ETV Bharat / state

Haryana Live: हरियाणा में तेज आंधी के साथ जमकर हुई बारिश, ओलावृष्टि भी हुई, गुरुग्राम में आंधी तूफान के कारण एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पर गिरा पोल - HARYANA LIVE 11 APRIL 2025

Haryana Live 11 April 2025
Haryana Live 11 April 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 11, 2025 at 11:51 AM IST

Updated : April 11, 2025 at 8:16 PM IST

1 Min Read

हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

8:15 PM, 11 Apr 2025 (IST)

गुरुग्राम में आंधी तूफान के कारण एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पर गिरा पोल

गुरुग्राम: गुरुग्राम में आंधी तूफान के दौरान एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी पर लोहे का भारी भरकम पोल गिर पड़ा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने साइन बोर्ड के लिए पोल लगाया था. आंधी तूफान आने पर Seltos गाड़ी चकनाचूर हो गई. गाडी में एक व्यक्ति सवार था, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

8:15 PM, 11 Apr 2025 (IST)

नशामुक्ति को लेकर लेकर पहलवान रविंद्र तोमर की बुग्गी पैदल यात्रा पहुंची नूंह

नूंह: नशा मुक्त हरियाणा को लेकर पहलवान रविंद्र तोमर की ओर से निकाली जा रही बुग्गी पैदल यात्रा शुक्रवार को नूंह शहर स्थित शहीद पार्क पहुंची. शहीद पार्क पहुंचने पर पहलवान रविंद्र तोमर ने शहीदों को फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पहलवान का नूंह पहुंचने पर समाजसेवी कमांडो हिदायत खान ने अपनी टीम के साथ फूलमालाओं से स्वागत किया. कमांडो हिदायत खान ने बताया कि कल पहलवान का गांधी ग्राम घासेड़ा के अलावा 9 गांवों के किसान करेंगे स्वागत . पहलवान रविंद्र तोमर बुग्गी को खींचते हुए जिले की मुख्य सडक़ों व बाजार में लोगों को नशा छोडने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.नशा के प्रति जागरुक करने के लिए निकाली जा रही इस बुग्गी पैदल यात्रा का मेवात क्षेत्र में पहुंचने पर पहलवान का लोग फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं .

7:07 PM, 11 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में तेज आंधी और बारिश, नूंह में विजिबिलिटी हुई कम

नूंह: हरियाणा में आज दूसरे दिन भी कई जिलों में बारिश हुई. दोपहर बाद तेज आंधी के साथ जमकर बारिश शुरू हुई. नूंह जिले में भी दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली. दोपहर को धूल भरी तेज आंधी से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. तेज आंधी के बाद हल्की बरसात के कारण मौसम सुहाना हो गया. तेज आंधी और तूफान के चलते कुछ इलाकों की बिजली गुल हो गई है. कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं.

7:04 PM, 11 Apr 2025 (IST)

नूंह को मिली 30 खेल नर्सरियों की सौगात

नूंह: जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. खिलाड़ियों में खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नायब सैनी सरकार ने नूंह जिले के लोगों के लिए नया तोहफा दिया है. जिले के अलग - अलग गांव में 30 खेल नर्सरींयों की सौगात मिली है. इन खेल नर्सरी में जल्दी ही कोच में खिलाड़ी जोर आजमाइश करते हुए नजर आएंगे. यह जानकारी उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पत्रकारों को दी. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि मार्च के महीने में आवेदन मांगे गए थे. उसके बाद हमारे जिले को 30 खेल नर्सरियों की सौगात मिली है. कुछ गवर्नमेंट स्कूलों में, कुछ राजीव गांधी खेल परिसरों में, पंचायत में खेल नर्सरींयां खोली जाएंगी.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पशु अस्पताल की आधारशिला तथा नवनिर्मित महात्मा ज्योतिबा फुले हॉल का किया उद्घाटन

हिसार: हरियाणा सरकार के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने महाराजा शूरसेन सैनी धर्मशाला, बरवाला में आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.कैबिनेट मंत्री ने ऐच्छिक कोटे से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने धर्मशाला परिसर में नवनिर्मित महात्मा ज्योतिबा हॉल का विधिवत उद्घाटन किया. यह हॉल मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा घोषित 55 लाख रुपए की ग्रांट से निर्मित किया गया है. कैबिनेट मंत्री ने गांव धांसू में बीसी चौपाल में बने 11 लाख की लागत से हॉल का उद्घाटन किया.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

