पंचकूला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा आ रहे हैं. यमुनानगर में प्रधानमंत्री के आगमन एवं कार्यक्रम को देखते हुए यमुनानगर पुलिस द्वारा पंचकूला-यमुनानगर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. इस संदर्भ में पंचकूला पुलिस ने आम नागरिकों, विशेषकर वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को सूचित किया है कि 14 अप्रैल को पंचकूला से यमुनानगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को इस मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी.सभी भारी वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा गया है, ताकि उन्हें अनावश्यक असुविधा न हो और कानून व्यवस्था और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके. साथ ही पंचकूला पुलिस विभिन्न चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रखेगी.
Haryana Live: पीएम के दौरे से पहले पंचकूला-यमुनानगर हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक, चरखी दादरी में 300 झुग्गियों को खाली करने के आदेश - HARYANA NEWS LIVE UPDATES


Published : April 12, 2025 at 12:32 PM IST
|Updated : April 12, 2025 at 8:02 PM IST
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होता है. क्राइम से लेकर राजनीति तक की ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
पीएम के दौरे से पहले पंचकूला-यमुनानगर हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
पूर्व मुख्यमंत्री का हरियाणा सरकार पर आरोप, बीजेपी की लापरवाही के चलते बारिश की भेंट चढ़ी फसल
रोहतक: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने बारिश की बार-बार चेतावनी के दिए जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया. उनकी लापरवाही के कारण बेमौसम बारिश के चलते किसानों की गेहूं की फसल भेंट चढ़ गई. हुड्डा शनिवार को जिला के नांदल गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. उन्होने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की। इस दौरान किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी पक्की-पकाई फसल सरकारी निकम्मेपन की भेंट चढ़ गई है. जो किसान फसल बेचने के लिए मंडी में पहुंचे थे, उनके लिए न ही तिरपाल की व्यवस्था थी और न ही बारदाना की.जिस फसल की खरीद हो चुकी थी, उसका भी उठान नहीं हुआ और वह भी बारिश में भीग गई.
बेमौसमी बारिश ने अन्नदाता परेशान
जींद: बेमौसमी बारिश ने किसानों को दौराहे पर खड़ा कर दिया है. गेहूं की तैयार फसल खेतों में खड़ी है. पिछले दो दिनों से मौसम खतरा बन कर फसलों पर मंडरा रहा है. धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो रही है. जिसके चलते गेहूं फसल की कटाई तथा कढाई पर ब्रेक लग चुका है. शनिवार को तीसरे दिन शनिवार को भी खतरे के बादल फसलों पर मंडराते रहे. किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखने को मिल रही है. किसानों को भय सता रहा है कि कहीं बिगडा मौसम उनकी खून पसीने की मेहनत को बर्बाद न कर दे. जिले में औसतन 8.97 एम एम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
भिवानी में नशा तस्कर गिरफ्तार
भिवानी: भिवानी पुलिस ने पिछले दो दिनों में तीन एनडीपीएस के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भिवानी के डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी पर मौजूद थे. उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर प्रहलादगढ़ से गांव ढाणा की तरफ जा रहा है. पुलिस टीम ने सूचना पाकर प्रहलादगढ़ गांव के फ्लाईओवर के नीचे नाकाबंदी करके एक आरोपी को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
भिवानी मिड डे मील वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन
भिवानी : मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू के आह्वान पर केंद्र सरकार का हिस्सा तुरंत जारी करने सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. यूनियन ने 12 माह का वेतन, 26 हजार रूपए न्यूनतम वेतन, 5 लाख रूपये रिटार्यमैंट लाभ, रिटार्यमैंट की उम्र 65 वर्ष करने, 2 हजार रूपये वर्दी भत्ता करने, पीएफ, ईएसआई लागू करने व पक्का कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला उपायुक्त के मार्फत शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा.
