रोहतक: शहर में रहने वाला मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड का एक कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर एक लाख 60 हजार 398 रूपए ठग लिए. साइबर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया. लक्ष्मी नगर निवासी सोनू कुमार सिंह मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड में कर्मचारी है. उसके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है. पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया कि 11 अप्रैल को उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने रिवार्ड प्वाइंट हासिल करने की जानकारी दी और बाद में एक लिंक भेजा.
Haryana Live: यमुनानगर में डंपर ने बच्चे को कुचला, अंबाला में जमानत पर बाहर आए युवकों पर जानलेवा हमला, पंचकूला के नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी - HARYANA LIVE 16 APRIL 2025


Published : April 16, 2025 at 10:42 AM IST
|Updated : April 16, 2025 at 8:02 PM IST
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होता है. क्राइम से लेकर राजनीति तक की ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
रोहतक मारूति कंपनी का कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार, एक लाख 60 हजार रूपए की ठगी
रोहतक में रेस्टोरेंट की रेटिंग के नाम पर वैश्य संस्था के छात्र के साथ हुई 75 हजार रूपए की ठगी
रोहतक: वैश्य शिक्षण संस्था का एक छात्र साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने रेस्टोरेंट की रेटिंग के नाम पर इस छात्र के साथ 75 हजार रूपए की ठगी कर ली. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया. दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला शिवम पाठक, रोहतक की वैश्य शिक्षण संस्था का छात्र है. वह संस्था के ही हॉस्टल में रहता है. पुलिस में दर्ज शिकायत में उसने बताया कि 13 अप्रैल को उसके मोबाइल फोन के व्हट्सएप नंबर एक लिंक आया.
पंचकूला में नशा मुक्ति अभियान
पंचकूला: नशा मुक्ति अभियान हरियाणा संदेश को लेकर साईक्लोथोन 2.0 प्रदेश के अन्य जिलों से होती हुई 19 अप्रैल 2025 को पंचकूला में प्रवेश करेगी. यात्रा का पंचकूला के बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया जाएगा. पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का मुख्य उद्देश्य जिला के नागरिकों व युवाओं में नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का संदेश देना है. उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इसी कड़ी में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा. यात्रा का पंचकूला में 19 अप्रैल को रात्रि ठहराव होगा.
भिवानी के इन गांवों में होगा जलघर का निर्माण
भिवानी: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि गांव देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ के लिए करोड़ों रुपए की लागत से अलग से जलघर का निर्माण करवाया जाएगा. हल्का तोशाम में ग्रामीणों को समुचित पेयजल आपूर्ति के साथ साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. राज्यसभा सांसद बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं. जनसंपर्क अभियान के दौरान किरण चौधरी ने गांव मालवास देवसर, मालवास कोहाड़ के अलावा कसुम्भी, केहरपुरा, टिटानी, हेतमपुरा, लेघां हेतवान, लेघां भानान, जाटान ढाणी कैरू तथा कैरू आदि गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी.
यूआईडीएआई ने चंडीगढ़ पुलिस के लिए आधार आधारित प्रमाणीकरण पर वर्कशॉप आयोजित की
चंडीगढ़: यूआईडीएआई आरओ ने चंडीगढ़ के सभी पुलिस स्टेशनों के समावेश टीम के सदस्यों के साथ पुलिस मुख्यालय सेक्टर 9 चंडीगढ़ में कार्यशाला आयोजित की. कार्यशाला का आयोजन एसएसपी कंवरदीप कौर द्वारा किया गया. बैठक का उद्देश्य पुलिस प्रतिनिधि को आधार में नवीनतम रुझानों से अवगत कराया था और यह बताना था कि कैसे आधार को निवासियों की पहचान सत्यापित करने के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. कार्यशाला में लगभग 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आधार पारिस्थितिकी तंत्र, नियम और विनियम, प्रमाणीकरण मॉड्यूल, आधार नामांकन और अद्यतन के लिए वैध दस्तावेज, 5 और 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट और दस्तावेज़ अपडेट से संबंधित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया.
हीमोफिलिया के मरीजों के लिए जरूरी फैक्टर इंजेक्शन दो माह से खत्म
जींद: हर वर्ष विश्व हीमोफीलिया दिवस 17 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य हीमोफिलिया और अन्य रक्तस्राव विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है लेकिन जींद की बात की जाए तो अस्पताल के पास हीमोफिलिया के मरीजों के लिए जरूरी फेक्टर आठ और नौ इंजेक्शन ही नहीं है. नागरिक अस्पताल की बात की जाए तो यहां कुल 39 मरीज फेक्टर आठ व नौ के हीमोफीलिया मरीज रजिस्टर्ड हैं. जिनमें 37 मरीज फैक्टर आठ हीमोफिलिया तथा दो मरीज फैक्टर नौ हीमोफीलिया के हैं. हालांकि नागरिक अस्पताल प्रशासन द्वारा फेक्टर इंजेक्शन को लेकर उच्च अधिकारियों को डिमांड भेजी जा चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि डिमांड के अनुरूप अस्पताल को फेक्टर इंजेक्शन उपलबध हो जाएंगे.
