जमुई में जिला प्रशासन की ओर से योगाभ्यास का आयोजन किया गया. डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में 'इंदपे ' में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर योग गुरु स्वामी निर्जानंद योग प्रशिक्षण केंद्र के स्वामी आत्मस्वरूप ने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता के तरफ मानव समाज इतनी तेजी गति से बढ रहा है कि अपने मूल स्वभाव से अरबों मील दूर जा चुका है. योग के बिना उक्त तीनों में तारतम्यता संभव नहीं, इसलिए आने वाले युग की संस्कृति और आज की आवश्यकता योग है ' जमुई जिलाधिकारी नवीन ने बताया कि योग कोई कसरत नहीं बल्कि शरीर मन और आत्मा को जोडने की कला है. जमुई पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि केवल आज के दिन ही नहीं डेली अपने जीवन में योग को शामिल करें.
बिहार में शहर से लेकर गांव तक योगाभ्यास, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 500 लोगों के साथ मंत्रियों ने किया योग - INTERNATIONAL YOGA DAY 2025


Published : June 21, 2025 at 9:01 AM IST
|Updated : June 21, 2025 at 1:39 PM IST
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2025 ) के मौके पर देशभर में योगाभ्यास किया गया. बिहार के राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में शहर से लेकर गांव तक लोगों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान लोगों ने योग कर खुद को निरोग रखने का संकल्प लिया. योग एक ऐसा व्यायाम है, जिसके माध्यम से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है. बिहार का योग विश्वविद्यालय 'बिहार स्कूल ऑफ योगा' विश्व में प्रसिद्ध है. माना जाता है कि यहीं से पूरे विश्व में योग का विस्तार हुआ. योग दिवस के मौके पर पूरे बिहार में योगाभ्यास किया जा रहा है.
LIVE FEED
जमुई में डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीतामढ़ी में डीएम ने किया योगाभ्यास
सीतामढ़ी जिले में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर योगाभ्यास किया गया. जिला मुख्याल स्थित सैनिटेशन पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिले के लोगों ने मिलकर योगाभ्यास किया. जिलाधिकारी ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर स्वीप जागरूकता के तहत लोगों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेकर वोट प्रतिशत बढ़ाएं. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों से अपील की 'अपने तन मन को स्वस्थ रखने के लिए नशा से मुक्त हों. सरकार ने मध्य निषेध कानून लागू किया है, तब से बिहार के लोगों में जागरूकता आयी है.
'पीएम मोदी के प्रस्ताव को 179 देशों ने अपनाया', योग दिवस पर जीतन राम मांझी
"भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा योग संगम के आयोजन के लिए गयाजी का भी चयन किया किया गया था. हिदुस्तान की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रस्ताव रखा था. उस प्रस्ताव को सारे देशों ने लगभग 179 देशों ने अपनाया. उन सभी देशों में आज योगाभ्यास हो रहा है. नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर फैलाया जा रहा है." -जीतन राम मांझी

बोधगया जयप्रकाश उद्यान में योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11 वर्ष पूरे होने पर बोधगया के जयप्रकाश उद्यान में योगाभ्यास किया गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी , दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ पाठक, आईआईएम बोधगया के डायरेक्टर समेत अधिकारी और शिक्षा से जुड़े लोगों के साथ विदेशी पर्यटक, छात्र और स्थानीय नेताओं ने योगाभ्यास किया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण भी हुआ.
सिवान जंक्शन पर सुरक्षा बलों ने किया योगाभ्यास
सिवान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई जगह योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सिवान जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी अधिकारियों और कर्मियों ने योगाभ्यास किया. स्थानीय समाज सेवियों और अन्य नागरिक भी इसका हिस्सा बने. प्रणायाम एवं ध्यान के माध्यम से तनमन को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. गांधी मैदान एव पंचायत भवनों और खेल मैदान, पार्कों में भी योगाभ्यास कराया गया. बुजुर्गों ने भी योगाभ्यास में भाग लिया. बच्चे और युवा भी पीछे नहीं रहे. योगा अभ्यास कर रहे डॉक्टरों की टीम ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य कारण लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है. अधिकारियों ने कहा कि योग करने से मानसिक तनाव दूर होता है. तनावपूर्ण जीवन को अत्यंत सुखदायी बनाने में सफलता मिलती है.