भिवानी के टैक्सटाईल कॉलेज टीआईटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
भिवानी: भिवानी के टैक्सटाईल कॉलेज टीआईटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि साल 2030 तक भारत का टैक्सटाईल के क्षेत्र में एक्सपोर्ट 9 लाख करोड़ रूपये तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही टैक्सटाईल के क्षेत्र में तीन करोड़ से अधिक रोजगार पैदा होंगे. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को लेकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएं कार्य कर रही है. युवाओं को चाहिए कि वे रोजगार के नए क्षेत्रों को तलाशें. उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवाचार की बात करते हुए रोबोटिक, डाटा एनीलिसिस सहित विभिन्न विषयों की पढ़ाई भी करवाए जाने की बात कही.
नूंह में गलत आधार कार्ड देकर जमीन की रजिस्ट्री
नूंह: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि पुनहाना खंड का एक मामला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दरबार में गया था. वहां से जांच करने के आदेश दिए गए थे. एडीसी प्रदीप मलिक के माध्यम से जांच कराई गई. उसमें पाया गया है कि गलत आधार कार्ड देकर रजिस्ट्री कराई गई. जांच में पाया गया कि उसकी जमीन से कोई सरोकार नहीं था. उस जांच के आधार पर तत्कालीन रजिस्ट्री क्लर्क जो हाल ही में नगीना में तैनात है, उनको सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.रजिस्ट्री लेखक एवं नंबरदार इत्यादि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.
सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने हुड्डा को दी नसीहत
भिवानी: भिवानी में भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी हरियाणा आएंगे. साथ ही कई बड़ी सौग़ातें देंगें. उन्होंने कांग्रेस के अधिवेशन पर चुटकी लेते हुए दीपेंद्र हुड्डा और इनेलो को बड़ी नसीहत दे डाली. पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव होने के बाद फिलहाल हरियाणा में कोई चुनाव नहीं. पर देश के मुद्दों और विपक्ष के आरोपों को लेकर यहां हर रोज़, हर बात, हर मुद्दे पर राजनीतिक होती है.
आंधी बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों का जल्द दिया जाए किसानों को मुआवजा: कुमारी सैलजा
हिसार: सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि शासन और प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों की मेहनत कुछ ही घंटों की बारिश, आंधी और ओलावृष्टि में खेतों में खड़ी फसलों और मंडियों में रखे गेहूं को भारी नुकसान हुआ. सरकार को बिना देरी किए तुरंत विशेष गिरदावरी करवाकर नुकसान का निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन करवाया जाए और प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा और राहत राशि प्रदान की जाए.इसके साथ ही मंडियों में फसलों की सुरक्षित भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. किसान देश का अन्नदाता है. उसकी पीड़ा पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए.
चरखी दादरी में सालों से रह रहे 300 झुग्गियों को खाली करने के आदेश
चरखी दादरी: जिला प्रशासन की ओर से करीब 40 सालों से हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर स्थित झुग्गियों को हटाने की तैयारी है. इसके लिए झुग्गियों को हटाने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. झुग्गी वालों का कहना है कि एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने वाइस चेयरमैन से हुये मामले के बाद उनका आशियाना उजाड़ने पर तूले हुए हैं. झुग्गियों को बचाने के लिए वे डीसी के पास पहुंचे और लिखित में ज्ञापन देकर बताया कि इस सदमे में एक युवक की मौत हो चुकी है. उन्होने डीसी से उनकी झुग्गियां बचाने की गुहार लगाई है.
भिवानी में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
भिवानी: भिवानी के जोगीवाला शिव मंदिर धाम में भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार भगवान हनुमान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया गया. यह आयोजन सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय मूल्यों को समर्पित रहा. कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी देखने को मिली.कार्यक्रम की शुरुआत महंत वेदनाथ महाराज के सानिध्य में हवन-यज्ञ और महामंत्रों के उच्चारण के साथ हुई. मंदिर परिसर में हनुमान की प्रतिमा का रुद्राभिषेक किया गया और उन्हें गंगाजल से स्नान करवाया गया. साथ ही मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने श्रद्धालुओं को हनुमान के जीवन प्रसंगों से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार वह भगवान शिव के रुद्र रूप में अवतरित हुए थे. हनुमान जी का जीवन शक्ति, भक्ति, सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण है.
