जयपुरः राजस्थान दिवस इस बार 31 मार्च को नहीं मनाया जाएगा. सरकार ने इसके लिए दूसरी तारीख तय कर दी है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है. जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि वे अपना जन्मदिन तिथि के हिसाब से मनाएंगे या फिर तारीख के हिसाब से.
जूली ने कहा कि सरकार गलत परंपराएं डाल रही है. जूली ने सोमवार रात विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान दिवस राजस्थान का गौरव है, लेकिन अबकी बार सरकार इसकी तिथि चेंज करना चाह रही है. इस बार राजस्थान दिवस 31 मार्च को नहीं आएगा, यह अलग-अलग तारीखों में आएगा. इस प्रकार का चलन सरकार शुरू कर रही है, वह सही नहीं है. सबसे ज्यादा दिक्कत तो विद्यार्थियों को होने वाली है.
राजस्थान दिवस का नहीं मिला निमंत्रणः जूली ने कहा कि राजस्थान दिवस का कोई निमंत्रण नहीं मिला है. मुख्यमंत्री सदन में मिले थे, तब उन्होंने कहा था कि कार्यक्रम में शामिल होना है, लेकिन सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से किसी भी जनप्रतिनिधि को निमंत्रण नहीं मिला है. राजस्थान दिवस एक सामूहिक कार्यक्रम है इसमें सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होनी चाहिए. अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि सीएम या भाजपा की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.