भिवानी में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष
भिवानी: भिवानी में जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी मां और ताऊ घायल हैं. ये खूनी संघर्ष महज 800 गज के प्लॉट को लेकर हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. भिवानी में एक बार फिर जान से कीमती जमीन का मामला आया है. बीते 31 मार्च को लोहारू कस्बा में 7 एकड़ जमीन को कोर्ट के आदेश पर खाली करवाने गई पुलिस टीम के सामने दो लोगों ने पैट्रोल छिडक़ कर आग लगा ली थी, जिससे दोनों की मौत हो गई थी.
चंडीगढ़ कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन
चंडीगढ़: शहर में आज कांग्रेस की ओर से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस की ओर से यह प्रदर्शन सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दर्ज हुई चार सीट को लेकर किया गया, जहां कांग्रेस का आरोप था कि केंद्र सरकार सुरक्षा एजेंसियों का फायदा उठा रही है. जिसकी मदद से वह विपक्ष पर हमले कर रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित गांधी भवन के बाहर चंडीगढ़ के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ जमकर रोज प्रदर्शन किया गया. चंडीगढ़ पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग करते हुए प्रदर्शन कार्यों को भवन के पास ही रोका गया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सड़क पर बैठकर ही केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया गया.
श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में बेटियों का जलवा
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में 18 अप्रैल को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय और मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा 26 स्नातक व स्नातकोत्तर चिकित्सकों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे. इस समारोह की एक विशेष और प्रेरणादायक बात ये है कि गोल्ड मेडल पाने वाले 26 चिकित्सकों में से 23 छात्राएं हैं, यानी लगभग 88 फीसदी स्वर्ण पदक विजेता बेटियां होंगी. यह न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि बेटियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता का एक शानदार उदाहरण है.
पंचकूला के नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
पंचकूला:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला के सेक्टर 25 में नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन 19 अप्रैल को करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के शामिल होने के चलते हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता आज कार्य स्थल का दौरा करने पहुंचे. यहां उन्होंने काम को सावधानी के साथ जल्द पूरा करने को कहा. हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचकूला के पूर्व विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने फ्लाईओवर के निर्माण की सामग्री एवं कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया. इसके लावा उन्होंने लाइटिंग और यातायात प्रबंधन की समीक्षा भी की. उन्होंने अधिकारियों को 19 अप्रैल को उद्घाटन से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.
सांसद कुमारी शैलजा ने सिरसा में लगाया जनता दरबार
सिरसा: सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने सिरसा में जनता दरबार लगाया, जिसमें सिरसा के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में कुमारी शैलजा ने दफ्तर लोगों की समस्याओं के निदान के लिए एक दफ्तर भी खोल दिया है, लेकिन कुमारी शैलजा को भी शासन और प्रशासन की बेरुखी का सामना करना पड़ रहा है.कुमारी शैलजा ने मीडिया के समक्ष प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम की पोल खोलते हुए कहा कि प्रशासन और सरकार ने सांसद सुविधा केंद्र में कोई इंतजाम नहीं किए है. इसके साथ ही एक कर्मचारी दिया गया है जिसे अपना काम भी सही तरीके से करने नहीं दिया जा रहा है. शैलजा ने कहा कि कल प्रशासन के साथ मीटिंग है और उसी मीटिंग में सांसद सुविधा केंद्र में अव्यवस्थाओं के मुद्दे को रखा जाएगा.
कुलदीप बिश्नोई का भूपेंद्र हुड्डा पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व सीएम का राजनीतिक करियर खत्म
जींद: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला बोला.बिश्नोई ने उचाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोले, हुड्डा का राजनीतिक जीवन अब समाप्त हो चुका है.हुड्डा को उनकी अपनी पार्टी के लोग भी गंभीरता से नहीं लेते हैं. बिश्नोई ने हुड्डा पर भू-माफिया होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर मामले चल रहे हैं.हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर पीएम मोदी द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी की प्रशंसा को भूपेंद्र हुड्डा ने झूठा बताया था.