नूंह में मोबाइल छीनने के आरोप में 5 साल की सजा

नूंह: जिला सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार की अदालत ने मोबाइल छीनने के एक सनसनीखेज मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी अरशद को दोषी ठहराया है. अदालत ने उसे 5 साल की सश्रम कारावास की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना न चुकाने की स्थिति में दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी की बात कही है. जानकारी के मुताबिक दोषी अरशद, पुन्हाना के मदीना कॉलोनी, पैमा मार्ग का निवासी है.घटना 8 अप्रैल 2022 की है, जब पुन्हाना की सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहे हाकम निवासी बढ़ाह डूडोली, थाना बिछोर के हाथ से अरशद ने अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल फोन छीना था. बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर दोनों मौके से फरार हो गए थे.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

हिसार में बजरंग गर्ग ने की व्यापारियों संग बैठक

हिसार: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों संग बैठक की. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने अपने व्यादे के अनुसार 15 अप्रैल को खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई के निर्माता व विक्रेताओं की समस्या हल नही कि तो व्यापारी हरियाणा बन्द करके सड़को पर उतर करने पर मजबूर होगा. साथ ही अनिश्चितकाल हड़ताल करेगा. सरकार द्वारा व्यापारी और उद्योगपतियों पर सजा का कानून बनाना सरासर गलत है, जिसे किसी कीमत पर सहन नही किया जाएगा.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर अनाज मंडी का किया दौरा

हिसार: आदमपुर अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की आवक शुरू हो गई है. अनाज बेचने के लिए आदमपुर हलके के विभिन्न क्षेत्रों से किसान मंडी में पहुंच रहे हैं. अनाज खरीद की व्यवस्था देखने के लिए विधायक और सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने अनाज मंडी का दौरा किया. यहां पर उन्होंने किसानों से मुलाकात की और अनाज खरीद में आ रही समस्याओं पर संज्ञान लिया. किसानों ने शिकायत की कि पर्याप्त बारदाना न होने के कारण अनाज खरीद प्रभावित हो रही है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके तुरंत पर्याप्त बारदाना उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. इसके साथ ही अनाज बेचने के लिए मंडी में आ रहे किसानों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के भी आदेश दिए गए.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

अनाज मंडी में बारदाना नहीं पहुंचने से आढती और किसान परेशान

चरखी दादरी: गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के दौरान किसानों को टोकन जारी होने पर भी उनकी फसलों की पेमेंट रूकी हुई है. मंडी में बारदाना नहीं मिलने से जहां सरसों और गेहूं के ढेर लगे हैं. वहीं, मंडी में उठान नहीं होने पर अधिकारी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में किसानों और आढतियों ने रोष जताते हुए बारदाना उपलब्ध कराने की मांग उठाई है. ताकि गेहूं का उठान होने के बाद किसानों की फसलों की पेमेंट जारी हो सके. वहीं, मंडी अधिकारियों द्वारा उठान और अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता दावे किये हैं.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

छोटी काशी भिवानी में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जयंती

भिवानी: छोटी काशी भिवानी सहित देशभर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. त्रेता युग में चैत्र मास की पूर्णिमा पर श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जी श्रीराम के परम भक्त हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के दिन व्रत और पूजा करने से साधक के जीवन के दुख और संकट दूर होते हैं और जीवन खुशहाल होता है.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

हिसार बार के वकील हड़ताल पर

हिसार: जिला बार एसोसिएशन हिसार की ओर से 8 अप्रैल को उकलाना तहसील में एक जमीन की रजिस्ट्री को लेकर नायब तहसीलदार एवं अधिवक्ता दुष्यंत नैन के बीच कहासुनी हुई. विरोध में वकीलों ने शुक्रवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया. इस दौरान जिला कोर्ट में प्रॉक्सी वकीलों को छोड़कर कोई भी अधिवक्ता पेश नहीं हुआ. बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने बताया कि नायब तहसीलदार द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई अभद्र भाषा का प्रयोग व उनके स्टाफ द्वारा धक्का-मुक्की कर कार्यालय से बाहर निकालना निंदनीय और अस्वीकार्य है.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

