दुर्ग: भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रदेश में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पहली बार 1000 से ज्यादा ड्राइवर, हेल्पर और सुपरवाइजर को 5 लाख रुपये का जीवन सुरक्षा बीमा दिया.यह आयोजन खुर्सीपार स्थित एसोसिएशन कार्यालय में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए. बीमा के साथ-साथ हेलमेट और पौधों का भी वितरण किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के संयुक्त परिवहन आयुक्त यू.बी.एस. चौहान, एएसपी सुखनंदन राठौर, छावनी सीएसपी हरीश पाटिल, भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, सीमेंट संगठन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला और एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह थे.
यातायात नियमों का करें पालन : इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के संयुक्त परिवहन आयुक्त यू.बी.एस. चौहान ने संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ट्रक ट्रेलर संगठन लंबे समय से ड्राइवरों, हेल्परों और मैकेनिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है. इस बीमा योजना के जरिए अब 1000 से अधिक लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है. साथ ही सैकड़ों लोगों को हेलमेट बांटे गए और स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया.हेलमेट उपयोग से सड़क हादसों में कमी आएगी और सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.

विश्व पटल पर चमकेंगे धमतरी के पर्यटन क्षेत्र, धार्मिक स्थलों समेत पर्यटन स्थलों का होगा विकास