अररिया में डीएम-एसपी और सांसद ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल भवन परिसर में योगाभ्यास किया गया. इस मौके पर अररिया डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार के अलावा जिले भर के पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी लोगों ने योग किया. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फिट इंडिया वोट इंडिया थीम की पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डीएम ने सभी लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और लोकतंत्र को स्वस्थ रखने के लिए मतदान करने की अपील की. हाईस्कूल परिसर में पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित योगाभ्यास में कई लोग शामिल हुए. इस दौरान अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी योग किया. सांसद ने कहा का योग करें निरोग रहें. शहर के अन्य विभिन्न जगहों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया गया.
गांधी मैदान मसौढ़ी में गोल्ड मेडलिस्ट योग गुरु दिलीप कुमार कराया योगाभ्यास
गांधी मैदान मसौढ़ी में योगभ्यास किया गया. गोल्ड मेडलिस्ट योग गुरु दिलीप कुमार ने योग करने के टिप्स दिए. कपालभाति समेत अन्य कई योग का अभ्यास कराकर स्वस्थ रहने के गुर बतलाएं. दिलीप ने बताया कि अगर निरोग रहना है तो योग करें. अब तो सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए योग को भी खेल में शामिल कर लिया है. ऐसे में अब मेडल लाओ नौकरी पाओ सरकार की नीति के तहत जो योगा में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसमें वे आगे बढ़ सकते हैं. वैसे भी योग स्वस्थ रहने की एक कला है. अलावा आचार्य विश्वरंजन ने भी योगा को प्रमुखता देते हुए कहा कि हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए, फिट रहने के लिए प्रतिदिन सुबह में योग करने का वक्त निकालना चाहिए. आज पूरी दुनिया कई क्षेत्रों में तनाव, अशांति और अस्थिरता से गुजर रही है. ऐसे समय में योग हमें शांति का मार्ग दिखाता है.
'फिट इंडिया होगा तभी होगा डिवेलप इंडिया': ऋतुराज सिन्हा
भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि 11 वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज भारत का नाम दुनिया के कोने-कोने में योग के माध्यम से चमक रहा है. प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंचायत स्तर तक योग के कार्यक्रम आयोजित करके जो जन जागरूकता का कार्यक्रम किया है. स्वस्थ बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसका प्रभाव आने वाले कुछ वर्षों में देखने को मिलेगा जब हमारे युवा योग को अपनाकर खुद को फिट रखेंगे. फिट इंडिया रहेगा तभी डेवेलप इंडिया होगा.
क्या है असली योग? दिलीप जायसवाल ने दिया उदाहरण
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है. आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है और इसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास कर रही है. योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. योग हमें एक नया जीवन देता है. जो इंसान स्वस्थ रहकर दुनिया में कुछ करना चाहता है, उसे जोग जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी दो तरह का योग चल रहा है. एक जो आप परिसर में लोगों को क्रिया करते हुए देख रहे हैं और दूसरा पॉलिटिकल योग, जिसमें लोग शरीर से क्रिया नहीं करते हैं बल्कि जुबान चलाते हैं. लेकिन असली योग यही है. लोग शरीर से क्रिया करते हैं और अपने शरीर को निरोग बनाते हैं.

बीमारी से दूर रहने के लिए योग जरूरी: मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि एक विश्व और एक स्वास्थ्य के मुहिम के साथ इस बार योग दिवस मनाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है. स्वास्थ्य बेहतर रहे और हम बीमारी से दूर रहें इसके लिए योग क्रिया करना बेहद जरूरी होता है. योग से मन और मस्तिष्क पर नियंत्रण रहता है. योग भारत की पौराणिक पद्धति है, जिसे दुनिया ने स्वीकार कर लिया है.
पीएम मोदी ने योग को दुनिया में फैलाया: सम्राट चौधरी
पटना पाटलिपुत्र कांप्लेक्स में योगभ्यास करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज यह बहुत ही ऐतिहासिक दिन है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी योग कर रहे हैं. योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सभ्यता को दुनिया में फैलने का काम किया है. योग से लोग स्वस्थ रहेंगे तो उनके जीवन में खुशहाली जरूर आएगी. आज पूरी दुनिया योग कर रही है और खुद को स्वस्थ बना रही है. लोग स्वस्थ रहेंगे तो सफल रहेंगे.

