ETV Bharat / state

फरीदाबाद के सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में वकील ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - LAWYER SUICIDE IN COURT PREMISES

नेवी से रिटायर्ड होकर वकालत करने वाले वकील ने फरीदाबाद कोर्ट परिसर में खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

LAWYER SUICIDE IN COURT PREMISES
कोर्ट परिसर में वकील ने की खुदकुशी के बाद मौके पर मौजूद लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 2, 2025 at 5:00 PM IST

2 Min Read

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद जिला के सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में एक वकील ने बुधवार को खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त कर ली. खुदकुशी से पहले वकील ने अपने परिवार के किसी सदस्य से बात की थी. फोन पर क्या बात हुई थी. इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक वकील मच्छगर गांव का रहने वाला था जो काफी लंबे समय से सेक्टर 12 कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे. मृतक की पहचान 56 वर्षीय जेपी धनखड़ के रूप में हुई है.

नेवी से रिटायर्ड होकर कर रहे थे वकालतः मामले की जानकारी देते हुए वकील के साथियों ने बताया कि मृतक वकील जेपी धनखड़ काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनके घर में भी कुछ परेशानी चल रही थी. अब यह नहीं कहा जा सकता की जेपी धनखड़ ने किन कारणों की वजह से कोर्ट परिसर में खुदकुशी की. वकालत से पहले वे इंडियन नेवी में कार्यरत थे. नेवी से रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने वकालत प्रारंभ किया था.

फरीदाबाद में वकील ने की खुदकुशी (Etv Bharat)

खुदकुशी मामले की जांच में जुटी पुलिसः फरीदाबाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद स्थित बादशाह खान सिविल अस्पताल में भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मामले में सेंट्रल थाना फरीदाबाद के इंचार्ज नवीन ने बताया कि "जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल वकील को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है. आगे की जांच जारी है."

ये भी पढ़ेंः

भिवानी में सुसाइड की कोशिश, जमीन पर कब्जा हटाने गई थी पुलिस, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - 2 COMMITTED SUICIDE IN BHIWANI

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद जिला के सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में एक वकील ने बुधवार को खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त कर ली. खुदकुशी से पहले वकील ने अपने परिवार के किसी सदस्य से बात की थी. फोन पर क्या बात हुई थी. इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक वकील मच्छगर गांव का रहने वाला था जो काफी लंबे समय से सेक्टर 12 कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे. मृतक की पहचान 56 वर्षीय जेपी धनखड़ के रूप में हुई है.

नेवी से रिटायर्ड होकर कर रहे थे वकालतः मामले की जानकारी देते हुए वकील के साथियों ने बताया कि मृतक वकील जेपी धनखड़ काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनके घर में भी कुछ परेशानी चल रही थी. अब यह नहीं कहा जा सकता की जेपी धनखड़ ने किन कारणों की वजह से कोर्ट परिसर में खुदकुशी की. वकालत से पहले वे इंडियन नेवी में कार्यरत थे. नेवी से रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने वकालत प्रारंभ किया था.

फरीदाबाद में वकील ने की खुदकुशी (Etv Bharat)

खुदकुशी मामले की जांच में जुटी पुलिसः फरीदाबाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद स्थित बादशाह खान सिविल अस्पताल में भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मामले में सेंट्रल थाना फरीदाबाद के इंचार्ज नवीन ने बताया कि "जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल वकील को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है. आगे की जांच जारी है."

ये भी पढ़ेंः

भिवानी में सुसाइड की कोशिश, जमीन पर कब्जा हटाने गई थी पुलिस, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - 2 COMMITTED SUICIDE IN BHIWANI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.