चरखी दादरी : नेशनल हाईवे 148बी पर गांव घसौला के पास शुक्रवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से विनेश फोगाट के स्टेट पदक विजेता भाई पहलवान की मौत हो गई. मृतक नवदीप कुश्ती खिलाड़ी था और बच्चों को प्रशिक्षण भी देता था.
Haryana Live: रोहतक में हरियाणा बीजेपी की बैठक, रोहतक से पंचकूला शिफ्ट होगा बीजेपी का प्रदेश मुख्यालय - HARYANA LIVE 05 APRIL 2025


Published : April 5, 2025 at 11:16 AM IST
|Updated : April 5, 2025 at 8:19 PM IST
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. इसमें राजनीति, क्राइम, किसानों के आंदोलन और रुटीन अपडेट्स शामिल होंगे.ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
विनेश फोगाट के चचेरे भाई की मौत
नया संशोधन कानून समाज में जागरूकता लाएगा: मनोहर लाल खट्टर
गन्नौर: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि गन्नौर में एनएच-44 के पास 537 एकड़ में एशिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय फल, फूल और बागवानी मंडी बनाई जा रही है. इसमें देश के 14 राज्यों से माल आएगा, जिससे किसानों को बड़ा बाजार और युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने वक्फ की जमीनों पर कहा कि पहले एकतरफा कानून से दुरुपयोग हुआ. सरकारी जमीन पर भी कब्जा दिखा दिया गया, लेकिन नया संशोधन कानून समाज में जागरूकता लाएगा. केंद्र और राज्य सरकारें विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं और गरीबों के लिए लगातार काम कर रही हैं.
डीसी-सह-अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड चंडीगढ़ ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चंडीगढ़ का दौरा किया
चंडीगढ़: डीसी-सह-अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड ने आज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का यू.टी. चंडीगढ़ का दौरा किया. उन्हें कर्नल एचएस घुमन (सेवानिवृत्त), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (जेडएसडब्ल्यूओ) द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और सैनिक विश्राम गृह (एसआरएच) के कामकाज के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई.
चरित्र संदेह के चलते पत्नी की निर्मम हत्या
जींद: जिले के नरवाना की इंदिरा कालोनी में बीती रात देर रात पति ने चरित्र संदेह के चलते पत्नी के सिर में कुंडी से वार कर निर्मम हत्या कर दी. शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत के आधार पर आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर थाना नरवाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि मृतका की बहन की शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमे छापेमारी कर रही है.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने मनसा देवी मंदिर में टेका मत्था
पंचकूला: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक महामायी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने हवन यज्ञ में भाग लिया और आहुति डाली. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रों की बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी भाईचारे के साथ काम करते हुए देश की उन्नति में अपना सहयोग दें.
भिवानी में साइक्लोथॉन यात्रा
भिवानी: ड्रग्स फ्री हरियाणा के संदेश को लेकर हिसार से रवाना हुई साइक्लोथॉन यात्रा बवानी खेड़ा विधानसभा हल्के के गांव रतेरा में पहुंचने पर विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के नेतृत्व में जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान डीसी महावीर कौशिक, एसडीएम महेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.इस मौके पर नागरिकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई.विधायक ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से बाहर निकालना है.
नूंह में नीट 2025 की परीक्षा को लेकर 1340 स्टूडेंट एपियर
नूंह: नीट 2025 की को लेकर नूंह में 1340 छात्र - छात्राएं एपियर हुए हैं. 1340 के हिसाब से 5 परीक्षा केंद्र बनाने के लिए प्रपोजल भेजा हुआ है. एनटीए की टीम से लगातार बातचीत हो रही है.पीछे जैसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं - बारहवीं के एग्जाम नकल रहित कराई गई. इस तरह नीट के भी एग्जाम कराए जाएंगे. जिलास्तरीय एक कमेटी का गठन किया गया है.