पेस्टीसाइडस एसोसिएशन की हड़ताल खत्म

जींद: प्रदेश सरकार की ओर से दुकानदारों के लिए लाए गए सख्त कानून सीड पेस्टीसाइड एक्ट.2025 के विरोध में चल रही सीड पेस्टीसाइडस एसोसिएशन की हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन समाप्त हुई. जींद सीड पेस्टीसाइडस एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गर्ग ने कहा कि शुक्रवार को सोनीपत में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने हड़ताली खाद व बीज विक्रेताओं के बीच आकर यह आश्वासन दिया कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष एसोसिएशन की सारी मुख्य बातें रखी जाएंगी और इसका समाधान निकाला जाएगा. ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के आश्वासन पर प्रदेश कार्यकारिणी ने इस हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया है.

2:44 PM, 11 Apr 2025 (IST)

अंबाला में दो मजदूरों पर धारदार हथियार से हमला

अंबाला: अंबाला शहर के जटवाड गांव में देर रात तीन युवकों ने गांव में ही मजदूरी करने वाले दो युवकों पर तेज धार वाली हथियार से हमला कर दिया. हमले में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को अंबाला शहर के नागरिक हस्पताल से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं, दूसरे घायल युवक का उपचार अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में चल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में अच्छी बात यह दिखाई दी कि सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस ने दोनों जख्मी युवकों को अपनी प्राइवेट गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया और उनका उपचार करवाया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है.

11:47 AM, 11 Apr 2025 (IST)

कुरुक्षेत्र पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़

शुक्रवार की सुबह करीब 2 बजे हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद उपमंडल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई. शरीफगढ़ गांव और नीलकंठ होटल के बीच लिंक रोड पर सीआईए-वन की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों के साथ मुठभेड़ की. इस दौरान हुई क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए.

यहां पढ़ें पूरी खबर- कुरुक्षेत्र पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल - ENCOUNTER IN KURUKSHETRA

11:46 AM, 11 Apr 2025 (IST)

पंचकूला: मौली गांव में तनाव की स्थिति

रायपुररानी मौली गांव में दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. जिसके तहत पुलिस ने गांव में करीब 100 पुलिसकर्मियों की तैनाती है. एक अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित कर दी है. अप्रैल महीने से दो गुटों के बीच स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- पंचकूला: मौली गांव में तनाव की स्थिति, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, घुड़चढ़ी को लेकर हुआ था विवाद - FIGHT IN TWO GROUPS IN PANCHKULA

11:45 AM, 11 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में महंगी नहीं होगी रजिस्ट्री

पंचकूला: हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2025-26 के लिए संशोधित कलेक्टर दरों को स्थगित कर दिया है. इससे अब हरियाणा में प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब पुरानी दरें ही लागू रहेंगी.

पढ़ें पूरी खबर- हरियाणा में महंगी नहीं होगी रजिस्ट्री, संशोधित कलेक्टर रेट पर सीएम ने लगाई रोक, प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर नहीं पड़ेगा असर - LAND REGISTRY IN HARYANA

11:43 AM, 11 Apr 2025 (IST)

चंडीगढ़ में बीजेपी की अहम बैठक

चंडीगढ़: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने विशेष रूप से शिरकत कर संगठन के ढांचे, आगामी चुनावी तैयारियों और रणनीतियों पर गहराई को लेकर चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि संगठन की जड़ों को और मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक की सक्रियता आवश्यक है.

11:41 AM, 11 Apr 2025 (IST)

रोहतक: सुंदरपुर गांव में लोगों ने किया बिजली निगम की टीम का विरोध

रोहतक: सुंदरपुर गांव में बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस गांव में बिजली निगम की टीम मीटर शिफ्टिंग का का करने के लिए गई थी. जिसका काफी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध कर सरकारी काम में बाधा डाली और एक बिजली मीटर भी तोड़ दिया. बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर गुरुवार को इस संबंध में सदर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.

11:39 AM, 11 Apr 2025 (IST)

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने लोगों को दिया पीएम मोदी की रैली का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने राजगुरु मार्केट, हिसार में डोर टू डोर जाकर स्थानीय व्यापारियों को आमंत्रित किया.
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण दौरा क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी एक ऐतिहासिक क्षण सिद्ध होगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस जनसभा में पहुंचकर प्रधानमंत्री जी का स्वागत करें और उनकी बातों को सुनें.

हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

8:15 PM, 11 Apr 2025 (IST)

गुरुग्राम में आंधी तूफान के कारण एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पर गिरा पोल

गुरुग्राम: गुरुग्राम में आंधी तूफान के दौरान एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी पर लोहे का भारी भरकम पोल गिर पड़ा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने साइन बोर्ड के लिए पोल लगाया था. आंधी तूफान आने पर Seltos गाड़ी चकनाचूर हो गई. गाडी में एक व्यक्ति सवार था, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

8:15 PM, 11 Apr 2025 (IST)

नशामुक्ति को लेकर लेकर पहलवान रविंद्र तोमर की बुग्गी पैदल यात्रा पहुंची नूंह

नूंह: नशा मुक्त हरियाणा को लेकर पहलवान रविंद्र तोमर की ओर से निकाली जा रही बुग्गी पैदल यात्रा शुक्रवार को नूंह शहर स्थित शहीद पार्क पहुंची. शहीद पार्क पहुंचने पर पहलवान रविंद्र तोमर ने शहीदों को फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पहलवान का नूंह पहुंचने पर समाजसेवी कमांडो हिदायत खान ने अपनी टीम के साथ फूलमालाओं से स्वागत किया. कमांडो हिदायत खान ने बताया कि कल पहलवान का गांधी ग्राम घासेड़ा के अलावा 9 गांवों के किसान करेंगे स्वागत . पहलवान रविंद्र तोमर बुग्गी को खींचते हुए जिले की मुख्य सडक़ों व बाजार में लोगों को नशा छोडने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.नशा के प्रति जागरुक करने के लिए निकाली जा रही इस बुग्गी पैदल यात्रा का मेवात क्षेत्र में पहुंचने पर पहलवान का लोग फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं .

7:07 PM, 11 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में तेज आंधी और बारिश, नूंह में विजिबिलिटी हुई कम

नूंह: हरियाणा में आज दूसरे दिन भी कई जिलों में बारिश हुई. दोपहर बाद तेज आंधी के साथ जमकर बारिश शुरू हुई. नूंह जिले में भी दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली. दोपहर को धूल भरी तेज आंधी से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. तेज आंधी के बाद हल्की बरसात के कारण मौसम सुहाना हो गया. तेज आंधी और तूफान के चलते कुछ इलाकों की बिजली गुल हो गई है. कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं.

7:04 PM, 11 Apr 2025 (IST)

नूंह को मिली 30 खेल नर्सरियों की सौगात

नूंह: जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. खिलाड़ियों में खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नायब सैनी सरकार ने नूंह जिले के लोगों के लिए नया तोहफा दिया है. जिले के अलग - अलग गांव में 30 खेल नर्सरींयों की सौगात मिली है. इन खेल नर्सरी में जल्दी ही कोच में खिलाड़ी जोर आजमाइश करते हुए नजर आएंगे. यह जानकारी उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पत्रकारों को दी. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि मार्च के महीने में आवेदन मांगे गए थे. उसके बाद हमारे जिले को 30 खेल नर्सरियों की सौगात मिली है. कुछ गवर्नमेंट स्कूलों में, कुछ राजीव गांधी खेल परिसरों में, पंचायत में खेल नर्सरींयां खोली जाएंगी.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पशु अस्पताल की आधारशिला तथा नवनिर्मित महात्मा ज्योतिबा फुले हॉल का किया उद्घाटन

हिसार: हरियाणा सरकार के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने महाराजा शूरसेन सैनी धर्मशाला, बरवाला में आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.कैबिनेट मंत्री ने ऐच्छिक कोटे से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने धर्मशाला परिसर में नवनिर्मित महात्मा ज्योतिबा हॉल का विधिवत उद्घाटन किया. यह हॉल मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा घोषित 55 लाख रुपए की ग्रांट से निर्मित किया गया है. कैबिनेट मंत्री ने गांव धांसू में बीसी चौपाल में बने 11 लाख की लागत से हॉल का उद्घाटन किया.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