राम रहीम को फरलो मिलने पर अंशुल छत्रपति का रिएक्शन
सिरसा: डेरा प्रमुख राम रहीम को फरलो मिलने पर अंशुल छत्रपति ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. दिवंगत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने कहा कि अपराधियों को फायदा पहुंचाकर उनका इस्तेमाल करना सत्ता का खेल रहा है. गुरमीत राम रहीम एक खतरनाक अपराधी है. राम रहीम को बार बार जेल से बाहर निकाल कर देश और प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. साधुओं के मामले में राम रहीम के बाहर आने से गवाहों और शिकायतकर्ताओं को भी खतरा है.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे
करनाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर आ रहे हैं. हिसार में वह पहले हिसार एयरपोर्ट की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे. वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी. इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है. हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा. केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल प्लांट का शिलान्यास होने जा रहा है.पहले से 600 मेगावाट के प्लॉट वहां लगे हुए हैं.नया प्लॉट 800 मेगावाट का लगेगा. इससे प्रदेश की बिजली सप्लाई और अच्छी होगी.केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वक्फ बिल संशोधन के बाद अब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं होगा. पिछली जो जमीनें झगड़े में हैं, उनका निपटारा भी अब अच्छे से किया जा सकेगा.
हरियाणा को कई सौगात देंगे पीएम मोदी
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2025 को हरियाणा आ रहे हैं. प्रदेश के अनेक बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर आ रहे हैं. हिसार में वह पहले हिसार एयरपोर्ट की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे. वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी. इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है. हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा.
चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने दी पार्किंसन रोग की जानकारी
चंडीगढ़: पार्किंसन रोग के इलाज के लिए समग्र और व्यक्ति-विशेष दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है. ट्राइसिटी न्यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि जेनेटिक्स (वंशानुगत कारण), पोषण (डाइट) और उन्नत सर्जरी के क्षेत्र में हो रहे नए विकास इस बीमारी के इलाज को बेहतर बना रहे हैं. डॉक्टरों ने यह भी बताया कि जेनेटिक टेस्टिंग, मिलेट्स (जैसे-बाजरा) आधारित डाइट और डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) जैसी तकनीकें अब रोगियों की देखभाल और लक्षणों के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. डॉ. सुदेश प्रभाकर ने बताया कि यह बीमारी आमतौर पर 60 साल से ऊपर के लोगों में होती है, लेकिन कभी-कभी युवा लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इसके मुख्य लक्षण हैं – हाथ-पैर कांपना, शरीर में अकड़न, गति में कमी, लिखने और बोलने में परेशानी. इसके अलावा नींद न आना और डिप्रेशन जैसे लक्षण भी देखे जाते हैं। कुछ लक्षणों में गंभीर कब्ज की समस्या भी हो सकती है, जो पार्किंसन रोग के शुरुआती लक्षणों में से एक है.
सुभाष बराला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
रोहतक: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई विजन नहीं है. आज कांग्रेस विजन लैस व लीडर लैस है. कांग्रेस के पास ना दृष्टि व दृष्टिकोण है. ना ही नेता व नेतृत्व है. इसलिए कांग्रेस अंधियारे गलियारे में घूमने का काम कर रही है. कांग्रेस को कुछ मिलने वाला नहीं है.
सुभाष बराला शुक्रवार शाम को रोहतक पहुुचे थे. उन्होंने यहां जाट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 20 अप्रैल को जींद जिला के उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांव में जाट धन्ना भगत की प्रदेश स्तरीय जयंती का न्योता दिया.
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
सिरसा: आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने हरियाणा की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की धमकी दी थी. जिसके बाद पंजाब सीमा से सटे जिले की पुलिस चौकियों और थानों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. पंजाब के साथ लगते डबवाली में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि डबवाली हरियाणा, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है.
हरियाणा के 18 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के 18 जिलों में शनिवार को मौसम विभाग ने बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और झज्जर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में हल्की बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट है.
चंडीगढ़ में NEET UG 2025 के लिए बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र
चंडीगढ़: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) का आयोजन 4 मई को होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. शहर के 11 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4500 छात्र इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे.
