पिथौरागढ़/खटीमा: पिथौरागढ़ के घाट क्षेत्र के डाकूड़ा गांव में एक गोठ के अंदर मौजूद मवेशियों पर गुलदार के हमला कर दिया. इस हमले में 15 बकरियों और एक गाय की मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात डाकूड़ा गांव की है.
पशुपालक नर सिंह के बताया कि सोमवार दिन में गुलदार ने घर के पास चुगान कर रही गाय पर हमला किया. इस हमले में गाय की मौत हो गई. वहीं देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच गुलदार ने घाट बैंड पर स्थित मकान के गोठ में पंद्रह बकरियों को अपना निवाला बना लिया. इस घटना में उनको बहुत नुकसान हुआ है.
नर सिंह ने बताया कि इस दौरान बकरियों को बचाने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति पर भी जानलेवा हमला किया गया. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पशुपालक नर सिंह का कहना है कि ये बकरियां उनके आजीविका का साधन थीं. उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से क्षेत्र में जानवरों के हमले को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
उधर स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वन विभाग ने स्थानीय लोगों से जंगल के आसपास जाने से बचने के लिए कहा है. निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने वन विभाग से मांग की है कि प्रभावित परिवार को मानको के अनुसार मुआवजा दिया जाए. वहीं क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए.
खटीमा में गुलदार ने बनाया बकरियों को निवाला: वहीं उधम सिंह नगर के खटीमा वन रेंज के चकरपुर ग्राम सभा में किसान परिवार के गौशाला में बंधी बकरियों को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. इस हमले में तीन बकरियों की मौत हो गई. पीड़ित पशुपालक ने ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. जिस पर वन कर्मियों ने मौके का मुआयना कर मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं ग्राम प्रशासक ने भी वन विभाग को पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजे को मांग की है.
ये भी पढ़ें:
गोपेश्वर में बुजुर्ग पर गुलदार का हमला, लेपर्ड भी नजर आ रहा घायल
पौड़ी कल्जीखाल ब्लॉक में रहस्यमयी जानवर का आतंक, दहशत में ग्रामीण
हरिद्वार में गुलदार ने कुत्ते को बनाया शिकार, साथियों ने बचाई जान, वायरल हुआ वीडियो