नूंह में मोबाइल छीनने के आरोप में 5 साल की सजा

नूंह: जिला सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार की अदालत ने मोबाइल छीनने के एक सनसनीखेज मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी अरशद को दोषी ठहराया है. अदालत ने उसे 5 साल की सश्रम कारावास की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना न चुकाने की स्थिति में दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी की बात कही है. जानकारी के मुताबिक दोषी अरशद, पुन्हाना के मदीना कॉलोनी, पैमा मार्ग का निवासी है.घटना 8 अप्रैल 2022 की है, जब पुन्हाना की सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहे हाकम निवासी बढ़ाह डूडोली, थाना बिछोर के हाथ से अरशद ने अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल फोन छीना था. बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर दोनों मौके से फरार हो गए थे.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

हिसार में बजरंग गर्ग ने की व्यापारियों संग बैठक

हिसार: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों संग बैठक की. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने अपने व्यादे के अनुसार 15 अप्रैल को खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई के निर्माता व विक्रेताओं की समस्या हल नही कि तो व्यापारी हरियाणा बन्द करके सड़को पर उतर करने पर मजबूर होगा. साथ ही अनिश्चितकाल हड़ताल करेगा. सरकार द्वारा व्यापारी और उद्योगपतियों पर सजा का कानून बनाना सरासर गलत है, जिसे किसी कीमत पर सहन नही किया जाएगा.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर अनाज मंडी का किया दौरा

हिसार: आदमपुर अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की आवक शुरू हो गई है. अनाज बेचने के लिए आदमपुर हलके के विभिन्न क्षेत्रों से किसान मंडी में पहुंच रहे हैं. अनाज खरीद की व्यवस्था देखने के लिए विधायक और सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने अनाज मंडी का दौरा किया. यहां पर उन्होंने किसानों से मुलाकात की और अनाज खरीद में आ रही समस्याओं पर संज्ञान लिया. किसानों ने शिकायत की कि पर्याप्त बारदाना न होने के कारण अनाज खरीद प्रभावित हो रही है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके तुरंत पर्याप्त बारदाना उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. इसके साथ ही अनाज बेचने के लिए मंडी में आ रहे किसानों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के भी आदेश दिए गए.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

अनाज मंडी में बारदाना नहीं पहुंचने से आढती और किसान परेशान

चरखी दादरी: गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के दौरान किसानों को टोकन जारी होने पर भी उनकी फसलों की पेमेंट रूकी हुई है. मंडी में बारदाना नहीं मिलने से जहां सरसों और गेहूं के ढेर लगे हैं. वहीं, मंडी में उठान नहीं होने पर अधिकारी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में किसानों और आढतियों ने रोष जताते हुए बारदाना उपलब्ध कराने की मांग उठाई है. ताकि गेहूं का उठान होने के बाद किसानों की फसलों की पेमेंट जारी हो सके. वहीं, मंडी अधिकारियों द्वारा उठान और अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता दावे किये हैं.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

छोटी काशी भिवानी में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जयंती

भिवानी: छोटी काशी भिवानी सहित देशभर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. त्रेता युग में चैत्र मास की पूर्णिमा पर श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जी श्रीराम के परम भक्त हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के दिन व्रत और पूजा करने से साधक के जीवन के दुख और संकट दूर होते हैं और जीवन खुशहाल होता है.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

हिसार बार के वकील हड़ताल पर

हिसार: जिला बार एसोसिएशन हिसार की ओर से 8 अप्रैल को उकलाना तहसील में एक जमीन की रजिस्ट्री को लेकर नायब तहसीलदार एवं अधिवक्ता दुष्यंत नैन के बीच कहासुनी हुई. विरोध में वकीलों ने शुक्रवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया. इस दौरान जिला कोर्ट में प्रॉक्सी वकीलों को छोड़कर कोई भी अधिवक्ता पेश नहीं हुआ. बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने बताया कि नायब तहसीलदार द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई अभद्र भाषा का प्रयोग व उनके स्टाफ द्वारा धक्का-मुक्की कर कार्यालय से बाहर निकालना निंदनीय और अस्वीकार्य है.