स्वस्थ रहने के लिए युवा करें योग: नितिन नवीन
पटना पाटलिपुत्र कांप्लेक्स में योगभ्यास करने पहुंचे मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वह देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं, क्योंकि उनके प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय पटल पर योग दिवस की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. पूरे विश्व ने माना और अपनाया. उन्होंने कहा कि वह युवाओं से अपील करेंगे कि सभी योग को अपने जीवन में अपनाएं. युवा यदि अपने जीवन को स्वस्थ और दीर्घायु बनाना चाहते हैं तो प्रतिदिन योग करना शुरू करना होगा.
योग मानवता के लिए बड़ा उपहार: विजय सिन्हा
पटना पाटलिपुत्र कांप्लेक्स में योगभ्यास करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि योग मानवता के लिए एक बड़ा उपहार है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह उपहार पूरे दुनिया को दिया गया. आज पूरी दुनिया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. योग तन और मन को स्वस्थ रखता है. इस पृथ्वी पर मानवता को एकजुट करने का योग सशक्त माध्यम है. सुख, शांति और समृद्धि की ओर कदम बढ़ाने में योग सहायक होता है. आज योग पूरे विश्व में फैल रहा है. योग के फैलाव के साथ ही भारतीय परंपरा का भी फैलाव हो रहा है. आने वाली पीढ़ी को तनाव से मुक्त रहना है और सशक्त बनना है तो योग बेहद जरूरी है.

बिहार के डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने किया योगाभ्यास
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मंत्री विजय चौधरी, सांसद रवि शंकर प्रसाद, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत समिति प्रदेश के कई गणमान्य नेता और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. वन अर्थ वन हेल्थ के थीम पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सभी ने योगाभ्यास किया और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए दिनचर्या में योग को अपनाने का आह्वान किया. इस दौरान एक कांप्लेक्स में 500 लोगों ने योग किया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2025 ) के मौके पर देशभर में योगाभ्यास किया गया. बिहार के राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में शहर से लेकर गांव तक लोगों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान लोगों ने योग कर खुद को निरोग रखने का संकल्प लिया. योग एक ऐसा व्यायाम है, जिसके माध्यम से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है. बिहार का योग विश्वविद्यालय 'बिहार स्कूल ऑफ योगा' विश्व में प्रसिद्ध है. माना जाता है कि यहीं से पूरे विश्व में योग का विस्तार हुआ. योग दिवस के मौके पर पूरे बिहार में योगाभ्यास किया जा रहा है.
LIVE FEED
जमुई में डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में योगाभ्यास
जमुई में जिला प्रशासन की ओर से योगाभ्यास का आयोजन किया गया. डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में 'इंदपे ' में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर योग गुरु स्वामी निर्जानंद योग प्रशिक्षण केंद्र के स्वामी आत्मस्वरूप ने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता के तरफ मानव समाज इतनी तेजी गति से बढ रहा है कि अपने मूल स्वभाव से अरबों मील दूर जा चुका है. योग के बिना उक्त तीनों में तारतम्यता संभव नहीं, इसलिए आने वाले युग की संस्कृति और आज की आवश्यकता योग है ' जमुई जिलाधिकारी नवीन ने बताया कि योग कोई कसरत नहीं बल्कि शरीर मन और आत्मा को जोडने की कला है. जमुई पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि केवल आज के दिन ही नहीं डेली अपने जीवन में योग को शामिल करें.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीतामढ़ी में डीएम ने किया योगाभ्यास
सीतामढ़ी जिले में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर योगाभ्यास किया गया. जिला मुख्याल स्थित सैनिटेशन पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिले के लोगों ने मिलकर योगाभ्यास किया. जिलाधिकारी ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर स्वीप जागरूकता के तहत लोगों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेकर वोट प्रतिशत बढ़ाएं. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों से अपील की 'अपने तन मन को स्वस्थ रखने के लिए नशा से मुक्त हों. सरकार ने मध्य निषेध कानून लागू किया है, तब से बिहार के लोगों में जागरूकता आयी है.
'पीएम मोदी के प्रस्ताव को 179 देशों ने अपनाया', योग दिवस पर जीतन राम मांझी
"भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा योग संगम के आयोजन के लिए गयाजी का भी चयन किया किया गया था. हिदुस्तान की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रस्ताव रखा था. उस प्रस्ताव को सारे देशों ने लगभग 179 देशों ने अपनाया. उन सभी देशों में आज योगाभ्यास हो रहा है. नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर फैलाया जा रहा है." -जीतन राम मांझी