हरियाणा की बेटी मनीषा करेंगी अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
हिसार: हरियाणा की प्रतिभा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकी है. हिसार जिले के गांव कोहली की रहने वाली मनीषा को आयरलैंड के डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी में होने वाले 8वें वार्षिक साउथ एशियन कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए चयनित किया गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मेलन 15 से 17 अप्रैल 2025 तक आयरलैंड इंडिया इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया जाएगा.मनीषा वर्तमान में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के अंग्रेजी एवं सांस्कृतिक अध्ययन विभाग में पीएच.डी. की शोधार्थी हैं.उनका शोध विषय है – "समावेशी सशक्तिकरण से राष्ट्रवादी अभिकथन तक: भारत में खेल फिल्मों की सांस्कृतिक काव्यशास्त्र", जिसमें वे हरियाणा की खेल संस्कृति, सिनेमा और लैंगिक पहचान के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की पड़ताल कर रही हैं.
नूंह में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई
नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका और धमाला के राजस्व क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन ने लगभग 7.5 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया. इस अभियान में एक निर्माणाधीन इमारत, 12 डीपीसी, बाउंड्री वॉल और मिट्टी की सड़कों को तोड़ा गया. डीटीपी बिनेश कुमार के अनुसार लगभग 2.5 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कई आठ डीपीसी और मिट्टी की सड़कों को ध्वस्त किया गया. फिरोजपुर झिरका डीएचबीवीएन कार्यालय के पीछे 2.5 एकड़ की एक और कॉलोनी को तोड़ा गया.
अंबाला छावनी में देर रात हंगामा
अंबाला:अंबाला छावनी की तोप खाना चौकी में आज देर रात हंगामा हो गया.मारपीट को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने आए एक पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने और पैसे लेने के गंभीर आरोप लगाए. पीड़ित पक्ष ने चौकी इंचार्ज पर गालियां देने और दूसरे पक्ष से पैसे लेकर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए जिसे चौकी इंचार्ज ने सिरे से नकार दिया.
भीषण गर्मी में बढ़ रही आगजनी की घटनाएं
फरीदाबाद:इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच प्रदेश में आगजनी की घटना भी बढ़ती जा रही है. आगजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है, जिसके चलते फायर कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. फायर अधिकारी के अनुसार फसल कटाई के मौसम में खेतों में आगजनी और औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं के चलते उनका अग्निशमन विभाग पूरी तरह सतर्क है और जिले के 6 फायर स्टेशनों के तहत आग बुझाने वाली 28 दमकल की गाड़ियां 24 घंटे तैयार है.उनके अनुसार अग्नि शमन सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि लोग जागरूक हो और आगजनी की घटनाओं से बचा जा सके.
नूंह में बाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान
नूंह: जिले में बाल विवाह रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिले की संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने बताया कि जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं. जैसे ही शादी विवाह का सीजन शुरू होता है, तो जागरूकता अभियान चलाया जाता है कि कोई अभिभावक अपने बच्चों का बाल विवाह न करें. उनका कोई आर्थिक नुकसान ना हो, इसलिए उन्हें शादी रोक देनी चाहिए.बीते साल 26 शिकायत उनके पास आई थी.उन्होंने कहा कि कोर्ट से भी ऑर्डर लेकर विवाह रुकवाया था. मधु जैन ने बताया कि जागरूकता अभियान उलेमाओं के अलावा टेंट का सामान, बैंक्विट हॉल, पंडितों को भी जागरूक किया जा रहा है। प्रोग्राम का रूप भी हमने बदला है.
अंबाला में नगर परिषद के उप अध्यक्ष का चुनाव
अंबाला:आज अंबाला कैंट नगर परिषद की हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में नगर परिषद के उप अध्यक्ष का चुनाव हुआ. इस मौके पर मीटिंग में हंगामा भी देखने को मिला. नगर परिषद अप अध्यक्ष के पद के लिए वोटिंग हुई, जिसमें बीजेपी के कैंडिडेट ललिता प्रसाद ने बाजी मारी. बीजेपी के ललिता प्रसाद को अप अध्यक्ष घोषित किया गया.
रोहतक में ढाबे में काम करने वाले उत्तराखंड के शख्स की संदिग्ध मौत
रोहतक: शहर की सैनिक कॉलोनी में एक ढाबे पर काम करने वाले उत्तराखंड के एक कुक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इस कुक ने रात के समय ढाबे पर काम करने वाले साथी कर्मचारियों के साथ शराब पी थी. इसके बाद वह सो गया और सुबह मृत मिला. हालांकि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और विसरा जांच के लिए लैब में भेज दिया है। सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
हिसार एयरपोर्ट को लेकर सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
हरियाणा में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नजदीक लगभग 3 हजार एकड़ में औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) स्थापित की जाएगी. इस पर लगभग 4680 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस आईएमसी को हरियाणा सरकार और नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनआईसीडीसी) के सहयोग से विकसित किया जाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि देशभर में विनिर्माण क्षेत्र में विकास को गति देने तथा व्यवस्थित और नियोजित शहरीकरण सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के आधार पर एकीकृत इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित कर रही है.
चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन
चंडीगढ़ नगर निगम ने संपत्ति कर में वृद्धि की है. इसके खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन की घोषणा की है. चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह जानबूझकर चंडीगढ़ के निवासियों पर लगातार ऐसे निर्णय लेकर बोझ डाल रही है, जिससे आम नागरिकों की वित्तीय स्थिति सीधे तौर पर प्रभावित हुई है. लक्की ने कहा, "भाजपा ने लोगों की जेबें निचोड़ने की आदत बना ली है. चाहे कलेक्टर रेट बढ़ाना हो, 5% पानी पर सेस लगाना हो या अब संपत्ति कर को तीन गुना करना हो - वे आम परिवारों के संघर्षों के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखा रहे हैं."
चंडीगढ़ में जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) की अहम बैठक
चंडीगढ़: यूटी चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) की अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का उद्देश्य शहर भर में चल रही विभिन्न सड़क सुरक्षा पहलों की समीक्षा और उनके अध्ययन पर चर्चा करना था. बैठक में सभी प्रमुख स्थानों पर पैदल यात्री और साइकिल सिग्नल लाइट स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही साइकिल ट्रैकों, पैदल पथों, साइनेज और सड़क चिह्नों को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया. पूर्व मार्ग पर समर्पित साइकिल ट्रैक विकसित करने का निर्णय लिया गया.
विधायक रामकुमार गौतम से मिले सीएम नायब सैनी
हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को नारनौंद पहुंच कर विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई स्वर्गीय देवेंद्र गौतम के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय देवेंद्र गौतम का निधन परिवार ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी अपूर्णीय क्षति है. गौरतलब है कि श्री देवेंद्र गौतम पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज हिसार के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। वे 63 वर्ष के थे.
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र आंदोलन: यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मांगी मांग
चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र आंदोलन ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. 15 अप्रैल को डीन स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) कार्यालय के बाहर छात्र प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण धरने के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए कई अहम निर्णय लिए हैं. आंतरिक जांच समिति के निर्णय तक प्रो. नंदिता सिंह को डीएसडब्ल्यू कार्यालय का प्रभार सौंपा गया है, साथ ही, विश्वविद्यालय के सभी वित्तीय मामलों की देखरेख अब रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा करेंगे.
चंडीगढ़ में ऑनलाइन प्र्क्रिया से जुड़े रजिस्ट्रेशन एक्ट से जुड़े सभी बिल
चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन एक्ट से जुड़े सभी शुल्क को ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ जोड़ा गया है. अब रजिस्ट्रेशन के लिए भुगतान सिर्फ़ ऑनलाइन नहीं किया जाएगा. चंडीगढ़ में अब रजिस्ट्रेशन एक्ट 19 सौ8 के तहत दस्तावेज़ व अन्य काग़ज़ात के निरीक्षण आदि से जुड़े सभी भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे. उप पंजीयक UT चंडीगढ़ की ओर से एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में यह साफ़ कर दिया गया है कि सभी प्रकार की फ़ीस अब स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SHC IL) के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाई जाएगी. इसके लिए सभी इच्छुक आवेदक एस एच सी IL के अधिकारिक वेबसाइट www.shcilestamps.com चर्चा कर भुगतान कर सकते हैं इस नियम का उद्देश्य पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और डिजिटल को मज़बूत बनाना है.
अंबाला में जमानत पर बाहर आए युवकों पर जानलेवा हमला
अंबाला छावनी की तोप खाना चौकी में आज देर रात हंगामा हो गया. मारपीट को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने आए एक पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने और पैसे लेने के गंभीर आरोप लगाए. पीड़ित पक्ष ने चौकी इंचार्ज पर गालियां देने और दुसरे पक्ष से पैसे लेकर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए. जिसे चौकी इंचार्ज ने सिरे से नकार दिया. जमानत पर आए चार युवकों को बीच रास्ते रोक कुछ युवकों ने हमला बोल दिया. एक युवक की टांग में चाक़ू घोंप दिया. किसी तरह मौक़े से जान बचा कर भागे. युवकों के मुताबिक जब वो तोप खाना चौकी पहुंचे तो वहां चौकी इंचार्ज ने रपट लिखने की बजाय उन्हे गन्दी गन्दी गालियां दी और चौकी से भगा दिया.