यमुनानगर में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत
ताजेवाला गांव में 23 वर्षीय विवाहिता मीनाक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मीनाक्षी चार महीने की गर्भवती थी और अपने पीछे साढ़े तीन साल का बेटा छोड़ गई है. ससुराल पक्ष का दावा है कि मीनाक्षी ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.
जींद में बुलेट बाइक साइलेंसरों पर चला रोड रोलर
जींद: हरियाणा के जींद में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखे बजाने वाली बुलेट से 54 साइलेंसर निकालकर उन पर रोड रोलर चला दिया. ट्रैफिक थाना में इन साइलेंसरों को रखा गया था. इस दौरान ट्रैफिक एसएचओ शमशेर सिंह, पीआरओ एसपी अमित खर्ब, सुरेश कुमार भी मौजूद रहे. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा साल 2024-25 में करीब 54 साइलेंसर उतारे गए. साथ ही इन बुलेट चालकों को 9 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल ने नितिन गडकरी से की थाना टोल हटाने की मांग
हरियाणा: देशभर में 1 अप्रैल से टोल प्लाजा महंगे होने के कारण लोगों में रोष है. ऐसे में हरियाणा के अंबाला-हिसार हाईवे पर गांव थाना के निकट बने टोल प्लाजा को हटाने की मांग की गई है. यह मांग कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल ने की है. सांसद जिंदल ने प्लाजा हटाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है.
सीएम नायब सैनी ने हिसार में शुरू की साइक्लोथॉन 2.0
हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार सुबह हिसार में नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत की. यह प्रदेश स्तरीय अभियान नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया है. सुबह 6 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में सीएम सैनी ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया.
चरखी दादरी अनाज मंडी में किसानों का प्रदर्शन
चरखी दादरी: अनाज मंडी में फसल बेचने वाले किसानों का भुगतान अटका हुआ है. इसके अलावा मंडी आने वाले किसान मंडी की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हैं और उनमें रोष बना हुआ है. किसानों का कहना है कि पीने का पानी तक उपब्ध नहीं होने के कारण वे भूखे प्यासे लाइनों में लग रहे हैं. चरखी दादरी अनाज मंडी में सरसों की आवक में काफी तेजी आई है और इस सप्ताह सुचारू रूप से खरीद होने के कारण सैकड़ों की संख्या में किसान हजारों क्विंटल सरसों लेकर मंडी आए हैं. मार्केट कमेटी द्वारा मंडी आने वाले किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं, लेकिन दूसरी ओर मंडी आने वाले किसान व्यवस्थाओं से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि दूसरी व्यवस्था तो दूर की बात है पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है और भूखे-प्यासे लाइनों में लगकर फसल बेच रहे हैं.
रोहतक में हरियाणा बीजेपी की बैठक
चंडीगढ़: रोहतक में आज हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक में हरियाणा बीजेपी के सभी विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी बैठक में शामिल होंगे. हरियाणा विधानसभा 2024 चुनाव में उम्मीदवार रहे बीजेपी के सभी नेता भी बैठक में शामिल होंगे. पीएम मोदी के दौरे, संगठन के विस्तार समेत कई मुद्दों पर बैठक में चर्चा होने की संभावना है.
यमुनानगर में किसानों ने फूंका पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का पुतला
यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका. चढूनी ने कहा कि टैरिफ विधि कम करने से भारत के किसानों को इससे नुकसान होगा. चढूनी ने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिका की आबादी कम है और क्षेत्रफल ज्यादा है अगर वहां से समान भारत आएगा तो वह कम दामों में मिलेगा. जिससे भारत का किसान तबाह होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को तबाह करने का काम कर रही है. गुरनाम सिंह चढूनी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बिजली और टोल टैक्स के दरों में जो बढ़ोतरी की गई है वह गलत है.
रोहतक से पंचकूला शिफ्ट होगा बीजेपी का प्रदेश मुख्यालय
पंचकूला: भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल 2025 को अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसी दिन भाजपा का प्रदेश कार्यालय भी मंगल कमल रोहतक से पंचकमल पंचकूला में शिफ्ट हो जाएगा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को ‘‘पंच कमल’’ कार्यालय भाजपा का मुख्यालय होगा. उन्होंने कहा कि इस दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली समेत सभी बड़े नेता यहां उपस्थित रहेंगे.
हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. इसमें राजनीति, क्राइम, किसानों के आंदोलन और रुटीन अपडेट्स शामिल होंगे.ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
विनेश फोगाट के चचेरे भाई की मौत
चरखी दादरी : नेशनल हाईवे 148बी पर गांव घसौला के पास शुक्रवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से विनेश फोगाट के स्टेट पदक विजेता भाई पहलवान की मौत हो गई. मृतक नवदीप कुश्ती खिलाड़ी था और बच्चों को प्रशिक्षण भी देता था.
नया संशोधन कानून समाज में जागरूकता लाएगा: मनोहर लाल खट्टर
गन्नौर: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि गन्नौर में एनएच-44 के पास 537 एकड़ में एशिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय फल, फूल और बागवानी मंडी बनाई जा रही है. इसमें देश के 14 राज्यों से माल आएगा, जिससे किसानों को बड़ा बाजार और युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने वक्फ की जमीनों पर कहा कि पहले एकतरफा कानून से दुरुपयोग हुआ. सरकारी जमीन पर भी कब्जा दिखा दिया गया, लेकिन नया संशोधन कानून समाज में जागरूकता लाएगा. केंद्र और राज्य सरकारें विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं और गरीबों के लिए लगातार काम कर रही हैं.
डीसी-सह-अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड चंडीगढ़ ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चंडीगढ़ का दौरा किया
चंडीगढ़: डीसी-सह-अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड ने आज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का यू.टी. चंडीगढ़ का दौरा किया. उन्हें कर्नल एचएस घुमन (सेवानिवृत्त), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (जेडएसडब्ल्यूओ) द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और सैनिक विश्राम गृह (एसआरएच) के कामकाज के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई.
चरित्र संदेह के चलते पत्नी की निर्मम हत्या
जींद: जिले के नरवाना की इंदिरा कालोनी में बीती रात देर रात पति ने चरित्र संदेह के चलते पत्नी के सिर में कुंडी से वार कर निर्मम हत्या कर दी. शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत के आधार पर आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर थाना नरवाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि मृतका की बहन की शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमे छापेमारी कर रही है.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने मनसा देवी मंदिर में टेका मत्था
पंचकूला: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक महामायी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने हवन यज्ञ में भाग लिया और आहुति डाली. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रों की बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी भाईचारे के साथ काम करते हुए देश की उन्नति में अपना सहयोग दें.
भिवानी में साइक्लोथॉन यात्रा
भिवानी: ड्रग्स फ्री हरियाणा के संदेश को लेकर हिसार से रवाना हुई साइक्लोथॉन यात्रा बवानी खेड़ा विधानसभा हल्के के गांव रतेरा में पहुंचने पर विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के नेतृत्व में जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान डीसी महावीर कौशिक, एसडीएम महेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.इस मौके पर नागरिकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई.विधायक ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से बाहर निकालना है.
नूंह में नीट 2025 की परीक्षा को लेकर 1340 स्टूडेंट एपियर
नूंह: नीट 2025 की को लेकर नूंह में 1340 छात्र - छात्राएं एपियर हुए हैं. 1340 के हिसाब से 5 परीक्षा केंद्र बनाने के लिए प्रपोजल भेजा हुआ है. एनटीए की टीम से लगातार बातचीत हो रही है.पीछे जैसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं - बारहवीं के एग्जाम नकल रहित कराई गई. इस तरह नीट के भी एग्जाम कराए जाएंगे. जिलास्तरीय एक कमेटी का गठन किया गया है.
यमुनानगर में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत
ताजेवाला गांव में 23 वर्षीय विवाहिता मीनाक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मीनाक्षी चार महीने की गर्भवती थी और अपने पीछे साढ़े तीन साल का बेटा छोड़ गई है. ससुराल पक्ष का दावा है कि मीनाक्षी ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.