बोधगया जयप्रकाश उद्यान में योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11 वर्ष पूरे होने पर बोधगया के जयप्रकाश उद्यान में योगाभ्यास किया गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी , दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ पाठक, आईआईएम बोधगया के डायरेक्टर समेत अधिकारी और शिक्षा से जुड़े लोगों के साथ विदेशी पर्यटक, छात्र और स्थानीय नेताओं ने योगाभ्यास किया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण भी हुआ.
सिवान जंक्शन पर सुरक्षा बलों ने किया योगाभ्यास
सिवान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई जगह योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सिवान जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी अधिकारियों और कर्मियों ने योगाभ्यास किया. स्थानीय समाज सेवियों और अन्य नागरिक भी इसका हिस्सा बने. प्रणायाम एवं ध्यान के माध्यम से तनमन को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. गांधी मैदान एव पंचायत भवनों और खेल मैदान, पार्कों में भी योगाभ्यास कराया गया. बुजुर्गों ने भी योगाभ्यास में भाग लिया. बच्चे और युवा भी पीछे नहीं रहे. योगा अभ्यास कर रहे डॉक्टरों की टीम ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य कारण लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है. अधिकारियों ने कहा कि योग करने से मानसिक तनाव दूर होता है. तनावपूर्ण जीवन को अत्यंत सुखदायी बनाने में सफलता मिलती है.

अररिया में डीएम-एसपी और सांसद ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल भवन परिसर में योगाभ्यास किया गया. इस मौके पर अररिया डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार के अलावा जिले भर के पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी लोगों ने योग किया. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फिट इंडिया वोट इंडिया थीम की पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डीएम ने सभी लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और लोकतंत्र को स्वस्थ रखने के लिए मतदान करने की अपील की. हाईस्कूल परिसर में पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित योगाभ्यास में कई लोग शामिल हुए. इस दौरान अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी योग किया. सांसद ने कहा का योग करें निरोग रहें. शहर के अन्य विभिन्न जगहों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया गया.
गांधी मैदान मसौढ़ी में गोल्ड मेडलिस्ट योग गुरु दिलीप कुमार कराया योगाभ्यास
गांधी मैदान मसौढ़ी में योगभ्यास किया गया. गोल्ड मेडलिस्ट योग गुरु दिलीप कुमार ने योग करने के टिप्स दिए. कपालभाति समेत अन्य कई योग का अभ्यास कराकर स्वस्थ रहने के गुर बतलाएं. दिलीप ने बताया कि अगर निरोग रहना है तो योग करें. अब तो सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए योग को भी खेल में शामिल कर लिया है. ऐसे में अब मेडल लाओ नौकरी पाओ सरकार की नीति के तहत जो योगा में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसमें वे आगे बढ़ सकते हैं. वैसे भी योग स्वस्थ रहने की एक कला है. अलावा आचार्य विश्वरंजन ने भी योगा को प्रमुखता देते हुए कहा कि हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए, फिट रहने के लिए प्रतिदिन सुबह में योग करने का वक्त निकालना चाहिए. आज पूरी दुनिया कई क्षेत्रों में तनाव, अशांति और अस्थिरता से गुजर रही है. ऐसे समय में योग हमें शांति का मार्ग दिखाता है.
'फिट इंडिया होगा तभी होगा डिवेलप इंडिया': ऋतुराज सिन्हा
भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि 11 वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज भारत का नाम दुनिया के कोने-कोने में योग के माध्यम से चमक रहा है. प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंचायत स्तर तक योग के कार्यक्रम आयोजित करके जो जन जागरूकता का कार्यक्रम किया है. स्वस्थ बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसका प्रभाव आने वाले कुछ वर्षों में देखने को मिलेगा जब हमारे युवा योग को अपनाकर खुद को फिट रखेंगे. फिट इंडिया रहेगा तभी डेवेलप इंडिया होगा.
क्या है असली योग? दिलीप जायसवाल ने दिया उदाहरण
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है. आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है और इसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास कर रही है. योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. योग हमें एक नया जीवन देता है. जो इंसान स्वस्थ रहकर दुनिया में कुछ करना चाहता है, उसे जोग जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी दो तरह का योग चल रहा है. एक जो आप परिसर में लोगों को क्रिया करते हुए देख रहे हैं और दूसरा पॉलिटिकल योग, जिसमें लोग शरीर से क्रिया नहीं करते हैं बल्कि जुबान चलाते हैं. लेकिन असली योग यही है. लोग शरीर से क्रिया करते हैं और अपने शरीर को निरोग बनाते हैं.

