ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ शुभम द्विवेदी का हुआ अंतिम संस्कार, श्रद्धांजिल देने पहुंचे सीएम योगी हुए भावुक - PAHALGAM TERROR ATTACK

Etv Bharat
शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी भावुक हो गए. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 24, 2025 at 10:42 AM IST

Updated : April 24, 2025 at 6:57 PM IST

1 Min Read

कानपुरः पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का शव उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया है, जहां पर लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथीपुर गांव पहुंचकर शुभम के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना जताई. इसके साथ ही हमेशा साथ देने का वादा किया. इस दौरान सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर आतंकियों को नहीं छोड़ा जाएगा. डबल इंजन की सरकार ऐसी घिनौनी करतूत करने वालों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर के अंदर पर्यटकों के साथ जो आतंकी हमला हुआ, उसमें कानपुर का एक परिवार शिकार हुआ. शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी, जिसे आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया.

LIVE FEED

6:32 PM, 24 Apr 2025 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा-आरएसएस को घेरा

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान कहा कि बीजेपी और आरएसएस दोनों ही सांप्रदायिक संगठन हैं. आरएसएस पूरे देश में भाईचारे को खत्म करना चाहती है. यह देश संविधान से चलता है और सभी धर्म को इसका पालन करने का अधिकार है. कहा कि बीजेपी सरकार में ही सबसे ज्यादा आतंकी हमले हुए हैं. कहा कि बीजेपी का नारा था कि एक सिर कटेगा तो तो 10 लाएंगे. कहां गया वह नारा.

5:18 PM, 24 Apr 2025 (IST)

सिंधु जलसंधि निलंबित करने पर संजय निषाद बोले- शांति बहाल के लिए हुआ था समझौता, अशांति रहेगी तो रोकना पड़ेगा

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा गुरुवार को मिर्जापुर पहुंची. इस दौरान संजय निषाद ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर मीडिया के सामने अपनी बात रखी. कहा कि पानी हमारा है. हमने इसलिए दिया था कि वहां शांति बहाल रहे. अगर अशांति होगी तो यह करना पड़ेगा. पूरा देश निंदा कर रहा है.

4:43 PM, 24 Apr 2025 (IST)

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- पहलगाम हमला कायराना, आतंक का होगा सफाया

बदायूं : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ एक मीटिंग विकास भवन स्थित सभागार में की. इस दौरान उन्होंने पहलगाम अटैक को कायराना बताया. कहा कि पहलगाम हमले से पूरा देश आक्रोशित है. यह बिल्कुल क्रूरतम और कायराना हमला है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कहा है कि पुलवामा की तरह आगे बढ़कर आतंकवादियों का सफाया किया जाएगा. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही कहा कि राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर जाकर देश का अपमान किया है.

4:38 PM, 24 Apr 2025 (IST)

बसपा सुप्रीमो बोलीं: सुरक्षा अभाव के कारण हुई पहलगाम में घटना, सरकार उठाए सभी जरूरी कदम

लखनऊ: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. जिस जगह पर्यटकों को गोली मारी गई वहां पर सुरक्षा कर्मियों के न होने को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को घेरा तो बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कश्मीर के पहलगाम में पाक-समर्थित आतंकियों द्वारा पर्यटकों के नरसंहार की अति-घातक घटना से पूरा देश स्तब्ध है. पर्यटन सीजन में भी ऐसे खास स्थल पर सुरक्षा अभाव के कारण हुई इस घटना से लोगों में भारी रोष व आक्रोश स्वाभाविक है, जिसके प्रति जवाबदेही आवश्यक है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़ी इस घटना को लेकर दलीय राजनीति व आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता का विश्वास बहाल करने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले कदम यानी सरकार को हर वह कदम जरूर उठाना चाहिए, जिससे आगे देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना कतई न होने पाए.

