हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों का भय बना रहता है. जंगली जानवरों के आतंक का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में गुलदार गौशाला में घुसकर कुत्ते का शिकार करते हुए दिख रहा है. वीडियो आज तड़के दस जून का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक गुलदार के शिकार करने का जो वीडियो सामने आया है, वो हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के बिसनपुर कुंडी के पास चांदपुर का है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे गुलदार पहले काफी देर तक गौशाला की बालकनी में बैठा रहता है. उसके बाद कुत्ते का शिकार करता है. गुलदार के शिकार की ये पूरी घटना गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
गौशाला के मालिक और भाजपा नेता शुभम सैनी ने बताया कि आए दिन गुलदार इस क्षेत्र में देखा जाता है. कई बार इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है, लेकिन वन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की थी. गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है. शुभम सैनी के मुताबिक इस घटना की जानकारी भी वन विभाग को दे दी गई है.
वहीं इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कल देर रात तेंदुओं के मूवमेंट की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके बाद उनकी टीमों को मौके पर भेज दिया गया है. तेंदुए के मूवमेंट को देखा जा रहा है यदि जरूरत पड़ती है तो वहां पर पिंजरा लगाया जाएगा.
पढ़ें---
- हाईवे पर जाम में फंसे गजराज, गाड़ियों में बैठे लोगों की अटकी रही सांसें, देखिए वीडियो
- स्कूल में गुलदार घुसने से मचा हड़कंप, वन कर्मियों को छकाता रहा लेपर्ड, खौफजदा हुए लोग
- बाघ-गुलदार नहीं, तराई के जंगलों में छिपा है 'खामोश' खतरा, चुपचाप आता है और जान लेकर चला जाता है