यमुनानगर में डंपर में बच्चे को कुचला
यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर बाईपास पुल पर परिवार के साथ सड़क पार कर रहा मासूम डंपर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया. लक्कड़ से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी डंपर की चपेट में आ गई. जिससे ट्रैक्टर चालक घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होता है. क्राइम से लेकर राजनीति तक की ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
रोहतक मारूति कंपनी का कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार, एक लाख 60 हजार रूपए की ठगी
रोहतक: शहर में रहने वाला मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड का एक कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर एक लाख 60 हजार 398 रूपए ठग लिए. साइबर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया. लक्ष्मी नगर निवासी सोनू कुमार सिंह मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड में कर्मचारी है. उसके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है. पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया कि 11 अप्रैल को उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने रिवार्ड प्वाइंट हासिल करने की जानकारी दी और बाद में एक लिंक भेजा.
रोहतक में रेस्टोरेंट की रेटिंग के नाम पर वैश्य संस्था के छात्र के साथ हुई 75 हजार रूपए की ठगी
रोहतक: वैश्य शिक्षण संस्था का एक छात्र साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने रेस्टोरेंट की रेटिंग के नाम पर इस छात्र के साथ 75 हजार रूपए की ठगी कर ली. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया. दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला शिवम पाठक, रोहतक की वैश्य शिक्षण संस्था का छात्र है. वह संस्था के ही हॉस्टल में रहता है. पुलिस में दर्ज शिकायत में उसने बताया कि 13 अप्रैल को उसके मोबाइल फोन के व्हट्सएप नंबर एक लिंक आया.
पंचकूला में नशा मुक्ति अभियान
पंचकूला: नशा मुक्ति अभियान हरियाणा संदेश को लेकर साईक्लोथोन 2.0 प्रदेश के अन्य जिलों से होती हुई 19 अप्रैल 2025 को पंचकूला में प्रवेश करेगी. यात्रा का पंचकूला के बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया जाएगा. पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का मुख्य उद्देश्य जिला के नागरिकों व युवाओं में नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का संदेश देना है. उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इसी कड़ी में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा. यात्रा का पंचकूला में 19 अप्रैल को रात्रि ठहराव होगा.
भिवानी के इन गांवों में होगा जलघर का निर्माण
भिवानी: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि गांव देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ के लिए करोड़ों रुपए की लागत से अलग से जलघर का निर्माण करवाया जाएगा. हल्का तोशाम में ग्रामीणों को समुचित पेयजल आपूर्ति के साथ साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. राज्यसभा सांसद बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं. जनसंपर्क अभियान के दौरान किरण चौधरी ने गांव मालवास देवसर, मालवास कोहाड़ के अलावा कसुम्भी, केहरपुरा, टिटानी, हेतमपुरा, लेघां हेतवान, लेघां भानान, जाटान ढाणी कैरू तथा कैरू आदि गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी.
यूआईडीएआई ने चंडीगढ़ पुलिस के लिए आधार आधारित प्रमाणीकरण पर वर्कशॉप आयोजित की
चंडीगढ़: यूआईडीएआई आरओ ने चंडीगढ़ के सभी पुलिस स्टेशनों के समावेश टीम के सदस्यों के साथ पुलिस मुख्यालय सेक्टर 9 चंडीगढ़ में कार्यशाला आयोजित की. कार्यशाला का आयोजन एसएसपी कंवरदीप कौर द्वारा किया गया. बैठक का उद्देश्य पुलिस प्रतिनिधि को आधार में नवीनतम रुझानों से अवगत कराया था और यह बताना था कि कैसे आधार को निवासियों की पहचान सत्यापित करने के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. कार्यशाला में लगभग 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आधार पारिस्थितिकी तंत्र, नियम और विनियम, प्रमाणीकरण मॉड्यूल, आधार नामांकन और अद्यतन के लिए वैध दस्तावेज, 5 और 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट और दस्तावेज़ अपडेट से संबंधित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया.
हीमोफिलिया के मरीजों के लिए जरूरी फैक्टर इंजेक्शन दो माह से खत्म
जींद: हर वर्ष विश्व हीमोफीलिया दिवस 17 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य हीमोफिलिया और अन्य रक्तस्राव विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है लेकिन जींद की बात की जाए तो अस्पताल के पास हीमोफिलिया के मरीजों के लिए जरूरी फेक्टर आठ और नौ इंजेक्शन ही नहीं है. नागरिक अस्पताल की बात की जाए तो यहां कुल 39 मरीज फेक्टर आठ व नौ के हीमोफीलिया मरीज रजिस्टर्ड हैं. जिनमें 37 मरीज फैक्टर आठ हीमोफिलिया तथा दो मरीज फैक्टर नौ हीमोफीलिया के हैं. हालांकि नागरिक अस्पताल प्रशासन द्वारा फेक्टर इंजेक्शन को लेकर उच्च अधिकारियों को डिमांड भेजी जा चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि डिमांड के अनुरूप अस्पताल को फेक्टर इंजेक्शन उपलबध हो जाएंगे.