4:09 PM, 24 Apr 2025 (IST)

शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजिल देने पहुंचे सीएम योगी हुए भावुक

कानपुर : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में सीएम योगी अपने आंसू पोंछते नजर आते हैं. सीएम ने परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान शुभम के घरवाले बिलख पड़े.

शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी भावुक हो गए. (ETV)

3:56 PM, 24 Apr 2025 (IST)

मुरादाबाद में जयाप्रदा बोलीं- आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए सरकार

मुरादाबाद : फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट पहुंचीं. 2019 मुरादाबाद में रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन के अभद्र टिप्पणी करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था. पहलगाम हमले को लेकर जयाप्रदा ने कहा कि यह बहुत निंदनीय. सरकार से अपील करती हूं कि आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाये. पहलगाम में नाम पूछकर गोली मार दी गई. ऐसे वक्त में एक साथ एकजुट होकर आतंकवादियों खिलाफ लड़ना चाहिए.

मुरादाबाद में जयाप्रदा ने सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग उठाई. (ETV)

3:33 PM, 24 Apr 2025 (IST)

कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष अजय राय बोले-सरकार और इंटेलिजेंस पूरी तरह फेल

कानपुर: शहर के महाराजपुर स्थित देवी घाट पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. यहां कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है. पूरे देश के लिए काफी दुख की घड़ी है. कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फेल है. इंटेलिजेंस पूरी तरह से फेल है. क्योंकि इन्हें वहां पर पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था करनी चाहिए थी. कहा कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सरकार को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

1:49 PM, 24 Apr 2025 (IST)

कारोबारियों ने बाजार बंद कर शुभम को दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले को लेकर कानपुर के कारोबारियों ने गुरुवार को दोपहर दो बजे तक अपनी दुकानों का शटर बंद रखा. अधिकतर कारोबारियों ने बुधवार शाम को हीं ये फैसला कर लिया था कि गुरुवार को कारोबारी शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार होने तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे. ऐसा ही नजारा कानपुर में दिखा भी. उत्तर में नवीन मार्केट, नया गंज, हूला गंज, बिरहाना रोड, परेड, सीसामऊ, गुमटी नंबर पांच और दक्षिण में गोविन्द नगर, किदवई नगर, बर्रा, जूही समेत शहर के अन्य क्षेत्रों में बाजारें पूरी तरह बंद रहीं. भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष गुरूजिंदर सिंह ने कहा, शुभम द्विवेदी एक कारोबारी का ही बेटा था. उसकी मौत से हम सभी बहुत दुःखी हैं. कारोबारी सुनील बजाज ने कहा, कानपुर की ये घटना बहुत दुःखद है.

1:36 PM, 24 Apr 2025 (IST)

ड्योढ़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

महाराजपुर थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शुभम का अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान परिवार व रिश्तेदारों के साथ पुलिस के कई अफसर और नेता भी मौजूद रहे. शुभम की अंतिम विदाई पर हर एक आंखें नम हुईं.

11:10 AM, 24 Apr 2025 (IST)

कड़ी सुरक्षा के बीच निकली अंतिम यात्रा

पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ा है. शुभम का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जा जाया रहा है. अंतिम यात्रा में भारी पुलिस बल भी शामिल है. वहीं, यात्रा में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अंतिम यात्रा निकलते समय परिजन और पत्नी ईशान्या रोती-बिलखती रहीं. वहीं, इससे पहले शुभम के घर के बाहर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी लोगों ने की.

10:57 AM, 24 Apr 2025 (IST)

हम दोनों साथ निकले थे फिर तुम क्यों नहीं आए?

