चरखी दादरी: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारी चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे. चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर अल्टीमेटम दिया. मंगलवार को रोडवेज कर्मियों ने सांकेतिक भूख हड़ताल कर 32 सूत्रीय मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया. रोडवेज की भूख हड़ताल को दूसरे विभागों का भी समर्थन मिला. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच समझौता हुआ था. इसके बाद भी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया. रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर हड़ताल शुरू की गई है.
Haryana Live: प्राइवेट स्कूलों पर हरियाणा शिक्षा विभाग की सख्ती, चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी - HARYANA LIVE 8 APRIL 2025


Published : April 8, 2025 at 12:28 PM IST
|Updated : April 8, 2025 at 1:58 PM IST
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी
प्राइवेट स्कूलों पर हरियाणा शिक्षा विभाग की सख्ती
हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सख्ती दिखाई है. प्राइवेट स्कूलों को एडवाइजरी जारी कर विभाग ने 6 अहम निर्देश दिए हैं. विभाग की तरफ से कहा गया है कि स्कूल अभिभावकों पर प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबें खरीदने का दबाव ना बनाए. क्लास के अनुसार स्कूल बैग के वजन के नियम को सख्ती से फॉलो करें. नियमों की पालना ना करने पर अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत कर पाएंगे .
मोटे अनाज के गुणवत्ता को बढ़ावा दे रहा राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल
करनाल: राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल (IIWBR) के विशेषज्ञ फसलों में परिवर्तन कर उसकी गुणवत्ता बढाने में जुटे ताकि लोगों को मिल सके स्वास्थ्य वर्धक व स्वास्थ्य पूर्ण उत्पाद, नई तकनीक व सयन्त्रित आधारित खेती की तरफ बढ़ रही नोजवान पीढ़ी, आने वाले समय मे मूल्य संवर्धन को लेकर भारत बनाएगा अपनी बड़ी पहचान. बदलती जीवन शैली ने आहार में बड़ा परिवर्तन किया है. इससे भले ही कुछ ऊपरी फायदे दिखाई दे रहे हों मगर सच यह है कि खानपान की इन आदतों ने कई स्तरों पर स्वास्थ्य को प्रभावित किया है. आज युवाओं में तेजी से अस्थमा यानी दमा रोग जड़ें फैला रहा है. चिकित्सक इसकी बड़ी वजह आहार में पोषक तत्त्वों की कमी और तले-भुने भोजन, स्नैक्स और चिकनाईयुक्त भोजन को बता रहे हैं. इस तरह का आहार स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित होने की बजाय उस पर विपरीत प्रभाव डालता है.
नूंह में किसानों का प्रदर्शन जारी
आईएमटी रोजका मेव में मुआवजा इत्यादि के लिए पिछले करीब 13 महीने से धरना - प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को जिला प्रशासन से बातचीत के दौरान तकरीबन 23 दिन का समय प्रशासन को सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात के लिए दिया है. इससे पहले भी किसान करीब 9 बार जिला प्रशासन को समय दे चुका है, लेकिन उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. किसान नेताओं ने दो टूक कहा है कि यह अंतिम मौका प्रशासन को दिया गया है. अगर अप्रैल माह के बाद में मई माह के शुरुआत में ही किसान प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री हरियाणा से मुलाकात नहीं कराई गई तो किसान आईएमटी का विकास रुकवाने के बजाय सीधा अपनी जमीनों का कब्जा लेगा.
सीएम नायब सैनी ने लिया पीएम रैली की तैयारियों का जायजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज हिसार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने पीएम मोदी की रैली को लेकर चल रही तैयारियों को जायजा लिया. बता दें कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. उनकी आगमन को लेकर बीजेपी की तैयारी जोर-शोर से जारी है.
करनाल में दिखा खाद-बीज विक्रेताओं की हड़ताल का असर
करनाल: प्रदेश सरकार की ओर से लागू सीड्स व पेस्टीसाइड एक्ट 2025 के विरोध में खाद, बीज व दवाई विक्रेता हड़ताल पर चले गए हैं. एसोसिएशन की ओर से प्रदेश भर में सात दिन की हड़ताल की घोषणा की गई. बीते सोमवार को करनाल में भी हड़ताल का असर देखने को मिला और बीज मार्केट में सभी दुकानें बंद रहीं जिसके कारण किसानों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा. फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड एवं सीड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसमें एसोसिएशन के जिला प्रधान रामकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेशभर से पांच हजार से अधिक बीज उत्पादकों, पेस्टीसाइड्स निर्माताओं व विक्रेता सरकार के इस कानून के विरोध में हैं. नए कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है.