हरियाणा के 10 जिलों में बनेंगी मॉडल टाउनशिप
हरियाणा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 10 जिलों में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित करेगी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा. उन्होंने कहा कि इस पहल से ना केवल 'मेक इन इंडिया' बल्कि 'मेक इन हरियाणा' के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होता है. क्राइम से लेकर राजनीति तक की ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
पीएम के दौरे से पहले पंचकूला-यमुनानगर हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
पंचकूला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा आ रहे हैं. यमुनानगर में प्रधानमंत्री के आगमन एवं कार्यक्रम को देखते हुए यमुनानगर पुलिस द्वारा पंचकूला-यमुनानगर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. इस संदर्भ में पंचकूला पुलिस ने आम नागरिकों, विशेषकर वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को सूचित किया है कि 14 अप्रैल को पंचकूला से यमुनानगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को इस मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी.सभी भारी वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा गया है, ताकि उन्हें अनावश्यक असुविधा न हो और कानून व्यवस्था और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके. साथ ही पंचकूला पुलिस विभिन्न चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रखेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री का हरियाणा सरकार पर आरोप, बीजेपी की लापरवाही के चलते बारिश की भेंट चढ़ी फसल
रोहतक: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने बारिश की बार-बार चेतावनी के दिए जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया. उनकी लापरवाही के कारण बेमौसम बारिश के चलते किसानों की गेहूं की फसल भेंट चढ़ गई. हुड्डा शनिवार को जिला के नांदल गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. उन्होने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की। इस दौरान किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी पक्की-पकाई फसल सरकारी निकम्मेपन की भेंट चढ़ गई है. जो किसान फसल बेचने के लिए मंडी में पहुंचे थे, उनके लिए न ही तिरपाल की व्यवस्था थी और न ही बारदाना की.जिस फसल की खरीद हो चुकी थी, उसका भी उठान नहीं हुआ और वह भी बारिश में भीग गई.
बेमौसमी बारिश ने अन्नदाता परेशान
जींद: बेमौसमी बारिश ने किसानों को दौराहे पर खड़ा कर दिया है. गेहूं की तैयार फसल खेतों में खड़ी है. पिछले दो दिनों से मौसम खतरा बन कर फसलों पर मंडरा रहा है. धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो रही है. जिसके चलते गेहूं फसल की कटाई तथा कढाई पर ब्रेक लग चुका है. शनिवार को तीसरे दिन शनिवार को भी खतरे के बादल फसलों पर मंडराते रहे. किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखने को मिल रही है. किसानों को भय सता रहा है कि कहीं बिगडा मौसम उनकी खून पसीने की मेहनत को बर्बाद न कर दे. जिले में औसतन 8.97 एम एम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
भिवानी में नशा तस्कर गिरफ्तार
भिवानी: भिवानी पुलिस ने पिछले दो दिनों में तीन एनडीपीएस के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भिवानी के डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी पर मौजूद थे. उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर प्रहलादगढ़ से गांव ढाणा की तरफ जा रहा है. पुलिस टीम ने सूचना पाकर प्रहलादगढ़ गांव के फ्लाईओवर के नीचे नाकाबंदी करके एक आरोपी को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
भिवानी मिड डे मील वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन
भिवानी : मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू के आह्वान पर केंद्र सरकार का हिस्सा तुरंत जारी करने सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. यूनियन ने 12 माह का वेतन, 26 हजार रूपए न्यूनतम वेतन, 5 लाख रूपये रिटार्यमैंट लाभ, रिटार्यमैंट की उम्र 65 वर्ष करने, 2 हजार रूपये वर्दी भत्ता करने, पीएफ, ईएसआई लागू करने व पक्का कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला उपायुक्त के मार्फत शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा.
भिवानी के टैक्सटाईल कॉलेज टीआईटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
भिवानी: भिवानी के टैक्सटाईल कॉलेज टीआईटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि साल 2030 तक भारत का टैक्सटाईल के क्षेत्र में एक्सपोर्ट 9 लाख करोड़ रूपये तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही टैक्सटाईल के क्षेत्र में तीन करोड़ से अधिक रोजगार पैदा होंगे. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को लेकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएं कार्य कर रही है. युवाओं को चाहिए कि वे रोजगार के नए क्षेत्रों को तलाशें. उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवाचार की बात करते हुए रोबोटिक, डाटा एनीलिसिस सहित विभिन्न विषयों की पढ़ाई भी करवाए जाने की बात कही.
