ETV Bharat / state

स्कूल में गुलदार घुसने से मचा हड़कंप, वन कर्मियों को छकाता रहा लेपर्ड, खौफजदा हुए लोग - LEOPARD ENTERS SCHOOL IN HALDWANI

हल्द्वानी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निजी स्कूल में गुलदार घुस गया.

Haldwani Private School Guldar
स्कूल में गुलदार घुसने से मचा हड़कंप (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 8, 2025 at 11:40 AM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: शहर के एक निजी स्कूलों में गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया. वन विभाग ने 24 घंटे बाद गुलदार को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. वन विभाग को सूचना मिली की काठगोदान स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में गुलदार घुस गया है. जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन स्कूल को सर्च करने के दौरान गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद वन विभाग की टीम पीछे हट गई. स्कूल के आबादी क्षेत्र में होने के कारण खतरे को देखते हुए विभाग द्वारा स्कूल में ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया गया.

निजी स्कूलों में गुलदार के घुसने की सूचना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.आबादी के इतने नजदीक गुलदार की दस्तक ने लोगों को दहशत में डाल दिया. गुलदार पास के जंगल से स्कूल परिसर में दाखिल हुआ. गनीमत यह रही कि इन दिनों स्कूल में अवकाश होने के कारण बच्चे मौजूद नहीं थे, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. बीते दिन वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो गुलदार स्कूल के शौचालय में घुस गया, लेकिन वहां मौजूद दो चिकित्सक भी तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने में असफल रहे.

स्कूल में गुलदार घुसने से मचा हड़कंप (ETV Bharat)

इस बीच गुलदार विभाग के कर्मियों को चकमा देकर शौचालय से भाग निकला और सीढ़ियों के मोड़ पर जाकर छिप गया. इसके बाद वन्य जीव चिकित्सक हिमांशु पांगती को तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने के लिए बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद बीती शाम तेंदुए को रेस्क्यू किया जा सका. तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसडीओ मनिंदर कौर ने बताया कि रेस्क्यू किया गया गुलदार नर है, जिसका वजन लगभग 25 किलो है. उन्होंने आगे बताया कि गुलदार बिल्कुल स्वस्थ है, गुलदार को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गुलदार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

पढ़ें:

हल्द्वानी: शहर के एक निजी स्कूलों में गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया. वन विभाग ने 24 घंटे बाद गुलदार को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. वन विभाग को सूचना मिली की काठगोदान स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में गुलदार घुस गया है. जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन स्कूल को सर्च करने के दौरान गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद वन विभाग की टीम पीछे हट गई. स्कूल के आबादी क्षेत्र में होने के कारण खतरे को देखते हुए विभाग द्वारा स्कूल में ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया गया.

निजी स्कूलों में गुलदार के घुसने की सूचना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.आबादी के इतने नजदीक गुलदार की दस्तक ने लोगों को दहशत में डाल दिया. गुलदार पास के जंगल से स्कूल परिसर में दाखिल हुआ. गनीमत यह रही कि इन दिनों स्कूल में अवकाश होने के कारण बच्चे मौजूद नहीं थे, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. बीते दिन वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो गुलदार स्कूल के शौचालय में घुस गया, लेकिन वहां मौजूद दो चिकित्सक भी तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने में असफल रहे.

स्कूल में गुलदार घुसने से मचा हड़कंप (ETV Bharat)

इस बीच गुलदार विभाग के कर्मियों को चकमा देकर शौचालय से भाग निकला और सीढ़ियों के मोड़ पर जाकर छिप गया. इसके बाद वन्य जीव चिकित्सक हिमांशु पांगती को तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने के लिए बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद बीती शाम तेंदुए को रेस्क्यू किया जा सका. तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसडीओ मनिंदर कौर ने बताया कि रेस्क्यू किया गया गुलदार नर है, जिसका वजन लगभग 25 किलो है. उन्होंने आगे बताया कि गुलदार बिल्कुल स्वस्थ है, गुलदार को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गुलदार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.