ETV Bharat / state

झारखंड की राजनीति में सिर्फ नेताओं के बयानों में एक व्यक्ति-एक पद, सभी पार्टियों में एक कार्यकर्ता को कई जिम्मेदारियां - ONE PERSON ONE POST PRINCIPLE

झारखंड की राजनीति में 'एक व्यक्ति, एक पद' सिद्धांत पर विभिन्न नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए.

ONE PERSON ONE POST PRINCIPLE
प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 9, 2025 at 6:14 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 6:48 PM IST

4 Min Read

रांची: झारखंड की राजनीति में 'एक व्यक्ति, एक पद' सिद्धांत एक दूसरे पर राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप करने का साधन बनकर रह गया है. समय और परिस्थिति के हिसाब से सभी नेता एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं.

'एक व्यक्ति, एक पद' सिद्धांत पर विभिन्न नेता आमने-सामने (Etv Bharat)

झामुमो, भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों के नेता बयानों में 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत को सही बताते रहे हैं. लेकिन जब मौका खुद का आता है तो इसी सिद्धांत की तिलांजलि दे दी जाती है. राज्य में 'एक व्यक्ति, एक पद' पर नई राजनीति भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के दिये बयान से हुई. जिसमें उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा को परिवार की पार्टी बताते हुए चुनौती दे डाली और कहा कि अगर हिम्मत है तो झामुमो 'एक व्यक्ति, एक पद' का पालन करते हुए अपना केंद्रीय या कार्यकारी अध्यक्ष किसी ओबीसी या एससी को बनाए.

कांग्रेस तो अपने उदयपुर चिंतन शिविर में भी 'एक व्यक्ति, एक पद' की अनुशंसा पर मुहर लगाने के बावजूद आज भी झारखंड कांग्रेस में कई नेता हैं जो कई पदों पर विराजमान हैं. वहीं बाबूलाल मरांडी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ विधायक दल के नेता भी हैं. झामुमो की बात करें तो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय पार्टी कोषाध्यक्ष, केंद्रीय प्रवक्ता सहित कई पदों पर विराजमान हैं.

राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो चुके हैं भाजपा के नेता- झामुमो

भाजपा द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13 वें केंद्रीय महाधिवेशन में संविधान संशोधन कर एक व्यक्ति-एक पद का सिद्धांत झामुमो में लागू करने की भाजपा की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा कि दरअसल भाजपा नेताओं को राज्य की राजनीति में करने के लिए कुछ बचा नहीं है, इसलिए अब हेमंत सोरेन के करिश्माई नेतृत्व से सहमे हुए उसके नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

तनुज खत्री ने कहा कि जिसका प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल का नेता एक ही व्यक्ति हो, उस दल के प्रवक्ता 'एक व्यक्ति, एक पद' की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि बाबूलाल के मुख्यमंत्रित्व काल में ओबीसी का आरक्षण कम करने वाली भाजपा, आज ओबीसी की हितैषी बनने की बात किस अधिकार से करती है?

कभी- कभी एक व्यक्ति को कई जिम्मेवारियां निभानी पड़ती है- संजय पासवान, कांग्रेस

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता संजय पासवान ने कहा कि कौन क्या कह रहा है, इसकी परवाह वह नहीं करते. लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती है कि एक व्यक्ति को कई पद की जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है.

'एक व्यक्ति-एक पद' का सिद्धांत बेहद प्रासंगिक- अनादि ब्रह्म

AICC के सदस्य और झारखंड के वरिष्ठ नेताओं में से एक अनादि ब्रह्म ने कहा कि यह बेहद प्रासंगिक मुद्दा है. वह भी चाहते हैं कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय को यहां लागू किया जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि आज गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी के अधिवेशन में इस मुद्दे पर स्पष्ट दिशा निर्देश मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई बार एक व्यक्ति-एक पद का मामला इसलिए अस्पष्ट रह जाता है क्योंकि कई ऐसे पद हैं जिसे पार्टी की ओर से पद नहीं माना जाता. अनादि ब्रह्म ने कहा कि AICC का सदस्य बेहद सीमित लोग होते है लेकिन इसे पार्टी पद नहीं मानती, वही पद उपाध्यक्ष का भी है.

बाबूलाल हाल ही में बनें है नेता प्रतिपक्ष, नए अध्यक्ष का चयन जल्द होगा- आदित्य साहू

राज्यसभा सांसद और झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का उदाहरण देकर झामुमो के नेता गलत बात कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी अभी हाल ही में नेता प्रतिपक्ष बने हैं और राज्य में जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार 2.0 के कार्यकाल को बताया हर मामले के विफल, झामुमो-कांग्रेस से मिला ये जवाब!