नूंह में गलत आधार कार्ड देकर जमीन की रजिस्ट्री
नूंह: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि पुनहाना खंड का एक मामला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दरबार में गया था. वहां से जांच करने के आदेश दिए गए थे. एडीसी प्रदीप मलिक के माध्यम से जांच कराई गई. उसमें पाया गया है कि गलत आधार कार्ड देकर रजिस्ट्री कराई गई. जांच में पाया गया कि उसकी जमीन से कोई सरोकार नहीं था. उस जांच के आधार पर तत्कालीन रजिस्ट्री क्लर्क जो हाल ही में नगीना में तैनात है, उनको सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.रजिस्ट्री लेखक एवं नंबरदार इत्यादि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.
सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने हुड्डा को दी नसीहत
भिवानी: भिवानी में भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी हरियाणा आएंगे. साथ ही कई बड़ी सौग़ातें देंगें. उन्होंने कांग्रेस के अधिवेशन पर चुटकी लेते हुए दीपेंद्र हुड्डा और इनेलो को बड़ी नसीहत दे डाली. पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव होने के बाद फिलहाल हरियाणा में कोई चुनाव नहीं. पर देश के मुद्दों और विपक्ष के आरोपों को लेकर यहां हर रोज़, हर बात, हर मुद्दे पर राजनीतिक होती है.
आंधी बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों का जल्द दिया जाए किसानों को मुआवजा: कुमारी सैलजा
हिसार: सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि शासन और प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों की मेहनत कुछ ही घंटों की बारिश, आंधी और ओलावृष्टि में खेतों में खड़ी फसलों और मंडियों में रखे गेहूं को भारी नुकसान हुआ. सरकार को बिना देरी किए तुरंत विशेष गिरदावरी करवाकर नुकसान का निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन करवाया जाए और प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा और राहत राशि प्रदान की जाए.इसके साथ ही मंडियों में फसलों की सुरक्षित भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. किसान देश का अन्नदाता है. उसकी पीड़ा पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए.
चरखी दादरी में सालों से रह रहे 300 झुग्गियों को खाली करने के आदेश
चरखी दादरी: जिला प्रशासन की ओर से करीब 40 सालों से हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर स्थित झुग्गियों को हटाने की तैयारी है. इसके लिए झुग्गियों को हटाने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. झुग्गी वालों का कहना है कि एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने वाइस चेयरमैन से हुये मामले के बाद उनका आशियाना उजाड़ने पर तूले हुए हैं. झुग्गियों को बचाने के लिए वे डीसी के पास पहुंचे और लिखित में ज्ञापन देकर बताया कि इस सदमे में एक युवक की मौत हो चुकी है. उन्होने डीसी से उनकी झुग्गियां बचाने की गुहार लगाई है.
भिवानी में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
भिवानी: भिवानी के जोगीवाला शिव मंदिर धाम में भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार भगवान हनुमान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया गया. यह आयोजन सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय मूल्यों को समर्पित रहा. कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी देखने को मिली.कार्यक्रम की शुरुआत महंत वेदनाथ महाराज के सानिध्य में हवन-यज्ञ और महामंत्रों के उच्चारण के साथ हुई. मंदिर परिसर में हनुमान की प्रतिमा का रुद्राभिषेक किया गया और उन्हें गंगाजल से स्नान करवाया गया. साथ ही मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने श्रद्धालुओं को हनुमान के जीवन प्रसंगों से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार वह भगवान शिव के रुद्र रूप में अवतरित हुए थे. हनुमान जी का जीवन शक्ति, भक्ति, सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण है.