भारतीय सेना में कार्यरत सूबेदार से बदसलूकी का मामला, पूर्व सैनिक संगठनों ने जताया रोष
भिवानी: बीते रोज भिवानी के गांव बामला टोल प्लाजा पर भारतीय सेना में कार्यरत सूबेदार राजेश कुमार व उनके परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में सोमवार को समस्त पूर्व सैनिक व सैनिक संगठन ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैप्टन राजा तंवर ने कहा कि सूबेदार राजेश कुमार सभी दस्तावेज दिखाने के बाद भी उनको टोल पार नहीं करने दिया गया तथा उनकी पत्नी के साथ दिव्यांग बच्चों के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार किया गया. जो कि काफी निंदनीय है.
फतेहाबाद में स्कॉर्पियो के कागजात फर्जी तरीके से किए गए तैयार, मालिक ने जताया रोष
फतेहाबाद में स्कॉर्पियो संचालक की गाड़ी के फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके किसी और व्यक्ति के नाम एनओसी जारी कर दी गई. जब मामले का पर्दाफाश हुआ तो पुलिस के द्वारा फतेहाबाद के वाहन पंजीकरण विभाग में तैनात भूत पूर्व क्लर्क ओपी सिहाग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन मामले की चार महीने बाद भी अभी तक आरोपी ओपी सिहाग की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. जिसको लेकर आज स्कॉर्पियो गाड़ी का मालिक गांव किरढान निवासी देवेंद्र सिंह लघु सचिवालय पहुंचा और रोष जाहिर किया. देवेंद्र सिंह ने कहा कि उसकी गाड़ी की गलत एनओसी जारी की गई है. जिसके चलते या वह अपनी गाड़ी को सड़क पर नहीं उतर सकता, उसकी गाड़ी पिछले कई वर्षों से घर में ही खड़ी है.
पंजाबी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजेलिस 'पिफ़्ला'
चंडीगढ़: शहर में पंजाबी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजेलिस 'पिफ़्ला' में पंजाबी सिनेमा की विरासती झलक देखने को मिली. इस मौके पर वरिष्ठ अभिनेता और सांस्कृतिक प्रवर्तक गिरिजा शंकर ने पंजाबी सिनेमा, कला और संगीत को वैश्विक मंच पर लाने के लिए इस नई पहल की शुरुआत की है. बहुचर्चित टीवी सीरियल महाभरत में धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले गिरजा शंकर चंडीगढ़ पहुंचे. उन्होंने ने बताया कि चंडीगढ़ में ये वार्षिक उत्सव हॉलीवुड के केंद्र में पंजाबी संस्कृति का उत्सव है, जिसका उद्देश्य है पश्चिमी दर्शकों के साथ पंजाबी विरासत की समृद्ध परंपराओं को साझा करना है.
हर 10 किलोमीटर पर एक माॅडल संस्कृति स्कूल खोलेगी हरियाणा सरकार
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता के अंतर को दूर करने के लिए माॅडल संस्कृति व सार्थक माॅडल स्कूलों पर ध्यान केंद्रित किया है. इसी कड़ी में सरकार की योजना 25 और नए माॅडल संस्कृति स्कूल खोलने की है. बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में हर 10 किलोमीटर पर एक माॅडल संस्कृति स्कूल खोलने के लिए प्रयासरत है. मुख्य सचिव ने नवाचार संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बतौड़ को अपने वेतन से 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.
जयपुर राजेंद्र चावला हत्याकांड: मुख्य शूटर जींद से गिरफ्तार
जींद: सीआईए स्टाफ सफीदों की टीम ने संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया. युवक के पास से पुलिस ने 32 बोर की दो पिस्तौल और 10 जिंदा रौंद बरामद किए. युवक की पहचान रामदिया उर्फ पुच्ची निवासी गांव डेरा कालर खेडा (पानीपत) के रूप में हुई. सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से पुलिस ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था. मामले के तार सन 2021 की 26 अगस्त को जयपुर में हुए राजेंद्र चावला हत्याकांड से जुड़े हुए हैं. पकड़ा गया आरोपी राजेंद्र चावला की हत्या में मुख्य शूटर था.
अंबाला एयरपोर्ट से शुरू होगी विमान सेवा
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को अंबाला छावनी स्थित डोमेस्टिक एयरपोर्ट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद जिला उपायुक्त (डीसी) अजय तोमर, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विज ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोलकाता से अत्याधुनिक मल्टीपल सिक्योरिटी उपकरण मंगवाए गए हैं, जो अब यहां पहुंच चुके हैं.
सीएम नायब सैनी का हिसार दौरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज हिसार दौरे पर रहेंगे. यहां वो पीएम की रैली को लेकर चल रही तैयारियों को जायजा लेंगे. बता दें कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
हरियाणा में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर
हरियाणा में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में लू (हीटवेव) का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें करनाल और यमुनानगर को छोड़कर बाकी सभी जिले शामिल हैं. सोमवार को पहली बार इस साल तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिसमें रोहतक सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 9 अप्रैल तक गर्म और शुष्क मौसम बना रहेगा, जबकि 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश राहत दे सकती है.
