झांसी : डॉक्टर की प्रताड़ना के बाद एलएलबी की छात्रा के खुदकुशी का मामला सामने आया है. परिजनों ने डॉक्टर और उसके परिजनों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर कहा है कि डॉक्टर की प्रताड़ना के कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने छात्रा के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है.
मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. एसएसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे छात्रा के दादा ने बताया कि उनकी पोती एलएलबी की छात्रा थी. लगभग पांच माह पहले वह आरोपी डॉक्टर के यहां दांतों का इलाज करने के लिए गई थी. वहीं से उनकी पोती और डॉक्टर के बीच बोलचाल शुरू हो गई. डॉक्टर ने उनकी पोती से निकाह करने का वादा किया था, लेकिन 15 दिन पहले डॉक्टर ने किसी और लड़की के साथ एक होटल में सगाई कर ली. जिसकी जानकारी खुद डॉक्टर ने उनकी पोती को दी थी.
बुधवार सुबह उनकी पोती उनको बताकर निकली थी कि डॉक्टर ने अपने अम्मी-अब्बू से बात करने के लिए बुलाया है. कुछ देर बाद उनके बेटे ने आकर कहा कि डॉक्टर के पिता ने हम दोनों को अपने घर बुलाया है. जब वह उनके घर पहुंचे तो वह माहौल देखकर वह परेशान हो गए. क्योंकि डॉक्टर के साथ उसके रिश्तेदारों ने उनकी पोती के हाथ पकड़े हुए थे. पोती भी घबराई हुई थी. उन लोगों ने कहा कि अपनी पोती को घर ले जाओ, उसका इलाज कर दिया गया है. वह पोती को लेकर घर पहुंचे और उससे बात करने पर उसने बताया कि डॉक्टर और उसके घरवालों ने उसके साथ काफी दुर्व्यवहार किया है.
इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो ऊपर जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था. खिड़की से देखा तो पोती ने खुदकुशी कर ली थी. आरोप लगाया कि पहले तो डॉक्टर ने उनकी बेटी को शादी का धोखा दिया, फिर उसे काफी टॉर्चर किया गया.
प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि बुधवार दोपहर 112 के माध्यम से एक छात्रा के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी. मौके पर देखा तो लड़की ने कमरा बंद कर आत्महत्या की थी. उस समय लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे. सिर्फ दादा ही अकेले घर पर मौजूद थे. फोरेंसिक टीम के आने के बाद कमरे का दरवाजा खुलवाया गया. फोरेंसिक टीम ने कमरे से सारे साक्ष्य इकट्ठा किए. कमरे में लगे शीशे पर आई लाइनर से "आई क्विट" (I QUIT) लिखा हुआ पाया गया. लड़की का मोबाइल मिल नहीं सका था. लोकेशन ट्रेस करवाने के बाद कमरे में ही एक डिब्बे से मोबाइल भी बरामद हो गया है. मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भेजा जा रहा है. महत्वपूर्ण नंबरों की कॉल डिटेल मांगे गई है. अधिकारियों के आदेश पर जल्द ही मुकदमा लिखा जाएगा.