जींद में बुलेट बाइक साइलेंसरों पर चला रोड रोलर
जींद: हरियाणा के जींद में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखे बजाने वाली बुलेट से 54 साइलेंसर निकालकर उन पर रोड रोलर चला दिया. ट्रैफिक थाना में इन साइलेंसरों को रखा गया था. इस दौरान ट्रैफिक एसएचओ शमशेर सिंह, पीआरओ एसपी अमित खर्ब, सुरेश कुमार भी मौजूद रहे. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा साल 2024-25 में करीब 54 साइलेंसर उतारे गए. साथ ही इन बुलेट चालकों को 9 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल ने नितिन गडकरी से की थाना टोल हटाने की मांग
हरियाणा: देशभर में 1 अप्रैल से टोल प्लाजा महंगे होने के कारण लोगों में रोष है. ऐसे में हरियाणा के अंबाला-हिसार हाईवे पर गांव थाना के निकट बने टोल प्लाजा को हटाने की मांग की गई है. यह मांग कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल ने की है. सांसद जिंदल ने प्लाजा हटाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है.
सीएम नायब सैनी ने हिसार में शुरू की साइक्लोथॉन 2.0
हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार सुबह हिसार में नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत की. यह प्रदेश स्तरीय अभियान नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया है. सुबह 6 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में सीएम सैनी ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया.
चरखी दादरी अनाज मंडी में किसानों का प्रदर्शन
चरखी दादरी: अनाज मंडी में फसल बेचने वाले किसानों का भुगतान अटका हुआ है. इसके अलावा मंडी आने वाले किसान मंडी की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हैं और उनमें रोष बना हुआ है. किसानों का कहना है कि पीने का पानी तक उपब्ध नहीं होने के कारण वे भूखे प्यासे लाइनों में लग रहे हैं. चरखी दादरी अनाज मंडी में सरसों की आवक में काफी तेजी आई है और इस सप्ताह सुचारू रूप से खरीद होने के कारण सैकड़ों की संख्या में किसान हजारों क्विंटल सरसों लेकर मंडी आए हैं. मार्केट कमेटी द्वारा मंडी आने वाले किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं, लेकिन दूसरी ओर मंडी आने वाले किसान व्यवस्थाओं से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि दूसरी व्यवस्था तो दूर की बात है पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है और भूखे-प्यासे लाइनों में लगकर फसल बेच रहे हैं.
रोहतक में हरियाणा बीजेपी की बैठक
चंडीगढ़: रोहतक में आज हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक में हरियाणा बीजेपी के सभी विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी बैठक में शामिल होंगे. हरियाणा विधानसभा 2024 चुनाव में उम्मीदवार रहे बीजेपी के सभी नेता भी बैठक में शामिल होंगे. पीएम मोदी के दौरे, संगठन के विस्तार समेत कई मुद्दों पर बैठक में चर्चा होने की संभावना है.
यमुनानगर में किसानों ने फूंका पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का पुतला
यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका. चढूनी ने कहा कि टैरिफ विधि कम करने से भारत के किसानों को इससे नुकसान होगा. चढूनी ने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिका की आबादी कम है और क्षेत्रफल ज्यादा है अगर वहां से समान भारत आएगा तो वह कम दामों में मिलेगा. जिससे भारत का किसान तबाह होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को तबाह करने का काम कर रही है. गुरनाम सिंह चढूनी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बिजली और टोल टैक्स के दरों में जो बढ़ोतरी की गई है वह गलत है.
रोहतक से पंचकूला शिफ्ट होगा बीजेपी का प्रदेश मुख्यालय
पंचकूला: भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल 2025 को अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसी दिन भाजपा का प्रदेश कार्यालय भी मंगल कमल रोहतक से पंचकमल पंचकूला में शिफ्ट हो जाएगा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को ‘‘पंच कमल’’ कार्यालय भाजपा का मुख्यालय होगा. उन्होंने कहा कि इस दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली समेत सभी बड़े नेता यहां उपस्थित रहेंगे.