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी
चरखी दादरी: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारी चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे. चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर अल्टीमेटम दिया. मंगलवार को रोडवेज कर्मियों ने सांकेतिक भूख हड़ताल कर 32 सूत्रीय मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया. रोडवेज की भूख हड़ताल को दूसरे विभागों का भी समर्थन मिला. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच समझौता हुआ था. इसके बाद भी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया. रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर हड़ताल शुरू की गई है.
प्राइवेट स्कूलों पर हरियाणा शिक्षा विभाग की सख्ती
हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सख्ती दिखाई है. प्राइवेट स्कूलों को एडवाइजरी जारी कर विभाग ने 6 अहम निर्देश दिए हैं. विभाग की तरफ से कहा गया है कि स्कूल अभिभावकों पर प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबें खरीदने का दबाव ना बनाए. क्लास के अनुसार स्कूल बैग के वजन के नियम को सख्ती से फॉलो करें. नियमों की पालना ना करने पर अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत कर पाएंगे .
मोटे अनाज के गुणवत्ता को बढ़ावा दे रहा राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल
करनाल: राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल (IIWBR) के विशेषज्ञ फसलों में परिवर्तन कर उसकी गुणवत्ता बढाने में जुटे ताकि लोगों को मिल सके स्वास्थ्य वर्धक व स्वास्थ्य पूर्ण उत्पाद, नई तकनीक व सयन्त्रित आधारित खेती की तरफ बढ़ रही नोजवान पीढ़ी, आने वाले समय मे मूल्य संवर्धन को लेकर भारत बनाएगा अपनी बड़ी पहचान. बदलती जीवन शैली ने आहार में बड़ा परिवर्तन किया है. इससे भले ही कुछ ऊपरी फायदे दिखाई दे रहे हों मगर सच यह है कि खानपान की इन आदतों ने कई स्तरों पर स्वास्थ्य को प्रभावित किया है. आज युवाओं में तेजी से अस्थमा यानी दमा रोग जड़ें फैला रहा है. चिकित्सक इसकी बड़ी वजह आहार में पोषक तत्त्वों की कमी और तले-भुने भोजन, स्नैक्स और चिकनाईयुक्त भोजन को बता रहे हैं. इस तरह का आहार स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित होने की बजाय उस पर विपरीत प्रभाव डालता है.
नूंह में किसानों का प्रदर्शन जारी
आईएमटी रोजका मेव में मुआवजा इत्यादि के लिए पिछले करीब 13 महीने से धरना - प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को जिला प्रशासन से बातचीत के दौरान तकरीबन 23 दिन का समय प्रशासन को सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात के लिए दिया है. इससे पहले भी किसान करीब 9 बार जिला प्रशासन को समय दे चुका है, लेकिन उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. किसान नेताओं ने दो टूक कहा है कि यह अंतिम मौका प्रशासन को दिया गया है. अगर अप्रैल माह के बाद में मई माह के शुरुआत में ही किसान प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री हरियाणा से मुलाकात नहीं कराई गई तो किसान आईएमटी का विकास रुकवाने के बजाय सीधा अपनी जमीनों का कब्जा लेगा.
सीएम नायब सैनी ने लिया पीएम रैली की तैयारियों का जायजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज हिसार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने पीएम मोदी की रैली को लेकर चल रही तैयारियों को जायजा लिया. बता दें कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. उनकी आगमन को लेकर बीजेपी की तैयारी जोर-शोर से जारी है.
करनाल में दिखा खाद-बीज विक्रेताओं की हड़ताल का असर
करनाल: प्रदेश सरकार की ओर से लागू सीड्स व पेस्टीसाइड एक्ट 2025 के विरोध में खाद, बीज व दवाई विक्रेता हड़ताल पर चले गए हैं. एसोसिएशन की ओर से प्रदेश भर में सात दिन की हड़ताल की घोषणा की गई. बीते सोमवार को करनाल में भी हड़ताल का असर देखने को मिला और बीज मार्केट में सभी दुकानें बंद रहीं जिसके कारण किसानों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा. फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड एवं सीड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसमें एसोसिएशन के जिला प्रधान रामकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेशभर से पांच हजार से अधिक बीज उत्पादकों, पेस्टीसाइड्स निर्माताओं व विक्रेता सरकार के इस कानून के विरोध में हैं. नए कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है.