जब हम-तुम 17 अप्रैल को घर से एक साथ कश्मीर जाने के लिए निकले थे, तो वापस आते समय में तुम मेरे साथ क्यों नहीं आए? तुमने तो शादी वाले दिन ही कहा था, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. तुम्हारा हर कदम पर साथ दूंगा। तुम्हें कभी अकेला नहीं करुंगा. तुम्हारी हर खुशी को तुम्हारे साथ जिऊंगा. हम दोनों एक ही हैं. तुम कभी मत सोचना, तुम अकेले हो... तुम मुझे जब याद करोगी, तो फौरन ही मैं हर काम छोड़कर तुम्हारे पास आ जाऊंगा. यह बोलते-बोलते वही ईशान्या बार-बार बेसुध हो जाती है. शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने उनके सामने ही गोली मार दी थी. ईशान्या कहती हैं कि जब शुभम की यादों संग जीना है. जिस कश्मीर की सुंदर वादियों में साथ घूमने गए थे, वही कश्मीर हादसा अब पूरी जिंदगी भर दर्द देगा. काश, हम कश्मीर गए न होते। मैं तो वापस आ गई हूं, पर मेरा शुभम कभी नहीं आएगा. महाराजपुर स्थित हाथीपुर गांव वाले घर आते ही ईशान्या जमकर रोई. वह हर किसी से कहती रही, कोई तो मेरे शुभम को वापस ला दो. उसने किसी का क्या बिगाड़ा था. अब मैं अकेले कैसे रहूंगी? कहां जाऊंगी, किससे बात करुंगी. हम दोनों तो बहुत खुश थे. खूब सारी बातें की थीं. वो बातें किससे शेयर करुंगी. ईशान्या शुभम के पास से हटने को भी तैयार नहीं थी.

शुभम के घर पहुंचे सीएम योगी. (Video Credit; ETV Bharat)

10:44 AM, 24 Apr 2025 (IST)

धर्म पूछकर बहन-बेटियों का उजाड़ दिया सिंदूर

सीएम ने कहा कि आतंकियों ने जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया. आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी. मैंने कल ही शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर वार्ता की थी. दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पहलगाम का हमला क्रूर और कायरना हरकत है. हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो इस साजिश का हिस्सा हैं, उन्हें जीरो टोलेरेंस की नीति को देखना पड़ेगा. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने निर्णय लिए हैं, और आगे की रणनीति में आतंकवाद के खिलाफ भारत एक साथ आगे बढ़ा है.

कानपुरः पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का शव उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया है, जहां पर लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथीपुर गांव पहुंचकर शुभम के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना जताई. इसके साथ ही हमेशा साथ देने का वादा किया. इस दौरान सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर आतंकियों को नहीं छोड़ा जाएगा. डबल इंजन की सरकार ऐसी घिनौनी करतूत करने वालों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर के अंदर पर्यटकों के साथ जो आतंकी हमला हुआ, उसमें कानपुर का एक परिवार शिकार हुआ. शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी, जिसे आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया.

LIVE FEED

6:32 PM, 24 Apr 2025 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा-आरएसएस को घेरा

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान कहा कि बीजेपी और आरएसएस दोनों ही सांप्रदायिक संगठन हैं. आरएसएस पूरे देश में भाईचारे को खत्म करना चाहती है. यह देश संविधान से चलता है और सभी धर्म को इसका पालन करने का अधिकार है. कहा कि बीजेपी सरकार में ही सबसे ज्यादा आतंकी हमले हुए हैं. कहा कि बीजेपी का नारा था कि एक सिर कटेगा तो तो 10 लाएंगे. कहां गया वह नारा.

5:18 PM, 24 Apr 2025 (IST)

सिंधु जलसंधि निलंबित करने पर संजय निषाद बोले- शांति बहाल के लिए हुआ था समझौता, अशांति रहेगी तो रोकना पड़ेगा

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा गुरुवार को मिर्जापुर पहुंची. इस दौरान संजय निषाद ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर मीडिया के सामने अपनी बात रखी. कहा कि पानी हमारा है. हमने इसलिए दिया था कि वहां शांति बहाल रहे. अगर अशांति होगी तो यह करना पड़ेगा. पूरा देश निंदा कर रहा है.

