ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जूली बोले-राजस्थान की पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में बैठी सरकार के पास, खमियाजा भुगत रही जनता - TIKARAM JULIE TARGET BJP GOVERNMENT

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान की भाजपा सरकार को पर्ची सरकार बताया. कहा कि इसका रिमोट कंट्रोल दिल्ली में बैठी सरकार के पास है.

Tikaram Julie, Leader of Opposition
टीकाराम जूली,नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 1, 2025 at 4:24 PM IST

2 Min Read

अलवर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान की पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में बैठी सरकार के पास है. पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दबाने से दिल्ली सरकार गुरेज कर रही है. इसका खमियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ पूरा देश खड़ा है. नेता प्रतिपक्ष जूली रविवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के डाढा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण समारोह में सभा को संबोधित कर रहे थे.

प्रतिपक्ष नेता जूली ने आरोप लगाया कि आज संविधान को कमजोर करने वाली भाजपा संविधान के टुकड़े करने का सपना देख रही है, लेकिन कांग्रेस और देश की 140 करोड़ जनता भाजपा के इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी. डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ पूरा देश एकजुट है.

पढ़ें: टीकाराम जूली का तंज, बोले- अब तो नड्डा ने भी कह दिया,भजनलाल तो सिर्फ निमित्त मात्र, फैसले दिल्ली से होंगे - TIKARAM JULIE ON BHAJANLAL GOVT

जूली ने कहा कि संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस के निर्देश पर पूरे देश में संविधान बचाओ रैली निकाली जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश और प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गए, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार राजस्थान की पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दबाने से गुरेज कर रही है.

जूली ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि दिग्गज अर्थशास्त्री भी थे. उन्होंने सिंबल ऑफ नॉलेज का कीर्तिमान बनाया, जिसकी गूंज विदेशों तक है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंबेडकर ने शिक्षा के क्षेत्र एवं देश को विकास की दिशा में ले जाने की नींव रखी.

अलवर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान की पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में बैठी सरकार के पास है. पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दबाने से दिल्ली सरकार गुरेज कर रही है. इसका खमियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ पूरा देश खड़ा है. नेता प्रतिपक्ष जूली रविवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के डाढा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण समारोह में सभा को संबोधित कर रहे थे.

प्रतिपक्ष नेता जूली ने आरोप लगाया कि आज संविधान को कमजोर करने वाली भाजपा संविधान के टुकड़े करने का सपना देख रही है, लेकिन कांग्रेस और देश की 140 करोड़ जनता भाजपा के इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी. डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ पूरा देश एकजुट है.

पढ़ें: टीकाराम जूली का तंज, बोले- अब तो नड्डा ने भी कह दिया,भजनलाल तो सिर्फ निमित्त मात्र, फैसले दिल्ली से होंगे - TIKARAM JULIE ON BHAJANLAL GOVT

जूली ने कहा कि संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस के निर्देश पर पूरे देश में संविधान बचाओ रैली निकाली जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश और प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गए, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार राजस्थान की पर्ची सरकार का रिमोट कंट्रोल दबाने से गुरेज कर रही है.

जूली ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि दिग्गज अर्थशास्त्री भी थे. उन्होंने सिंबल ऑफ नॉलेज का कीर्तिमान बनाया, जिसकी गूंज विदेशों तक है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंबेडकर ने शिक्षा के क्षेत्र एवं देश को विकास की दिशा में ले जाने की नींव रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.