ETV Bharat / state

अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे पीएम मोदी, गुरु महाराज के सामने मत्था टेका - PM MODI ANANDPUR DHAM BAISAKHI FAIR

PM MODI ANANDPUR DHAM BAISAKHI FAIR
आनंदपुर धाम में पीएम मोदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 3:15 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 5:32 PM IST

1 Min Read

अशोकनगर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे. चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच उनका हेलीकॉप्टर आनंदपुर धाम हैलीपैड पर उतरा. यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री सबसे पहले आनंदपुर धाम स्थित मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन किया गुरु महाराज के सामने मत्था टेका. इसके बाद वह आनंद सरोवर पहुंचे और वहां प्रार्थना कर पुष्प अर्पित किए. फिर मोती हाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया. अपने कार्यक्रम के दौरान वह संतों से मिलने के अलावा श्रद्धालुओं को भी संबोधित करेंगे. ईसागढ़ तहसील अंतर्गत स्थित आनंदपुर धाम में 12 अप्रैल से बैसाखी मेले का आयोजन होने जा रहा है. मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आनंदपुर धाम पहुंचेंगे.

आनंदपुर धाम में अब तक 6 पादशाही

आनंदपुर एक अहम धार्मिक व सामाजिक धाम है. यहां अद्वैत मठ का मुख्य आश्रम है. यहां अब तक 6 पादशाही हो चुके हैं. प्रथम पादशाही श्री स्वामी अद्वैत आनंद जी महाराज 1919 तक रहे. द्वितीय पादशाही श्री परमहंस स्वरूप आनंद जी महाराज 1936 तक रहे. उन्हीं के समय श्री आनंदपुर धाम की स्थापना हुई. तृतीय पादशाही श्री वैराग्य आनंद जी महाराज 1964 तक रहे. चतुर्थ पादशाही श्री स्वामी बेअंत आनंद जी महाराज ने श्री परमहंस अद्वैत मंदिर का उद्घाटन किया. पंचम पादशाही श्री स्वामी दर्शन पूर्ण आनंद जी महाराज 2017 तक रहे. वर्तमान में षष्टम पादशाही श्री स्वामी विचार पूर्ण आनंद जी महाराज हैं. इनका जन्म और शिक्षा आनंदपुर धाम क्षेत्र में ही हुई.

LIVE FEED

5:28 PM, 11 Apr 2025 (IST)

जब-जब भारत के सामने कोई कठिन दौर आया, तब-तब कोई ऋषि मुनि धरती पर अवतरित हुए और उन्होंने भारत को नई दिशा दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब-जब भारत के सामने कोई कठिन दौर आया, तब-तब कोई ऋषि मुनि धरती पर अवतरित हुए और उन्होंने भारत को नई दिशा दी. इसकी एक झलक हमें स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज के जीवन में मिलती है. गुलामी के कालखंड में हमारा समाज उनके ज्ञान को भूलने लगा था. लेकिन उसी कालखंड में अनेक ऋषि मुनियों ने स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज के विचारों से राष्ट्र की आत्मा को जोड़ा. आज दुनिया में भौतिक प्रगति के बीच हमारे सामने युद्ध, संघर्ष और मानवीय मूल्यों से जुड़ी कई बड़ी चिंताएं हैं. इनके मूल में एक इंसान को दूसरे से अलग करने वाली मानसिकता है कि मैं तुमसे अलग हूं... इन चुनौतियों का समाधान भी अद्वैत के विचारों में मिलेगा."

5:13 PM, 11 Apr 2025 (IST)

पीएम ने कहा- मैं श्री आनंदपुर धाम आकर अभिभूत हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं श्री आनंदपुर धाम आकर अभिभूत हूं... जिस धरती का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो, जहां दान एक परंपरा बन गई हो, जहां सेवा का संकल्प मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता हो, वो धरती साधारण नहीं है. इसीलिए हमारे संतों ने अशोकनगर के बारे में कहा था कि यहां शोक भी आने से डरता है. मुझे खुशी है कि मुझे आज यहां बैसाखी और श्री गुरुजी महाराज के अवतरण दिवस के उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला."

4:16 PM, 11 Apr 2025 (IST)

प्रधानमंत्री ने श्री आनंदपुर धाम मंदिर परिसर का किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा ईसागढ़ तहसील में श्री आनंदपुर धाम मंदिर परिसर का भी दौरा किया.

4:07 PM, 11 Apr 2025 (IST)

पीएम ने गुरु महाराज के सामने मत्था टेका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु महाराज के सामने मत्था टेका.

3:52 PM, 11 Apr 2025 (IST)

पीएम मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की

3:47 PM, 11 Apr 2025 (IST)

आनंदपुर धाम हैलीपैड पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनंदपुर धाम हैलीपैड पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

3:33 PM, 11 Apr 2025 (IST)

आनंदपुर धाम हैलीपैड पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आनंदपुर धाम हैलीपैड पहुँचने पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया.

3:18 PM, 11 Apr 2025 (IST)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया पीएम का स्वागत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "हम सभी का सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र के नायक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मध्य प्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि अशोकनगर में पवित्र आनंदपुर धाम में उनका पूजन-दर्शन का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री जी के "विरासत से विकास तक" सभी संकल्पों पर हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. मध्य प्रदेश की धरती पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत-अभिनंदन करता हूँ."

