बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. मरने वालों में किशोरी, महिला और पुरुष शामिल हैं. आसमानी आफत से गांव में मातम पसरा हुआ है.
पहली घटना- भगवतपुर गांव में पति-पत्नी पर गिरा ठनका : बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में एक किसान बीरल पासवान (60 वर्ष) की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई. मृतक की पत्नी जीतन देवी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज बलिया पीएचसी में चल रहा है. घटना के वक्त दंपती खेत से भूसा लेकर ठेला पर घर लौट रहे थे.

''बीरल पासवान खेत से सुबह करीब 7 बजे गेहूं का भूसा लाने के लिए पत्नी के साथ गया था. तभी दोनों ठकना की चपेट में आ गए. डायल 112 की टीम को बुलाया गया. दोनों को बलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया और पत्नी का इलाज जारी है.'' -मृतक बीरल पासवान के परिजन
दूसरी घटना- साहेबपुर कमाल में वृद्ध महिला की मौत: साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मोहनपुर बहियार में 60 वर्षीय वृद्ध महिला इंदिरा देवी की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई. वह बलिया बाजार जा रही थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
तीसरी घटना- मुफस्सिल क्षेत्र में किसान की मौत: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार में 45 वर्षीय किसान पंकज महतो की मौत हो गई. वह खेत से फसल देखकर लौट रहे थे जब ठनका की चपेट में आ गए. परिजनों ने बताया कि ''सुबह के करीब 10 बजे पंकज अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, इसी दौरान ठनका की चपेट में आ गया.''
चौथी घटना- मटिहानी में बुजुर्ग की मौत: मटिहानी थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव के 80 वर्षीय जनार्दन महतो की मौत ठनका गिरने से हुई. वे खेत देखने जा रहे थे कि तभी हादसा हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मटिहानी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज, जांच में जुट गई है.
पांचवीं घटना- भगवानपुर में किशोरी की जान गई: भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव में 13 वर्षीय अंशु कुमारी की मौत ठनका गिरने से हो गई. वह अन्य महिलाओं के साथ गेहूं काटने खेत जा रही थी. इस हादसे में संजू देवी, आंचल कुमारी और मुस्कान कुमारी घायल हुई हैं. सभी का इलाज भगवानपुर पीएचसी में चल रहा है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: फिलहाल पुलिस ने सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
बेहद ही सरल तरीके से वज्रपात से बचाव के तरीके बताए गए हैं @ndmaindia के द्वारा। जितना हो सके लोगों के बीच इसे दिखा कर जागरूक करें। ताकि आकाशीय बिजली से कोई और जान न जाये। ध्यान रहे, अभी भी बिहार के कई भाग में आकाशीय बिजली गिरने को ले कर अलर्ट जारी है।#thunderstorm pic.twitter.com/P3vvPFi2xE
— Ritu Jaiswal (@activistritu) July 30, 2020
गर्जन के समय बरतें सावधानी : जब आसमान में गर्जन सुनाई देने लगे तो खुले आसमान के नीचे काम न करें. किसी महफूज ठिकाने की ओर बढ़ें. पक्के मकान की शरण लें. पेड़ के नीचे बिल्कुल न रुकें.
वज्रपात से बचाव के उपाय @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/iEiaEPWMYL
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) July 2, 2024
ये भी पढ़ें-