मिर्जापुर: बोलेरो मलिक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दो दिन पहले बोलेरो मलिक का कंकाल जंगल में मिला था. पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसे के लिए तीन नाबालिग दोस्तों ने बोलेरो मालिक की चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी और फिर शव को जंगल में फेंक दिया था. बोलेरो को बिकवाने वाला साजिश कर्ता भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों नाबालिगों ने मिर्जापुर वेब सीरीज को देखकर हत्या की. इसमें से एक दोस्त का नाम मिर्जापुर वेब सीरीज के पात्र कालीन से मिलता जुलता है.
10 अप्रैल को विदाई कराने के लिए बुक कराई गई थी बोलेरोः मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र से बोलेरो मलिक प्रमोद गुप्ता के सनसनीखेज हत्याकांड और बोलेरो लूट का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बीती 10 अप्रैल को विदाई कराने के लिए तीन किशोरों ने बोलेरो बुक कराकर लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती जंगल में ले जाकर प्रमोद कुमार को शराब पिलाई और जब वह बोलेरो मालिक नशे में हो गया तो चाकू से गले को काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को जंगल में छुपा दिया.
तीनों किशोरों ने खून से सने कपड़े बदलेः बोलेरो लेकर वे संत नगर थाना क्षेत्र स्थित दीपक कुमार के पास लेकर पहुंचे जहां पर इस पूरी साजिश को रचने वाले दीपक ने उनके खून के धब्बे पड़े कपड़े को उतरवाकर दूसरे कपड़े को पहनवाया और बोलेरो से मैट और साउंड निकाल लिया.
बोलेरो न बिकने पर सूनसान जगह छोड़ दीः बोलेरो न बिकने पर एक जगह बोलोरो ले जाकर छोड़ दिया. पुलिस ने परिजनों के गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर तलाश शुरू की थी. 14 अप्रैल को बोलेरो मलिक का शव जंगल में सड़ी गली अवस्था में मिला थी. परिजनों ने मिले कपड़े और जूते से बोलेरो मलिक प्रमोद की पहचान की थी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन नाबालिग और दीपक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस बोली मिर्जापुर वेब सीरीज देख की हत्याः अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की तीनों नाबालिगों ने मिर्जापुर वेब सीरीज को देखकर जल्दी धनवान बनने के लिए इस हत्या और लूट कांड को अंजाम दिया था. इस कांड में मुख्य साजिशकर्ता दीपक कुमार है जिसके पास से बोलेरो के अंदर बिछे मैट और साउंड सिस्टम को बरामद किया गया है.बोलेरो को बेचने का भी प्रयास इनके द्वारा किया गया और उसमें सफल न होने पर बोलेरो को जंगल में ले जाकर खड़ा कर दिया गया था. हत्या में शामिल आला कत्ल चाकू और बोलेरो को बरामद कर लिया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में जंगल में मिला युवक का कंकाल; चार दिन पहले बोलेरो लेकर निकला था
मिर्जापुर वेब सीरीज देख मिर्जापुर के 3 नाबालिग दोस्त बने 'कालीन भैय्या', बोलेरो मालिक को ऐसे लगाया ठिकाने - MIRZAPUR NEWS
मिर्जापुर में तीन नाबालिगों ने अंजाम दी हत्या, जंगल में मिले कंकाल की हुई शिनाख्त, पुलिस तीनों आरोपियों से कर रही पूछताछ.


By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : April 16, 2025 at 5:31 PM IST
|Updated : April 16, 2025 at 5:54 PM IST
मिर्जापुर: बोलेरो मलिक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दो दिन पहले बोलेरो मलिक का कंकाल जंगल में मिला था. पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसे के लिए तीन नाबालिग दोस्तों ने बोलेरो मालिक की चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी और फिर शव को जंगल में फेंक दिया था. बोलेरो को बिकवाने वाला साजिश कर्ता भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों नाबालिगों ने मिर्जापुर वेब सीरीज को देखकर हत्या की. इसमें से एक दोस्त का नाम मिर्जापुर वेब सीरीज के पात्र कालीन से मिलता जुलता है.
10 अप्रैल को विदाई कराने के लिए बुक कराई गई थी बोलेरोः मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र से बोलेरो मलिक प्रमोद गुप्ता के सनसनीखेज हत्याकांड और बोलेरो लूट का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बीती 10 अप्रैल को विदाई कराने के लिए तीन किशोरों ने बोलेरो बुक कराकर लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती जंगल में ले जाकर प्रमोद कुमार को शराब पिलाई और जब वह बोलेरो मालिक नशे में हो गया तो चाकू से गले को काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को जंगल में छुपा दिया.
तीनों किशोरों ने खून से सने कपड़े बदलेः बोलेरो लेकर वे संत नगर थाना क्षेत्र स्थित दीपक कुमार के पास लेकर पहुंचे जहां पर इस पूरी साजिश को रचने वाले दीपक ने उनके खून के धब्बे पड़े कपड़े को उतरवाकर दूसरे कपड़े को पहनवाया और बोलेरो से मैट और साउंड निकाल लिया.
बोलेरो न बिकने पर सूनसान जगह छोड़ दीः बोलेरो न बिकने पर एक जगह बोलोरो ले जाकर छोड़ दिया. पुलिस ने परिजनों के गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर तलाश शुरू की थी. 14 अप्रैल को बोलेरो मलिक का शव जंगल में सड़ी गली अवस्था में मिला थी. परिजनों ने मिले कपड़े और जूते से बोलेरो मलिक प्रमोद की पहचान की थी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन नाबालिग और दीपक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस बोली मिर्जापुर वेब सीरीज देख की हत्याः अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की तीनों नाबालिगों ने मिर्जापुर वेब सीरीज को देखकर जल्दी धनवान बनने के लिए इस हत्या और लूट कांड को अंजाम दिया था. इस कांड में मुख्य साजिशकर्ता दीपक कुमार है जिसके पास से बोलेरो के अंदर बिछे मैट और साउंड सिस्टम को बरामद किया गया है.बोलेरो को बेचने का भी प्रयास इनके द्वारा किया गया और उसमें सफल न होने पर बोलेरो को जंगल में ले जाकर खड़ा कर दिया गया था. हत्या में शामिल आला कत्ल चाकू और बोलेरो को बरामद कर लिया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में जंगल में मिला युवक का कंकाल; चार दिन पहले बोलेरो लेकर निकला था