जयपुर: राजधानी जयपुर की सड़कों पर खुलेआम शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने जयपुर की सड़कों पर खुलेआम राह चलते लोगों को रोक-रोककर शराब पिलाई. निर्जला एकादशी पर शराब बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शराब खरीदने से लेकर सरेआम शराब बांटने तक का वीडियो बनाकर वायरल किया गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लप्पू सचिन समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब वितरण के उपयोग में ली गई एसयूवी गाड़ी को भी जब्त किया गया है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक जयपुर की सड़कों पर निर्जला एकादशी पर शराब वितरण करके आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लप्पू सचिन समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब वितरण के उपयोग में ली गई गाड़ी को भी जब्त किया गया है.
निर्जला एकादशी पर सड़क पर राह चलते लोगों को बांटी शराब : डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जयपुर की सड़कों पर शराब वितरण करते हुए वायरल किया गया, जिसमें कुछ युवक निर्जला एकादशी पर सड़क पर राह चलते लोगों को शराब वितरित करते हुए नजर आ रहे थे.
यह वीडियो निर्जला एकादशी पर आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए वायरल करना प्रतीत हो रहा था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ ललित शर्मा के निर्देशन में मानसरोवर थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर समेत 7 आरोपी गिरफ्तार : पुलिस की स्पेशल टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिखाई दे रही एसयूवी गाड़ी के नंबरों के आधार पर वाहन मालिक की तलाश की. वीडियो को बनाने और वायरल करने वाले मुख्य आरोपी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लप्पू सचिन को दस्तयाब करके वीडियो के संबंध में पूछताछ की गई.
पूछताछ करने के बाद झुंझुनू निवासी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सिंह समेत उसका सहयोग करने वाले सीकर निवासी आरोपी प्रदीप कड़वासरा, मानसरोवर निवासी विकास वर्मा, झुंझुनू निवासी अभिषेक निर्मल, चूरू निवासी सुनील कुमार, झुंझुनू निवासी आदित्य महरिया और झुंझुनू निवासी अंकित मेघवाल को दस्तयाब करने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए बनाया था वीडियो : आरोपियों से सड़क पर शराब वितरण का वीडियो बनाने और वायरल करने के संबंध में पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने बताया कि यह वीडियो किसी आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाया, बल्कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए बनाया था. लेकिन उस दिन निर्जला एकादशी होने के कारण आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंच गई, जिसके लिए हम सभी माफी मांगते हैं.
जयपुर पुलिस की आमजन से अपील : जयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए इस प्रकार समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधित कोई वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं करें. जयपुर पुलिस ने आमजन को चेतावनी दी है कि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या आपराधिक गतिविधियों को बढ़ाने समेत सड़क पर स्टंट करने संबंधी फोटो-वीडियो प्रसारित करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.