गौतम अडानी ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, झारखंड की राजनीति हुई गर्म, बीजेपी की तंज का सत्ताधारी दलों ने दिया जवाब

आज से कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन का आगाज, झारखंड से कितने नेता होंगे शामिल?

रांची: झारखंड की राजनीति में 'एक व्यक्ति, एक पद' सिद्धांत एक दूसरे पर राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप करने का साधन बनकर रह गया है. समय और परिस्थिति के हिसाब से सभी नेता एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं.

'एक व्यक्ति, एक पद' सिद्धांत पर विभिन्न नेता आमने-सामने (Etv Bharat)

झामुमो, भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों के नेता बयानों में 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत को सही बताते रहे हैं. लेकिन जब मौका खुद का आता है तो इसी सिद्धांत की तिलांजलि दे दी जाती है. राज्य में 'एक व्यक्ति, एक पद' पर नई राजनीति भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के दिये बयान से हुई. जिसमें उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा को परिवार की पार्टी बताते हुए चुनौती दे डाली और कहा कि अगर हिम्मत है तो झामुमो 'एक व्यक्ति, एक पद' का पालन करते हुए अपना केंद्रीय या कार्यकारी अध्यक्ष किसी ओबीसी या एससी को बनाए.

कांग्रेस तो अपने उदयपुर चिंतन शिविर में भी 'एक व्यक्ति, एक पद' की अनुशंसा पर मुहर लगाने के बावजूद आज भी झारखंड कांग्रेस में कई नेता हैं जो कई पदों पर विराजमान हैं. वहीं बाबूलाल मरांडी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ विधायक दल के नेता भी हैं. झामुमो की बात करें तो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय पार्टी कोषाध्यक्ष, केंद्रीय प्रवक्ता सहित कई पदों पर विराजमान हैं.

राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो चुके हैं भाजपा के नेता- झामुमो

भाजपा द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13 वें केंद्रीय महाधिवेशन में संविधान संशोधन कर एक व्यक्ति-एक पद का सिद्धांत झामुमो में लागू करने की भाजपा की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा कि दरअसल भाजपा नेताओं को राज्य की राजनीति में करने के लिए कुछ बचा नहीं है, इसलिए अब हेमंत सोरेन के करिश्माई नेतृत्व से सहमे हुए उसके नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

तनुज खत्री ने कहा कि जिसका प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल का नेता एक ही व्यक्ति हो, उस दल के प्रवक्ता 'एक व्यक्ति, एक पद' की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि बाबूलाल के मुख्यमंत्रित्व काल में ओबीसी का आरक्षण कम करने वाली भाजपा, आज ओबीसी की हितैषी बनने की बात किस अधिकार से करती है?

कभी- कभी एक व्यक्ति को कई जिम्मेवारियां निभानी पड़ती है- संजय पासवान, कांग्रेस

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता संजय पासवान ने कहा कि कौन क्या कह रहा है, इसकी परवाह वह नहीं करते. लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती है कि एक व्यक्ति को कई पद की जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है.

'एक व्यक्ति-एक पद' का सिद्धांत बेहद प्रासंगिक- अनादि ब्रह्म

AICC के सदस्य और झारखंड के वरिष्ठ नेताओं में से एक अनादि ब्रह्म ने कहा कि यह बेहद प्रासंगिक मुद्दा है. वह भी चाहते हैं कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय को यहां लागू किया जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि आज गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी के अधिवेशन में इस मुद्दे पर स्पष्ट दिशा निर्देश मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई बार एक व्यक्ति-एक पद का मामला इसलिए अस्पष्ट रह जाता है क्योंकि कई ऐसे पद हैं जिसे पार्टी की ओर से पद नहीं माना जाता. अनादि ब्रह्म ने कहा कि AICC का सदस्य बेहद सीमित लोग होते है लेकिन इसे पार्टी पद नहीं मानती, वही पद उपाध्यक्ष का भी है.

बाबूलाल हाल ही में बनें है नेता प्रतिपक्ष, नए अध्यक्ष का चयन जल्द होगा- आदित्य साहू

राज्यसभा सांसद और झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का उदाहरण देकर झामुमो के नेता गलत बात कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी अभी हाल ही में नेता प्रतिपक्ष बने हैं और राज्य में जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार 2.0 के कार्यकाल को बताया हर मामले के विफल, झामुमो-कांग्रेस से मिला ये जवाब!

गौतम अडानी ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, झारखंड की राजनीति हुई गर्म, बीजेपी की तंज का सत्ताधारी दलों ने दिया जवाब

आज से कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन का आगाज, झारखंड से कितने नेता होंगे शामिल?

Last Updated : April 9, 2025 at 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.