अशोकनगर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे. चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच उनका हेलीकॉप्टर आनंदपुर धाम हैलीपैड पर उतरा. यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री सबसे पहले आनंदपुर धाम स्थित मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन किया गुरु महाराज के सामने मत्था टेका. इसके बाद वह आनंद सरोवर पहुंचे और वहां प्रार्थना कर पुष्प अर्पित किए. फिर मोती हाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया. अपने कार्यक्रम के दौरान वह संतों से मिलने के अलावा श्रद्धालुओं को भी संबोधित करेंगे. ईसागढ़ तहसील अंतर्गत स्थित आनंदपुर धाम में 12 अप्रैल से बैसाखी मेले का आयोजन होने जा रहा है. मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आनंदपुर धाम पहुंचेंगे.

आनंदपुर धाम में अब तक 6 पादशाही

आनंदपुर एक अहम धार्मिक व सामाजिक धाम है. यहां अद्वैत मठ का मुख्य आश्रम है. यहां अब तक 6 पादशाही हो चुके हैं. प्रथम पादशाही श्री स्वामी अद्वैत आनंद जी महाराज 1919 तक रहे. द्वितीय पादशाही श्री परमहंस स्वरूप आनंद जी महाराज 1936 तक रहे. उन्हीं के समय श्री आनंदपुर धाम की स्थापना हुई. तृतीय पादशाही श्री वैराग्य आनंद जी महाराज 1964 तक रहे. चतुर्थ पादशाही श्री स्वामी बेअंत आनंद जी महाराज ने श्री परमहंस अद्वैत मंदिर का उद्घाटन किया. पंचम पादशाही श्री स्वामी दर्शन पूर्ण आनंद जी महाराज 2017 तक रहे. वर्तमान में षष्टम पादशाही श्री स्वामी विचार पूर्ण आनंद जी महाराज हैं. इनका जन्म और शिक्षा आनंदपुर धाम क्षेत्र में ही हुई.

LIVE FEED

5:28 PM, 11 Apr 2025 (IST)

जब-जब भारत के सामने कोई कठिन दौर आया, तब-तब कोई ऋषि मुनि धरती पर अवतरित हुए और उन्होंने भारत को नई दिशा दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब-जब भारत के सामने कोई कठिन दौर आया, तब-तब कोई ऋषि मुनि धरती पर अवतरित हुए और उन्होंने भारत को नई दिशा दी. इसकी एक झलक हमें स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज के जीवन में मिलती है. गुलामी के कालखंड में हमारा समाज उनके ज्ञान को भूलने लगा था. लेकिन उसी कालखंड में अनेक ऋषि मुनियों ने स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज के विचारों से राष्ट्र की आत्मा को जोड़ा. आज दुनिया में भौतिक प्रगति के बीच हमारे सामने युद्ध, संघर्ष और मानवीय मूल्यों से जुड़ी कई बड़ी चिंताएं हैं. इनके मूल में एक इंसान को दूसरे से अलग करने वाली मानसिकता है कि मैं तुमसे अलग हूं... इन चुनौतियों का समाधान भी अद्वैत के विचारों में मिलेगा."

5:13 PM, 11 Apr 2025 (IST)

पीएम ने कहा- मैं श्री आनंदपुर धाम आकर अभिभूत हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं श्री आनंदपुर धाम आकर अभिभूत हूं... जिस धरती का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो, जहां दान एक परंपरा बन गई हो, जहां सेवा का संकल्प मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता हो, वो धरती साधारण नहीं है. इसीलिए हमारे संतों ने अशोकनगर के बारे में कहा था कि यहां शोक भी आने से डरता है. मुझे खुशी है कि मुझे आज यहां बैसाखी और श्री गुरुजी महाराज के अवतरण दिवस के उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला."

4:16 PM, 11 Apr 2025 (IST)

प्रधानमंत्री ने श्री आनंदपुर धाम मंदिर परिसर का किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा ईसागढ़ तहसील में श्री आनंदपुर धाम मंदिर परिसर का भी दौरा किया.

4:07 PM, 11 Apr 2025 (IST)

पीएम ने गुरु महाराज के सामने मत्था टेका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु महाराज के सामने मत्था टेका.

3:52 PM, 11 Apr 2025 (IST)

पीएम मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की

3:47 PM, 11 Apr 2025 (IST)

आनंदपुर धाम हैलीपैड पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनंदपुर धाम हैलीपैड पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

3:33 PM, 11 Apr 2025 (IST)

आनंदपुर धाम हैलीपैड पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आनंदपुर धाम हैलीपैड पहुँचने पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया.

3:18 PM, 11 Apr 2025 (IST)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया पीएम का स्वागत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "हम सभी का सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र के नायक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मध्य प्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि अशोकनगर में पवित्र आनंदपुर धाम में उनका पूजन-दर्शन का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री जी के "विरासत से विकास तक" सभी संकल्पों पर हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. मध्य प्रदेश की धरती पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत-अभिनंदन करता हूँ."

Last Updated : April 11, 2025 at 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.