उज्जैन: ऑपेरशन सिंदूर की सफलता के बाद इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां लेफ्टिनेंट जनरल ने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन कर ऑपेरशन सिंदूर की सफलता पर धन्यवाद दिया और आशीर्वाद प्राप्त किया. लेफ्टिनेंट जनरल ने यहां भगवान शिव से देश की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन के बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने लेफ्टिनेंट जनरल शेखावत का स्वागत सम्मान भी किया.
लेफ्टिनेंट जनरल ने नंदी हॉल में लगाया ध्यान
बाबा महाकाल के धाम पहुंचे इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत ने नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की. उन्होंने चांदी द्वार से माथा टेककर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ उनका पूजन अर्चन करवाया.

गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति के बीच बाबा महाकाल के मंदिर में देश की तीनों सेनाओं और भारत सरकार के लिए विशेष पूजन कराया गया था. इस पूजन में बाबा महाकाल से ऑपेरशन सिंदूर की सफलता, युद्ध शांति, विश्व शांति की मंगलकामना की गई थी.
ऑपरेशन सिंदूर के लिए महाकाल को धन्यवाद
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में तिरंगा भगवान को भेंट कर सिन्दूर का स्वस्तिक भी बनाया गया था. देश हित में होने वाले हर कार्य से पहले और उसकी सफलता के बाद बाबा महाकाल का पूजन अर्चन मंदिर के पुजारियों द्वारा वर्षों से किया जा रहा है. वहीं पाकिस्तान पर सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने भी महाकाल को धन्यवाद देकर आशीर्वाद लिया.
यह भी पढ़ें -