बीमारी से दूर रहने के लिए योग जरूरी: मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि एक विश्व और एक स्वास्थ्य के मुहिम के साथ इस बार योग दिवस मनाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है. स्वास्थ्य बेहतर रहे और हम बीमारी से दूर रहें इसके लिए योग क्रिया करना बेहद जरूरी होता है. योग से मन और मस्तिष्क पर नियंत्रण रहता है. योग भारत की पौराणिक पद्धति है, जिसे दुनिया ने स्वीकार कर लिया है.
पीएम मोदी ने योग को दुनिया में फैलाया: सम्राट चौधरी
पटना पाटलिपुत्र कांप्लेक्स में योगभ्यास करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज यह बहुत ही ऐतिहासिक दिन है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी योग कर रहे हैं. योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सभ्यता को दुनिया में फैलने का काम किया है. योग से लोग स्वस्थ रहेंगे तो उनके जीवन में खुशहाली जरूर आएगी. आज पूरी दुनिया योग कर रही है और खुद को स्वस्थ बना रही है. लोग स्वस्थ रहेंगे तो सफल रहेंगे.

स्वस्थ रहने के लिए युवा करें योग: नितिन नवीन
पटना पाटलिपुत्र कांप्लेक्स में योगभ्यास करने पहुंचे मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वह देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं, क्योंकि उनके प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय पटल पर योग दिवस की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. पूरे विश्व ने माना और अपनाया. उन्होंने कहा कि वह युवाओं से अपील करेंगे कि सभी योग को अपने जीवन में अपनाएं. युवा यदि अपने जीवन को स्वस्थ और दीर्घायु बनाना चाहते हैं तो प्रतिदिन योग करना शुरू करना होगा.
योग मानवता के लिए बड़ा उपहार: विजय सिन्हा
पटना पाटलिपुत्र कांप्लेक्स में योगभ्यास करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि योग मानवता के लिए एक बड़ा उपहार है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह उपहार पूरे दुनिया को दिया गया. आज पूरी दुनिया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. योग तन और मन को स्वस्थ रखता है. इस पृथ्वी पर मानवता को एकजुट करने का योग सशक्त माध्यम है. सुख, शांति और समृद्धि की ओर कदम बढ़ाने में योग सहायक होता है. आज योग पूरे विश्व में फैल रहा है. योग के फैलाव के साथ ही भारतीय परंपरा का भी फैलाव हो रहा है. आने वाली पीढ़ी को तनाव से मुक्त रहना है और सशक्त बनना है तो योग बेहद जरूरी है.

बिहार के डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने किया योगाभ्यास
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मंत्री विजय चौधरी, सांसद रवि शंकर प्रसाद, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत समिति प्रदेश के कई गणमान्य नेता और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. वन अर्थ वन हेल्थ के थीम पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सभी ने योगाभ्यास किया और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए दिनचर्या में योग को अपनाने का आह्वान किया. इस दौरान एक कांप्लेक्स में 500 लोगों ने योग किया.