भिवानी में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष
भिवानी: भिवानी में जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी मां और ताऊ घायल हैं. ये खूनी संघर्ष महज 800 गज के प्लॉट को लेकर हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. भिवानी में एक बार फिर जान से कीमती जमीन का मामला आया है. बीते 31 मार्च को लोहारू कस्बा में 7 एकड़ जमीन को कोर्ट के आदेश पर खाली करवाने गई पुलिस टीम के सामने दो लोगों ने पैट्रोल छिडक़ कर आग लगा ली थी, जिससे दोनों की मौत हो गई थी.
चंडीगढ़ कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन
चंडीगढ़: शहर में आज कांग्रेस की ओर से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस की ओर से यह प्रदर्शन सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दर्ज हुई चार सीट को लेकर किया गया, जहां कांग्रेस का आरोप था कि केंद्र सरकार सुरक्षा एजेंसियों का फायदा उठा रही है. जिसकी मदद से वह विपक्ष पर हमले कर रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित गांधी भवन के बाहर चंडीगढ़ के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ जमकर रोज प्रदर्शन किया गया. चंडीगढ़ पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग करते हुए प्रदर्शन कार्यों को भवन के पास ही रोका गया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सड़क पर बैठकर ही केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया गया.
श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में बेटियों का जलवा
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में 18 अप्रैल को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय और मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा 26 स्नातक व स्नातकोत्तर चिकित्सकों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे. इस समारोह की एक विशेष और प्रेरणादायक बात ये है कि गोल्ड मेडल पाने वाले 26 चिकित्सकों में से 23 छात्राएं हैं, यानी लगभग 88 फीसदी स्वर्ण पदक विजेता बेटियां होंगी. यह न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि बेटियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता का एक शानदार उदाहरण है.
पंचकूला के नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
पंचकूला:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला के सेक्टर 25 में नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन 19 अप्रैल को करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के शामिल होने के चलते हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता आज कार्य स्थल का दौरा करने पहुंचे. यहां उन्होंने काम को सावधानी के साथ जल्द पूरा करने को कहा. हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचकूला के पूर्व विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने फ्लाईओवर के निर्माण की सामग्री एवं कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया. इसके लावा उन्होंने लाइटिंग और यातायात प्रबंधन की समीक्षा भी की. उन्होंने अधिकारियों को 19 अप्रैल को उद्घाटन से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.
सांसद कुमारी शैलजा ने सिरसा में लगाया जनता दरबार
सिरसा: सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने सिरसा में जनता दरबार लगाया, जिसमें सिरसा के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में कुमारी शैलजा ने दफ्तर लोगों की समस्याओं के निदान के लिए एक दफ्तर भी खोल दिया है, लेकिन कुमारी शैलजा को भी शासन और प्रशासन की बेरुखी का सामना करना पड़ रहा है.कुमारी शैलजा ने मीडिया के समक्ष प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम की पोल खोलते हुए कहा कि प्रशासन और सरकार ने सांसद सुविधा केंद्र में कोई इंतजाम नहीं किए है. इसके साथ ही एक कर्मचारी दिया गया है जिसे अपना काम भी सही तरीके से करने नहीं दिया जा रहा है. शैलजा ने कहा कि कल प्रशासन के साथ मीटिंग है और उसी मीटिंग में सांसद सुविधा केंद्र में अव्यवस्थाओं के मुद्दे को रखा जाएगा.
कुलदीप बिश्नोई का भूपेंद्र हुड्डा पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व सीएम का राजनीतिक करियर खत्म
जींद: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला बोला.बिश्नोई ने उचाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोले, हुड्डा का राजनीतिक जीवन अब समाप्त हो चुका है.हुड्डा को उनकी अपनी पार्टी के लोग भी गंभीरता से नहीं लेते हैं. बिश्नोई ने हुड्डा पर भू-माफिया होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर मामले चल रहे हैं.हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर पीएम मोदी द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी की प्रशंसा को भूपेंद्र हुड्डा ने झूठा बताया था.
