ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गुलदार की वाहन से टक्कर, तड़प तड़पकर तोड़ा दम - DEATH OF LEOPARD

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल में वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत हो गई.

death of leopard
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गुलदार की वाहन से टक्कर (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 3, 2025 at 8:08 PM IST

2 Min Read

श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गुलदार गंभीर रूप से घायल हो गया. वन विभाग और मेडिकल टीम के पहुंचने तक गुलदार की मौत हो गई. मृत गुलदार को पोस्टमॉर्टम के लिए वन विभाग चौकी, देवप्रयाग में लाया गया है.

मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ग्राम पंचायत बछेलीखाल के तोली गांव के बिलाणु तोक स्थित राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे गुलदार को टक्कर मार दी. टक्कर से गुलदार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया. जिससे वह सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर गया. पैर और कमर में गहरी चोट लगने से गुलदार उठ नहीं पाया.

ग्राम प्रशासक बछेली गांव नरेंद्र चौहान ने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम कीर्तिनगर समेत वन विभाग और पुलिस को दी. ग्राम प्रशासक नरेंद्र चौहान के अनुसार, गुलदार के गुर्राने और पंजा चलाने से किसी की हिम्मत घायल गुलदार के पास जाने की नहीं हो पाई. सूचना पर वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक गुलदार की मौत हो चुकी थी. मृत गुलदार को देवप्रयाग स्थित वन चौकी में लाया गया.

रेंजर एम एस रावत के अनुसार मृत गुलदार का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. टक्कर लगने वाले अज्ञात वाहन की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. राजमार्ग पर घायल गुलदार को देखने ग्रामीणों और यात्रियों की भीड़ भी लगी रही. जिसे पुलिस द्वारा किसी तरह से हटाया गया.

ये भी पढ़ें:

श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गुलदार गंभीर रूप से घायल हो गया. वन विभाग और मेडिकल टीम के पहुंचने तक गुलदार की मौत हो गई. मृत गुलदार को पोस्टमॉर्टम के लिए वन विभाग चौकी, देवप्रयाग में लाया गया है.

मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ग्राम पंचायत बछेलीखाल के तोली गांव के बिलाणु तोक स्थित राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे गुलदार को टक्कर मार दी. टक्कर से गुलदार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया. जिससे वह सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर गया. पैर और कमर में गहरी चोट लगने से गुलदार उठ नहीं पाया.

ग्राम प्रशासक बछेली गांव नरेंद्र चौहान ने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम कीर्तिनगर समेत वन विभाग और पुलिस को दी. ग्राम प्रशासक नरेंद्र चौहान के अनुसार, गुलदार के गुर्राने और पंजा चलाने से किसी की हिम्मत घायल गुलदार के पास जाने की नहीं हो पाई. सूचना पर वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक गुलदार की मौत हो चुकी थी. मृत गुलदार को देवप्रयाग स्थित वन चौकी में लाया गया.

रेंजर एम एस रावत के अनुसार मृत गुलदार का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. टक्कर लगने वाले अज्ञात वाहन की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. राजमार्ग पर घायल गुलदार को देखने ग्रामीणों और यात्रियों की भीड़ भी लगी रही. जिसे पुलिस द्वारा किसी तरह से हटाया गया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.