धमतरी: रुद्री पंचायत के बेंद्रानवागांव में तेंदुए के देखे जाने की खबर से दहशत फैल गई है. वन विभाग की टीम को गांव वालों ने तेंदुए को देखे जाने का दावा किया है. गांव वालों के दावे के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में मुनादी कराई है. वन विभाग की टीम लगातार गांव वालों को तेंदुए से सतर्क करने की बात कह रही है. वन विभाग की टीम का दावा है कि ''तेंदुए का कहीं भी कोई फुट मार्क नहीं मिला है. इस इलाके में तेंदुए की मौजूदगी भी नहीं है. इसके बाद भी वो गांव वालों के कहने पर सतर्कता बरत रहे हैं.''
रुद्री पंचायत के बेंद्रानवागांव में तेंदुए की एंट्री: गांव वालों ने दावा किया है कि ''ग्रामीण की बाड़ी के पास एक तेंदुआ नजर आया है''. गांव वालों ने ये भी दावा किया है कि ''जिस जगह पर तेंदुआ देखा गया है वहां से एक मुर्गी भी गायब है''. लोगों ने शक जताया है कि ''तेंदुआ मुर्गी का शिकार कर मौके से भाग निकला है''. जबकी कुछ लोगों का दावा है कि ''मुर्गी का शिकार करने के बाद शिकारी आस पास ही कहीं छिपा बैठा है''. वन विभाग की टीम ने गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
वन विभाग की टीम कर रही गांव में मुनादी: वन विभाग की टीम गांव में लगातार घूम घूमकर मुनादी कर रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि ''वो सतर्क रहें. रात के वक्त लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने की भी सलाह दी जा रही है. वन विभाग के डिप्टी रेंजर ज्ञानचंद कश्यप का कहना है कि '' इलाके में कहीं भी तेंदुए के होने के निशान नहीं मिले हैं. इस इलाके में तेंदुए नहीं मिलते हैं. हमने पूरे इलाके को चेक किया है. गांव वालों ने जहां तेंदुए के होने का दावा किया वहां भी गए. कोई भी फुटमार्क नहीं मिला है. फिर भी हम सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.''