4:43 PM, 24 Apr 2025 (IST)

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- पहलगाम हमला कायराना, आतंक का होगा सफाया

बदायूं : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ एक मीटिंग विकास भवन स्थित सभागार में की. इस दौरान उन्होंने पहलगाम अटैक को कायराना बताया. कहा कि पहलगाम हमले से पूरा देश आक्रोशित है. यह बिल्कुल क्रूरतम और कायराना हमला है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कहा है कि पुलवामा की तरह आगे बढ़कर आतंकवादियों का सफाया किया जाएगा. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही कहा कि राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर जाकर देश का अपमान किया है.

4:38 PM, 24 Apr 2025 (IST)

बसपा सुप्रीमो बोलीं: सुरक्षा अभाव के कारण हुई पहलगाम में घटना, सरकार उठाए सभी जरूरी कदम

लखनऊ: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. जिस जगह पर्यटकों को गोली मारी गई वहां पर सुरक्षा कर्मियों के न होने को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को घेरा तो बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कश्मीर के पहलगाम में पाक-समर्थित आतंकियों द्वारा पर्यटकों के नरसंहार की अति-घातक घटना से पूरा देश स्तब्ध है. पर्यटन सीजन में भी ऐसे खास स्थल पर सुरक्षा अभाव के कारण हुई इस घटना से लोगों में भारी रोष व आक्रोश स्वाभाविक है, जिसके प्रति जवाबदेही आवश्यक है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़ी इस घटना को लेकर दलीय राजनीति व आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता का विश्वास बहाल करने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले कदम यानी सरकार को हर वह कदम जरूर उठाना चाहिए, जिससे आगे देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना कतई न होने पाए.

4:09 PM, 24 Apr 2025 (IST)

शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजिल देने पहुंचे सीएम योगी हुए भावुक

कानपुर : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में सीएम योगी अपने आंसू पोंछते नजर आते हैं. सीएम ने परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान शुभम के घरवाले बिलख पड़े.

शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी भावुक हो गए. (ETV)

3:56 PM, 24 Apr 2025 (IST)

मुरादाबाद में जयाप्रदा बोलीं- आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए सरकार

मुरादाबाद : फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट पहुंचीं. 2019 मुरादाबाद में रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन के अभद्र टिप्पणी करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था. पहलगाम हमले को लेकर जयाप्रदा ने कहा कि यह बहुत निंदनीय. सरकार से अपील करती हूं कि आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाये. पहलगाम में नाम पूछकर गोली मार दी गई. ऐसे वक्त में एक साथ एकजुट होकर आतंकवादियों खिलाफ लड़ना चाहिए.

मुरादाबाद में जयाप्रदा ने सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग उठाई. (ETV)

3:33 PM, 24 Apr 2025 (IST)

कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष अजय राय बोले-सरकार और इंटेलिजेंस पूरी तरह फेल

कानपुर: शहर के महाराजपुर स्थित देवी घाट पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. यहां कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है. पूरे देश के लिए काफी दुख की घड़ी है. कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फेल है. इंटेलिजेंस पूरी तरह से फेल है. क्योंकि इन्हें वहां पर पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था करनी चाहिए थी. कहा कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सरकार को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

1:49 PM, 24 Apr 2025 (IST)

कारोबारियों ने बाजार बंद कर शुभम को दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले को लेकर कानपुर के कारोबारियों ने गुरुवार को दोपहर दो बजे तक अपनी दुकानों का शटर बंद रखा. अधिकतर कारोबारियों ने बुधवार शाम को हीं ये फैसला कर लिया था कि गुरुवार को कारोबारी शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार होने तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे. ऐसा ही नजारा कानपुर में दिखा भी. उत्तर में नवीन मार्केट, नया गंज, हूला गंज, बिरहाना रोड, परेड, सीसामऊ, गुमटी नंबर पांच और दक्षिण में गोविन्द नगर, किदवई नगर, बर्रा, जूही समेत शहर के अन्य क्षेत्रों में बाजारें पूरी तरह बंद रहीं. भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष गुरूजिंदर सिंह ने कहा, शुभम द्विवेदी एक कारोबारी का ही बेटा था. उसकी मौत से हम सभी बहुत दुःखी हैं. कारोबारी सुनील बजाज ने कहा, कानपुर की ये घटना बहुत दुःखद है.

