगा है. लोगों की परेशानियां भी बढ़ेगी. अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. उल्टी दस्त तेज गर्मी से शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे चक्कर आना थकावट और लू लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

6:48 PM, 10 Apr 2025 (IST)

वर्ल्ड होम्योपैथी डे: विश्व भर में करोड़ों लोग होम्योपैथी से जुड़े

चंडीगढ़: होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुएल हैनिमैन की जयंती पर मनाए जाने वाले वर्ल्ड होम्योपैथी डे के मौके पर डॉ. एच. के. खरबंदा (पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर) ने होम्योपैथी से जुड़ी इन गलतफहमियों पर प्रकाश डाला. डॉ. एच एस खरबंदा ने बताया कि होम्योपैथी सिर्फ ‘मीठी गोलियां’ नहीं, बल्कि वैज्ञानिक शोध और अनुभवों पर आधारित एक प्रभावी चिकित्सा पद्धति है. यह धारणा गलत है कि होम्योपैथी प्लेसिबो इफेक्ट पर आधारित है या इसका असर धीमा होता है.

2:09 PM, 10 Apr 2025 (IST)

अभी नहीं बुझी बहादुरगढ़ की अवैध पीवीसी मार्केट में लगी आग

बहादुरगढ़ में अवैध पीवीसी मार्केट में देर रात लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि रात के समय फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाने के बाद ये टीम में वापस चली गई. मगर अभी भी अवैध पीवीसी मार्केट में कई जगह प्लास्टिक में आग लगी हुई है.

पढ़ें पूरी खबर- दूसरे दिन भी शांत नहीं हुई बहादुरगढ़ की अवैध पीवीसी मार्केट में लगी आग, वायु प्रदूषण से लोगों को तकलीफ - FIRE INCIDENT IN BAHADURGARH

2:07 PM, 10 Apr 2025 (IST)

गेहूं की 12 और जौ की 3 नई किस्में रिलीज

करनाल: जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच अब देश के वैज्ञानिक विपरीत परिस्थितियों में अधिक पैदावार और अधिक पोषक तत्वों वाली नई गेहूं एवं जौ की किस्मों को ईजाद करने के लिए अनुसंधान कर रहे हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- गेहूं की 12 और जौ की 3 नई किस्में रिलीज, जलवायु सहनशील और रोगरोधी हैं ये वैराइटी - WHEAT AND BARLEY NEW VARIETIES

2:05 PM, 10 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में देर रात आंधी-बारिश का कहर

हिसार: हरियाणा में बुधवार रात मौसम ने अचानक करवट ली. नारनौल और आसपास के इलाकों में तेज आंधी ने कई पेड़ों को उखाड़ दिया, वहीं कुछ गांवों में ओलावृष्टि ने लोगों को हैरान कर दिया. गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

पढ़ें पूरी खबर- हरियाणा में देर रात आंधी-बारिश का कहर: जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल - HARYANA WEATHER UPDATE

2:04 PM, 10 Apr 2025 (IST)

मौत के बाद 4 लोगों को नई जिंदगी दे गई चंडीगढ़ की ज्योति

मंडी खरार की 21 वर्षीय ज्योति ने अपनी मौत के बाद भी मानवता की अनूठी मिसाल पेश की. ज्योति ने अंगदान कर 4 लोगों को जीवनदान दिया है. 4 अप्रैल 2025 को सड़क हादसे में ज्योति घायल हो गई थी. कई अस्पतालों में भटकने के बाद 6 अप्रैल को उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया. दो दिन बाद, 8 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से उनकी सांसें थम गईं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- मौत के बाद 4 लोगों को नई जिंदगी दे गई चंडीगढ़ की ज्योति, मां बोली- मैं कन्यादान नहीं कर पाई, अंगदान करूंगी - ORGAN DONATION CHANDIGARH

2:00 PM, 10 Apr 2025 (IST)

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों और अवैध अकेडमियों पर शिक्षा विभाग की छापेमारी

भिवानी: गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों और अवैध अकेडमियों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने छापेमारी की. भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार की अगुवाई में बनी टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. भगवान महावीर जैन जयंती की छुट्टी के अवसर पर बच्चों को स्कूल में बुलाने वाले स्कूलों व निजी अकादमी खुले पाए जाने पर नोटिस भेजा. शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल व स्कूल समय में अकेडमी में अभिभावक बच्चों को ना भेजें.

1:58 PM, 10 Apr 2025 (IST)

पंचकूला में एमएमए प्रो-इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप

पंचकूला: हरियाणा के जिला पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम एमएमए प्रो-इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप के सूरमाओं के युद्ध का मैदान बनने जा रहा है. वीएफसी द्वारा 19 अप्रैल की शाम स्टेडियम में लाइव एमएमए प्रो-इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में शामिल होने वाले सभी सुरमा लड़ाके अपने अपने पंच के जोर पर इस प्रतियोगिता को अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगे. इस प्रतियोगिता में न केवल भारतीय फाइटर बल्कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के पुरुष और महिला, दोनों फाइटर बैटल ग्राउंड में अपना दम दिखाएंगे. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा मौजूद रहेंगे.

1:55 PM, 10 Apr 2025 (IST)

भिवानी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो 855 ग्राम गांजा बरामद

भिवानी: हरियाणा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत भिवानी पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की. भिवानी पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 10 किलो 855 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ऑटो और एक बाइक भी बरामद की है.

Last Updated : April 10, 2025 at 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.