हरियाणा की बेटी मनीषा करेंगी अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
हिसार: हरियाणा की प्रतिभा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकी है. हिसार जिले के गांव कोहली की रहने वाली मनीषा को आयरलैंड के डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी में होने वाले 8वें वार्षिक साउथ एशियन कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए चयनित किया गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मेलन 15 से 17 अप्रैल 2025 तक आयरलैंड इंडिया इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया जाएगा.मनीषा वर्तमान में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के अंग्रेजी एवं सांस्कृतिक अध्ययन विभाग में पीएच.डी. की शोधार्थी हैं.उनका शोध विषय है – "समावेशी सशक्तिकरण से राष्ट्रवादी अभिकथन तक: भारत में खेल फिल्मों की सांस्कृतिक काव्यशास्त्र", जिसमें वे हरियाणा की खेल संस्कृति, सिनेमा और लैंगिक पहचान के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की पड़ताल कर रही हैं.
नूंह में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई
नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका और धमाला के राजस्व क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन ने लगभग 7.5 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया. इस अभियान में एक निर्माणाधीन इमारत, 12 डीपीसी, बाउंड्री वॉल और मिट्टी की सड़कों को तोड़ा गया. डीटीपी बिनेश कुमार के अनुसार लगभग 2.5 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कई आठ डीपीसी और मिट्टी की सड़कों को ध्वस्त किया गया. फिरोजपुर झिरका डीएचबीवीएन कार्यालय के पीछे 2.5 एकड़ की एक और कॉलोनी को तोड़ा गया.
अंबाला छावनी में देर रात हंगामा
अंबाला:अंबाला छावनी की तोप खाना चौकी में आज देर रात हंगामा हो गया.मारपीट को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने आए एक पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने और पैसे लेने के गंभीर आरोप लगाए. पीड़ित पक्ष ने चौकी इंचार्ज पर गालियां देने और दूसरे पक्ष से पैसे लेकर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए जिसे चौकी इंचार्ज ने सिरे से नकार दिया.
भीषण गर्मी में बढ़ रही आगजनी की घटनाएं
फरीदाबाद:इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच प्रदेश में आगजनी की घटना भी बढ़ती जा रही है. आगजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है, जिसके चलते फायर कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. फायर अधिकारी के अनुसार फसल कटाई के मौसम में खेतों में आगजनी और औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं के चलते उनका अग्निशमन विभाग पूरी तरह सतर्क है और जिले के 6 फायर स्टेशनों के तहत आग बुझाने वाली 28 दमकल की गाड़ियां 24 घंटे तैयार है.उनके अनुसार अग्नि शमन सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि लोग जागरूक हो और आगजनी की घटनाओं से बचा जा सके.
नूंह में बाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान
नूंह: जिले में बाल विवाह रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिले की संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने बताया कि जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं. जैसे ही शादी विवाह का सीजन शुरू होता है, तो जागरूकता अभियान चलाया जाता है कि कोई अभिभावक अपने बच्चों का बाल विवाह न करें. उनका कोई आर्थिक नुकसान ना हो, इसलिए उन्हें शादी रोक देनी चाहिए.बीते साल 26 शिकायत उनके पास आई थी.उन्होंने कहा कि कोर्ट से भी ऑर्डर लेकर विवाह रुकवाया था. मधु जैन ने बताया कि जागरूकता अभियान उलेमाओं के अलावा टेंट का सामान, बैंक्विट हॉल, पंडितों को भी जागरूक किया जा रहा है। प्रोग्राम का रूप भी हमने बदला है.
अंबाला में नगर परिषद के उप अध्यक्ष का चुनाव
अंबाला:आज अंबाला कैंट नगर परिषद की हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में नगर परिषद के उप अध्यक्ष का चुनाव हुआ. इस मौके पर मीटिंग में हंगामा भी देखने को मिला. नगर परिषद अप अध्यक्ष के पद के लिए वोटिंग हुई, जिसमें बीजेपी के कैंडिडेट ललिता प्रसाद ने बाजी मारी. बीजेपी के ललिता प्रसाद को अप अध्यक्ष घोषित किया गया.
रोहतक में ढाबे में काम करने वाले उत्तराखंड के शख्स की संदिग्ध मौत
रोहतक: शहर की सैनिक कॉलोनी में एक ढाबे पर काम करने वाले उत्तराखंड के एक कुक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इस कुक ने रात के समय ढाबे पर काम करने वाले साथी कर्मचारियों के साथ शराब पी थी. इसके बाद वह सो गया और सुबह मृत मिला. हालांकि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और विसरा जांच के लिए लैब में भेज दिया है। सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
हिसार एयरपोर्ट को लेकर सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
हरियाणा में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नजदीक लगभग 3 हजार एकड़ में औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) स्थापित की जाएगी. इस पर लगभग 4680 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस आईएमसी को हरियाणा सरकार और नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनआईसीडीसी) के सहयोग से विकसित किया जाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि देशभर में विनिर्माण क्षेत्र में विकास को गति देने तथा व्यवस्थित और नियोजित शहरीकरण सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के आधार पर एकीकृत इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित कर रही है.
चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन
चंडीगढ़ नगर निगम ने संपत्ति कर में वृद्धि की है. इसके खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन की घोषणा की है. चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह जानबूझकर चंडीगढ़ के निवासियों पर लगातार ऐसे निर्णय लेकर बोझ डाल रही है, जिससे आम नागरिकों की वित्तीय स्थिति सीधे तौर पर प्रभावित हुई है. लक्की ने कहा, "भाजपा ने लोगों की जेबें निचोड़ने की आदत बना ली है. चाहे कलेक्टर रेट बढ़ाना हो, 5% पानी पर सेस लगाना हो या अब संपत्ति कर को तीन गुना करना हो - वे आम परिवारों के संघर्षों के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखा रहे हैं."
चंडीगढ़ में जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) की अहम बैठक
चंडीगढ़: यूटी चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) की अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का उद्देश्य शहर भर में चल रही विभिन्न सड़क सुरक्षा पहलों की समीक्षा और उनके अध्ययन पर चर्चा करना था. बैठक में सभी प्रमुख स्थानों पर पैदल यात्री और साइकिल सिग्नल लाइट स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही साइकिल ट्रैकों, पैदल पथों, साइनेज और सड़क चिह्नों को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया. पूर्व मार्ग पर समर्पित साइकिल ट्रैक विकसित करने का निर्णय लिया गया.
विधायक रामकुमार गौतम से मिले सीएम नायब सैनी
हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को नारनौंद पहुंच कर विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई स्वर्गीय देवेंद्र गौतम के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय देवेंद्र गौतम का निधन परिवार ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी अपूर्णीय क्षति है. गौरतलब है कि श्री देवेंद्र गौतम पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज हिसार के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। वे 63 वर्ष के थे.
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र आंदोलन: यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मांगी मांग
चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र आंदोलन ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. 15 अप्रैल को डीन स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) कार्यालय के बाहर छात्र प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण धरने के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए कई अहम निर्णय लिए हैं. आंतरिक जांच समिति के निर्णय तक प्रो. नंदिता सिंह को डीएसडब्ल्यू कार्यालय का प्रभार सौंपा गया है, साथ ही, विश्वविद्यालय के सभी वित्तीय मामलों की देखरेख अब रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा करेंगे.
चंडीगढ़ में ऑनलाइन प्र्क्रिया से जुड़े रजिस्ट्रेशन एक्ट से जुड़े सभी बिल
चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन एक्ट से जुड़े सभी शुल्क को ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ जोड़ा गया है. अब रजिस्ट्रेशन के लिए भुगतान सिर्फ़ ऑनलाइन नहीं किया जाएगा. चंडीगढ़ में अब रजिस्ट्रेशन एक्ट 19 सौ8 के तहत दस्तावेज़ व अन्य काग़ज़ात के निरीक्षण आदि से जुड़े सभी भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे. उप पंजीयक UT चंडीगढ़ की ओर से एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में यह साफ़ कर दिया गया है कि सभी प्रकार की फ़ीस अब स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SHC IL) के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाई जाएगी. इसके लिए सभी इच्छुक आवेदक एस एच सी IL के अधिकारिक वेबसाइट www.shcilestamps.com चर्चा कर भुगतान कर सकते हैं इस नियम का उद्देश्य पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और डिजिटल को मज़बूत बनाना है.
अंबाला में जमानत पर बाहर आए युवकों पर जानलेवा हमला
अंबाला छावनी की तोप खाना चौकी में आज देर रात हंगामा हो गया. मारपीट को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने आए एक पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने और पैसे लेने के गंभीर आरोप लगाए. पीड़ित पक्ष ने चौकी इंचार्ज पर गालियां देने और दुसरे पक्ष से पैसे लेकर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए. जिसे चौकी इंचार्ज ने सिरे से नकार दिया. जमानत पर आए चार युवकों को बीच रास्ते रोक कुछ युवकों ने हमला बोल दिया. एक युवक की टांग में चाक़ू घोंप दिया. किसी तरह मौक़े से जान बचा कर भागे. युवकों के मुताबिक जब वो तोप खाना चौकी पहुंचे तो वहां चौकी इंचार्ज ने रपट लिखने की बजाय उन्हे गन्दी गन्दी गालियां दी और चौकी से भगा दिया.
यमुनानगर में डंपर में बच्चे को कुचला
यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर बाईपास पुल पर परिवार के साथ सड़क पार कर रहा मासूम डंपर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया. लक्कड़ से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी डंपर की चपेट में आ गई. जिससे ट्रैक्टर चालक घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.