7:03 PM, 11 Apr 2025 (IST)

पेस्टीसाइडस एसोसिएशन की हड़ताल खत्म

जींद: प्रदेश सरकार की ओर से दुकानदारों के लिए लाए गए सख्त कानून सीड पेस्टीसाइड एक्ट.2025 के विरोध में चल रही सीड पेस्टीसाइडस एसोसिएशन की हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन समाप्त हुई. जींद सीड पेस्टीसाइडस एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गर्ग ने कहा कि शुक्रवार को सोनीपत में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने हड़ताली खाद व बीज विक्रेताओं के बीच आकर यह आश्वासन दिया कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष एसोसिएशन की सारी मुख्य बातें रखी जाएंगी और इसका समाधान निकाला जाएगा. ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के आश्वासन पर प्रदेश कार्यकारिणी ने इस हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया है.

2:44 PM, 11 Apr 2025 (IST)

अंबाला में दो मजदूरों पर धारदार हथियार से हमला

अंबाला: अंबाला शहर के जटवाड गांव में देर रात तीन युवकों ने गांव में ही मजदूरी करने वाले दो युवकों पर तेज धार वाली हथियार से हमला कर दिया. हमले में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को अंबाला शहर के नागरिक हस्पताल से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं, दूसरे घायल युवक का उपचार अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में चल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में अच्छी बात यह दिखाई दी कि सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस ने दोनों जख्मी युवकों को अपनी प्राइवेट गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया और उनका उपचार करवाया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है.

11:47 AM, 11 Apr 2025 (IST)

कुरुक्षेत्र पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़

शुक्रवार की सुबह करीब 2 बजे हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद उपमंडल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई. शरीफगढ़ गांव और नीलकंठ होटल के बीच लिंक रोड पर सीआईए-वन की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों के साथ मुठभेड़ की. इस दौरान हुई क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए.

यहां पढ़ें पूरी खबर- कुरुक्षेत्र पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल - ENCOUNTER IN KURUKSHETRA

11:46 AM, 11 Apr 2025 (IST)

पंचकूला: मौली गांव में तनाव की स्थिति

रायपुररानी मौली गांव में दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. जिसके तहत पुलिस ने गांव में करीब 100 पुलिसकर्मियों की तैनाती है. एक अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित कर दी है. अप्रैल महीने से दो गुटों के बीच स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- पंचकूला: मौली गांव में तनाव की स्थिति, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, घुड़चढ़ी को लेकर हुआ था विवाद - FIGHT IN TWO GROUPS IN PANCHKULA

11:45 AM, 11 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में महंगी नहीं होगी रजिस्ट्री

पंचकूला: हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2025-26 के लिए संशोधित कलेक्टर दरों को स्थगित कर दिया है. इससे अब हरियाणा में प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब पुरानी दरें ही लागू रहेंगी.

पढ़ें पूरी खबर- हरियाणा में महंगी नहीं होगी रजिस्ट्री, संशोधित कलेक्टर रेट पर सीएम ने लगाई रोक, प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर नहीं पड़ेगा असर - LAND REGISTRY IN HARYANA

11:43 AM, 11 Apr 2025 (IST)

चंडीगढ़ में बीजेपी की अहम बैठक

चंडीगढ़: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने विशेष रूप से शिरकत कर संगठन के ढांचे, आगामी चुनावी तैयारियों और रणनीतियों पर गहराई को लेकर चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि संगठन की जड़ों को और मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक की सक्रियता आवश्यक है.

11:41 AM, 11 Apr 2025 (IST)

रोहतक: सुंदरपुर गांव में लोगों ने किया बिजली निगम की टीम का विरोध

रोहतक: सुंदरपुर गांव में बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस गांव में बिजली निगम की टीम मीटर शिफ्टिंग का का करने के लिए गई थी. जिसका काफी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध कर सरकारी काम में बाधा डाली और एक बिजली मीटर भी तोड़ दिया. बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर गुरुवार को इस संबंध में सदर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.

11:39 AM, 11 Apr 2025 (IST)

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने लोगों को दिया पीएम मोदी की रैली का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने राजगुरु मार्केट, हिसार में डोर टू डोर जाकर स्थानीय व्यापारियों को आमंत्रित किया.
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण दौरा क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी एक ऐतिहासिक क्षण सिद्ध होगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस जनसभा में पहुंचकर प्रधानमंत्री जी का स्वागत करें और उनकी बातों को सुनें.

Last Updated : April 11, 2025 at 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.