1:36 PM, 24 Apr 2025 (IST)

ड्योढ़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

महाराजपुर थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शुभम का अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान परिवार व रिश्तेदारों के साथ पुलिस के कई अफसर और नेता भी मौजूद रहे. शुभम की अंतिम विदाई पर हर एक आंखें नम हुईं.

11:10 AM, 24 Apr 2025 (IST)

कड़ी सुरक्षा के बीच निकली अंतिम यात्रा

पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ा है. शुभम का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जा जाया रहा है. अंतिम यात्रा में भारी पुलिस बल भी शामिल है. वहीं, यात्रा में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अंतिम यात्रा निकलते समय परिजन और पत्नी ईशान्या रोती-बिलखती रहीं. वहीं, इससे पहले शुभम के घर के बाहर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी लोगों ने की.

10:57 AM, 24 Apr 2025 (IST)

हम दोनों साथ निकले थे फिर तुम क्यों नहीं आए?

जब हम-तुम 17 अप्रैल को घर से एक साथ कश्मीर जाने के लिए निकले थे, तो वापस आते समय में तुम मेरे साथ क्यों नहीं आए? तुमने तो शादी वाले दिन ही कहा था, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. तुम्हारा हर कदम पर साथ दूंगा। तुम्हें कभी अकेला नहीं करुंगा. तुम्हारी हर खुशी को तुम्हारे साथ जिऊंगा. हम दोनों एक ही हैं. तुम कभी मत सोचना, तुम अकेले हो... तुम मुझे जब याद करोगी, तो फौरन ही मैं हर काम छोड़कर तुम्हारे पास आ जाऊंगा. यह बोलते-बोलते वही ईशान्या बार-बार बेसुध हो जाती है. शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने उनके सामने ही गोली मार दी थी. ईशान्या कहती हैं कि जब शुभम की यादों संग जीना है. जिस कश्मीर की सुंदर वादियों में साथ घूमने गए थे, वही कश्मीर हादसा अब पूरी जिंदगी भर दर्द देगा. काश, हम कश्मीर गए न होते। मैं तो वापस आ गई हूं, पर मेरा शुभम कभी नहीं आएगा. महाराजपुर स्थित हाथीपुर गांव वाले घर आते ही ईशान्या जमकर रोई. वह हर किसी से कहती रही, कोई तो मेरे शुभम को वापस ला दो. उसने किसी का क्या बिगाड़ा था. अब मैं अकेले कैसे रहूंगी? कहां जाऊंगी, किससे बात करुंगी. हम दोनों तो बहुत खुश थे. खूब सारी बातें की थीं. वो बातें किससे शेयर करुंगी. ईशान्या शुभम के पास से हटने को भी तैयार नहीं थी.

शुभम के घर पहुंचे सीएम योगी. (Video Credit; ETV Bharat)

10:44 AM, 24 Apr 2025 (IST)

धर्म पूछकर बहन-बेटियों का उजाड़ दिया सिंदूर

सीएम ने कहा कि आतंकियों ने जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया. आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी. मैंने कल ही शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर वार्ता की थी. दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पहलगाम का हमला क्रूर और कायरना हरकत है. हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो इस साजिश का हिस्सा हैं, उन्हें जीरो टोलेरेंस की नीति को देखना पड़ेगा. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने निर्णय लिए हैं, और आगे की रणनीति में आतंकवाद के खिलाफ भारत एक साथ आगे बढ़ा है.

Last Updated : April 24, 2025 at 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.