ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने 8-9 राउंड की फायरिंग - MURDER IN KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक शराब कारोबारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. अस्पताल में मौत.

Murder In Kurukshetra
शराब कारोबारी की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 14, 2025 at 12:28 AM IST

2 Min Read

कुरुक्षेत्र: जिले के शाहाबाद की मीना मार्केट में शराब कारोबारी शांतनु की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने लगभग 8 से 9 राउंड फायर की. हमले के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. फायरिंग के दौरान शांतनु गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए आदेश अस्पताल मोहड़ी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया.

रात 8 बजे अपराधियों ने किया हमलाः सीएम सिटी कुरुक्षेत्र एक बार फिर से गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठा है. कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे में शुक्रवार रात के करीब 8:00 बजे बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा शांतनु नाम के एक शराब कारोबारी के ऊपर 8 से 9 राउंड फायर की गई, जिसमें शराब कारोबारी शांतनु की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और सी आई ए की टीम मौके पर पहुंची जो जांच में लगी हुई है. शराब कारोबारी को गोली लगने के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया.

कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

गाड़ी से उतरते ही अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंगः मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार शांतनु शाम के करीब 8:00 बजे शाहाबाद की मीना मार्केट में जैसे ही अपनी गाड़ी से कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरता है, उसी समय दो बदमाश बाइक पर आते हैं और उस पर ताबड़तोड़ 8 से 9 राउंड फायर कर देते हैं. जिसमें उसकी छाती और गर्दन में कई गोली लग जाती है. फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

हमले का कारण अभी स्पष्ट नहींः फिलहाल पुलिस का इस मामले में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन मामला शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ हो सकता है. या फिर आपसी रंजिश का. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे हुए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है की उसको कितनी गोली लगी है और हमला करने वाले लोग कौन थे.

ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्र में बच्चों के विवाद में पिता की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - FATHER KILLED IN A CHILDREN DISPUTE

कुरुक्षेत्र: जिले के शाहाबाद की मीना मार्केट में शराब कारोबारी शांतनु की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने लगभग 8 से 9 राउंड फायर की. हमले के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. फायरिंग के दौरान शांतनु गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए आदेश अस्पताल मोहड़ी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया.

रात 8 बजे अपराधियों ने किया हमलाः सीएम सिटी कुरुक्षेत्र एक बार फिर से गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठा है. कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे में शुक्रवार रात के करीब 8:00 बजे बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा शांतनु नाम के एक शराब कारोबारी के ऊपर 8 से 9 राउंड फायर की गई, जिसमें शराब कारोबारी शांतनु की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और सी आई ए की टीम मौके पर पहुंची जो जांच में लगी हुई है. शराब कारोबारी को गोली लगने के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया.

कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

गाड़ी से उतरते ही अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंगः मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार शांतनु शाम के करीब 8:00 बजे शाहाबाद की मीना मार्केट में जैसे ही अपनी गाड़ी से कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरता है, उसी समय दो बदमाश बाइक पर आते हैं और उस पर ताबड़तोड़ 8 से 9 राउंड फायर कर देते हैं. जिसमें उसकी छाती और गर्दन में कई गोली लग जाती है. फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

हमले का कारण अभी स्पष्ट नहींः फिलहाल पुलिस का इस मामले में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन मामला शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ हो सकता है. या फिर आपसी रंजिश का. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे हुए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है की उसको कितनी गोली लगी है और हमला करने वाले लोग कौन थे.

ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्र में बच्चों के विवाद में पिता की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - FATHER KILLED IN A CHILDREN DISPUTE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.