भारतीय सेना में कार्यरत सूबेदार से बदसलूकी का मामला, पूर्व सैनिक संगठनों ने जताया रोष
भिवानी: बीते रोज भिवानी के गांव बामला टोल प्लाजा पर भारतीय सेना में कार्यरत सूबेदार राजेश कुमार व उनके परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में सोमवार को समस्त पूर्व सैनिक व सैनिक संगठन ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैप्टन राजा तंवर ने कहा कि सूबेदार राजेश कुमार सभी दस्तावेज दिखाने के बाद भी उनको टोल पार नहीं करने दिया गया तथा उनकी पत्नी के साथ दिव्यांग बच्चों के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार किया गया. जो कि काफी निंदनीय है.
फतेहाबाद में स्कॉर्पियो के कागजात फर्जी तरीके से किए गए तैयार, मालिक ने जताया रोष
फतेहाबाद में स्कॉर्पियो संचालक की गाड़ी के फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके किसी और व्यक्ति के नाम एनओसी जारी कर दी गई. जब मामले का पर्दाफाश हुआ तो पुलिस के द्वारा फतेहाबाद के वाहन पंजीकरण विभाग में तैनात भूत पूर्व क्लर्क ओपी सिहाग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन मामले की चार महीने बाद भी अभी तक आरोपी ओपी सिहाग की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. जिसको लेकर आज स्कॉर्पियो गाड़ी का मालिक गांव किरढान निवासी देवेंद्र सिंह लघु सचिवालय पहुंचा और रोष जाहिर किया. देवेंद्र सिंह ने कहा कि उसकी गाड़ी की गलत एनओसी जारी की गई है. जिसके चलते या वह अपनी गाड़ी को सड़क पर नहीं उतर सकता, उसकी गाड़ी पिछले कई वर्षों से घर में ही खड़ी है.
पंजाबी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजेलिस 'पिफ़्ला'
चंडीगढ़: शहर में पंजाबी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजेलिस 'पिफ़्ला' में पंजाबी सिनेमा की विरासती झलक देखने को मिली. इस मौके पर वरिष्ठ अभिनेता और सांस्कृतिक प्रवर्तक गिरिजा शंकर ने पंजाबी सिनेमा, कला और संगीत को वैश्विक मंच पर लाने के लिए इस नई पहल की शुरुआत की है. बहुचर्चित टीवी सीरियल महाभरत में धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले गिरजा शंकर चंडीगढ़ पहुंचे. उन्होंने ने बताया कि चंडीगढ़ में ये वार्षिक उत्सव हॉलीवुड के केंद्र में पंजाबी संस्कृति का उत्सव है, जिसका उद्देश्य है पश्चिमी दर्शकों के साथ पंजाबी विरासत की समृद्ध परंपराओं को साझा करना है.
हर 10 किलोमीटर पर एक माॅडल संस्कृति स्कूल खोलेगी हरियाणा सरकार
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता के अंतर को दूर करने के लिए माॅडल संस्कृति व सार्थक माॅडल स्कूलों पर ध्यान केंद्रित किया है. इसी कड़ी में सरकार की योजना 25 और नए माॅडल संस्कृति स्कूल खोलने की है. बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में हर 10 किलोमीटर पर एक माॅडल संस्कृति स्कूल खोलने के लिए प्रयासरत है. मुख्य सचिव ने नवाचार संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बतौड़ को अपने वेतन से 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.
जयपुर राजेंद्र चावला हत्याकांड: मुख्य शूटर जींद से गिरफ्तार
जींद: सीआईए स्टाफ सफीदों की टीम ने संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया. युवक के पास से पुलिस ने 32 बोर की दो पिस्तौल और 10 जिंदा रौंद बरामद किए. युवक की पहचान रामदिया उर्फ पुच्ची निवासी गांव डेरा कालर खेडा (पानीपत) के रूप में हुई. सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से पुलिस ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था. मामले के तार सन 2021 की 26 अगस्त को जयपुर में हुए राजेंद्र चावला हत्याकांड से जुड़े हुए हैं. पकड़ा गया आरोपी राजेंद्र चावला की हत्या में मुख्य शूटर था.
अंबाला एयरपोर्ट से शुरू होगी विमान सेवा
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को अंबाला छावनी स्थित डोमेस्टिक एयरपोर्ट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद जिला उपायुक्त (डीसी) अजय तोमर, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विज ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोलकाता से अत्याधुनिक मल्टीपल सिक्योरिटी उपकरण मंगवाए गए हैं, जो अब यहां पहुंच चुके हैं.
सीएम नायब सैनी का हिसार दौरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज हिसार दौरे पर रहेंगे. यहां वो पीएम की रैली को लेकर चल रही तैयारियों को जायजा लेंगे. बता दें कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
हरियाणा में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर
हरियाणा में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में लू (हीटवेव) का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें करनाल और यमुनानगर को छोड़कर बाकी सभी जिले शामिल हैं. सोमवार को पहली बार इस साल तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिसमें रोहतक सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 9 अप्रैल तक गर्म और शुष्क मौसम बना रहेगा, जबकि 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश राहत दे सकती है.