पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के वड्डा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गुलदार बीएसएनएल एक्सचेंज के अंदर आ घुसा. गनीमत रही कि उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. गुलदार के कमरे में जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के लोगों को हटाया. फिर ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को बाहर निकाला.
बीएसएनएल एक्सचेंज के कमरे में घुसा गुलदार: जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर के समय पिथौरागढ़ के वड्डा के पुरानी बाजार में बीएसएनएल एक्सचेंज के पास एक गुलदार घूम रहा था. जो अचानक से खिड़की फांदकर कमरे में जा घुसा. गुलदार के कमरे में घुसते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस के साथ ही वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देउपा और सीओ गोविंद बल्लभ जोशी की नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने में लगे दो घंटे: इसके बाद गुलदार को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. करीब दो घंटे की मशक्कतों के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया जा सका. जिसके बाद उसे कमरे से बाहर लाकर पिंजरे में डाला गया. फिर वन विभाग की टीम गुलदार को रेंजर कार्यालय लाई. जहां डॉक्टर दीक्षा डोबाल ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया. वहीं, गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

बेरीनाग थाना परिसर में भी घूमता दिखा गुलदार: वहीं, गुलदार के बीएसएनएल एक्सचेंज के कमरे में घुसने के बाद लोगों की सांसें अटकी रही. लोगों को अनहोनी की आशंका सताने लगी. गनीमत रही कि गुलदार ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. उधर, बेरीनाग थाना परिसर में भी बीती देर रात को गुलदार चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया, जो सीसीटीवी में कैद हो गया. जिससे लोगों में खौफ का माहौल है.
गुलदार पूरी तरह से स्वस्थ है और उसकी उम्र करीब दो साल है. जल्द ही उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.- पूरन देउपा, वन क्षेत्राधिकारी
ये भी पढ़ें-