राम रहीम को फरलो मिलने पर अंशुल छत्रपति का रिएक्शन
सिरसा: डेरा प्रमुख राम रहीम को फरलो मिलने पर अंशुल छत्रपति ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. दिवंगत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने कहा कि अपराधियों को फायदा पहुंचाकर उनका इस्तेमाल करना सत्ता का खेल रहा है. गुरमीत राम रहीम एक खतरनाक अपराधी है. राम रहीम को बार बार जेल से बाहर निकाल कर देश और प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. साधुओं के मामले में राम रहीम के बाहर आने से गवाहों और शिकायतकर्ताओं को भी खतरा है.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे
करनाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर आ रहे हैं. हिसार में वह पहले हिसार एयरपोर्ट की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे. वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी. इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है. हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा. केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल प्लांट का शिलान्यास होने जा रहा है.पहले से 600 मेगावाट के प्लॉट वहां लगे हुए हैं.नया प्लॉट 800 मेगावाट का लगेगा. इससे प्रदेश की बिजली सप्लाई और अच्छी होगी.केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वक्फ बिल संशोधन के बाद अब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं होगा. पिछली जो जमीनें झगड़े में हैं, उनका निपटारा भी अब अच्छे से किया जा सकेगा.
हरियाणा को कई सौगात देंगे पीएम मोदी
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2025 को हरियाणा आ रहे हैं. प्रदेश के अनेक बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर आ रहे हैं. हिसार में वह पहले हिसार एयरपोर्ट की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे. वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी. इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है. हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा.
चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने दी पार्किंसन रोग की जानकारी
चंडीगढ़: पार्किंसन रोग के इलाज के लिए समग्र और व्यक्ति-विशेष दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है. ट्राइसिटी न्यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि जेनेटिक्स (वंशानुगत कारण), पोषण (डाइट) और उन्नत सर्जरी के क्षेत्र में हो रहे नए विकास इस बीमारी के इलाज को बेहतर बना रहे हैं. डॉक्टरों ने यह भी बताया कि जेनेटिक टेस्टिंग, मिलेट्स (जैसे-बाजरा) आधारित डाइट और डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) जैसी तकनीकें अब रोगियों की देखभाल और लक्षणों के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. डॉ. सुदेश प्रभाकर ने बताया कि यह बीमारी आमतौर पर 60 साल से ऊपर के लोगों में होती है, लेकिन कभी-कभी युवा लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इसके मुख्य लक्षण हैं – हाथ-पैर कांपना, शरीर में अकड़न, गति में कमी, लिखने और बोलने में परेशानी. इसके अलावा नींद न आना और डिप्रेशन जैसे लक्षण भी देखे जाते हैं। कुछ लक्षणों में गंभीर कब्ज की समस्या भी हो सकती है, जो पार्किंसन रोग के शुरुआती लक्षणों में से एक है.
सुभाष बराला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
रोहतक: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई विजन नहीं है. आज कांग्रेस विजन लैस व लीडर लैस है. कांग्रेस के पास ना दृष्टि व दृष्टिकोण है. ना ही नेता व नेतृत्व है. इसलिए कांग्रेस अंधियारे गलियारे में घूमने का काम कर रही है. कांग्रेस को कुछ मिलने वाला नहीं है.
सुभाष बराला शुक्रवार शाम को रोहतक पहुुचे थे. उन्होंने यहां जाट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 20 अप्रैल को जींद जिला के उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांव में जाट धन्ना भगत की प्रदेश स्तरीय जयंती का न्योता दिया.
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
सिरसा: आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने हरियाणा की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की धमकी दी थी. जिसके बाद पंजाब सीमा से सटे जिले की पुलिस चौकियों और थानों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. पंजाब के साथ लगते डबवाली में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि डबवाली हरियाणा, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है.
हरियाणा के 18 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के 18 जिलों में शनिवार को मौसम विभाग ने बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और झज्जर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में हल्की बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट है.
चंडीगढ़ में NEET UG 2025 के लिए बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र
चंडीगढ़: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) का आयोजन 4 मई को होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. शहर के 11 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4500 छात्र इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे.
हरियाणा के 10 जिलों में बनेंगी मॉडल टाउनशिप
हरियाणा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 10 जिलों में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित करेगी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा. उन्होंने कहा कि इस पहल से ना केवल 'मेक इन इंडिया' बल्कि 'मेक इन हरियाणा' के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.