ETV Bharat / state

नाम का पिछड़ा पर रिजल्ट में अव्वल, इंटर साइंस और कॉमर्स में लातेहार का बजा डंका! - JAC 12TH RESULT 2025

जैक बोर्ड के इंटर साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट में लातेहार जिला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Latehar district students performed well in Inter Science and Commerce in JAC 12th result 2025
लातेहार जिला का स्कूल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2025 at 6:14 PM IST

Updated : May 31, 2025 at 6:32 PM IST

3 Min Read

लातेहारः जिला की पहचान भले ही शिक्षा के मामले में पिछड़े जिले के रूप में है. लेकिन लातेहार जिला के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर जिला का नाम रोशन कर दिया.

जैक बोर्ड के 12वीं के नजीतों में इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स संकाय के रिजल्ट में लातेहार जिला झारखंड का टॉप जिला रहा. कॉमर्स संकाय में तो लातेहार के सभी बच्चे पास होकर एक प्रकार से रिकॉर्ड बना दिया है. लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार समेत जिला के तमाम अधिकारी भी छात्रों की इस सफलता पर गौरवान्वित हैं.

जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी और संवाददाता (Etv Bharat)

दरअसल, लातेहार जिला में उच्च शिक्षा की काफी कमी है. कुछ वर्ष पहले तक तो यहां रिजल्ट काफी खराब हुआ करता था. परंतु तत्कालीन उपायुक्त अबु इमरान ने लातेहार जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए एक मुहिम आरंभ की थी. उनका प्रयास धीरे-धीरे सफल होता गया और आज उनके एक प्रयास का प्रतिफल ये हुआ कि लातेहार जिला पूरे झारखंड में इंटरमीडिएट में बेहतर रिजल्ट देने वाले जिलों में टॉप का जिला बन गया.

लातेहार जिला में वाणिज्य संकाय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा यहां सभी बच्चे पास हो गए. इसी प्रकार विज्ञान संकाय में 88% से अधिक बच्चे पास होकर लातेहार जिले का नाम रोशन कर दिया. विज्ञान संकाय में भी लातेहार जिला बेहतर रिजल्ट देने वाले जिलों में सबसे ऊपर रहा.

लगातार सुधर रहा है रिजल्ट

लातेहार जिला में एकेडमिक परीक्षाओं का रिजल्ट लगातार सुधर रहा है. पिछले वर्ष कॉमर्स संख्या में लगभग 88% परीक्षार्थी पास हुए थे. परंतु इस वर्ष सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए लातेहार जिले के शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. इंटर साइंस में भी 88% से अधिक विद्यार्थी इस वर्ष सफल होकर लातेहार जिले में शिक्षा का एक नया अलख जगाया है. मैट्रिक की परीक्षा में भी लातेहार जिला काफी बेहतर किया था और यह जिला पूरे राज्य में टॉप 10 जिलों में शामिल था.

सामूहिक प्रयास से मिल रहा है बेहतर परिणाम

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने कहा कि लातेहार जिले के बेहतर रिजल्ट से सभी लोग गौरवान्वित हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्य सभी के सामूहिक प्रयास से ही सफल हो पाया है. यहां के विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ लातेहार उपायुक्त के कुशल निर्देशन के कारण आज लातेहार जिला झारखंड का टॉप जिला बन गया है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यही है कि लातेहार जिले में शिक्षा का स्तर लगातार बेहतर होता जाए.

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड के 12वीं की रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Result 2025: जामताड़ा के छात्र बने सेकेंड और थर्ड स्टेट टॉपर, कॉमर्स में मनवाया अपना लोहा

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Result 2025: इलेक्ट्रीशियन की बेटी अंकिता बनी स्टेट टॉपर, अपनी सफलता के खोले राज

लातेहारः जिला की पहचान भले ही शिक्षा के मामले में पिछड़े जिले के रूप में है. लेकिन लातेहार जिला के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर जिला का नाम रोशन कर दिया.

जैक बोर्ड के 12वीं के नजीतों में इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स संकाय के रिजल्ट में लातेहार जिला झारखंड का टॉप जिला रहा. कॉमर्स संकाय में तो लातेहार के सभी बच्चे पास होकर एक प्रकार से रिकॉर्ड बना दिया है. लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार समेत जिला के तमाम अधिकारी भी छात्रों की इस सफलता पर गौरवान्वित हैं.

जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी और संवाददाता (Etv Bharat)

दरअसल, लातेहार जिला में उच्च शिक्षा की काफी कमी है. कुछ वर्ष पहले तक तो यहां रिजल्ट काफी खराब हुआ करता था. परंतु तत्कालीन उपायुक्त अबु इमरान ने लातेहार जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए एक मुहिम आरंभ की थी. उनका प्रयास धीरे-धीरे सफल होता गया और आज उनके एक प्रयास का प्रतिफल ये हुआ कि लातेहार जिला पूरे झारखंड में इंटरमीडिएट में बेहतर रिजल्ट देने वाले जिलों में टॉप का जिला बन गया.

लातेहार जिला में वाणिज्य संकाय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा यहां सभी बच्चे पास हो गए. इसी प्रकार विज्ञान संकाय में 88% से अधिक बच्चे पास होकर लातेहार जिले का नाम रोशन कर दिया. विज्ञान संकाय में भी लातेहार जिला बेहतर रिजल्ट देने वाले जिलों में सबसे ऊपर रहा.

लगातार सुधर रहा है रिजल्ट

लातेहार जिला में एकेडमिक परीक्षाओं का रिजल्ट लगातार सुधर रहा है. पिछले वर्ष कॉमर्स संख्या में लगभग 88% परीक्षार्थी पास हुए थे. परंतु इस वर्ष सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए लातेहार जिले के शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. इंटर साइंस में भी 88% से अधिक विद्यार्थी इस वर्ष सफल होकर लातेहार जिले में शिक्षा का एक नया अलख जगाया है. मैट्रिक की परीक्षा में भी लातेहार जिला काफी बेहतर किया था और यह जिला पूरे राज्य में टॉप 10 जिलों में शामिल था.

सामूहिक प्रयास से मिल रहा है बेहतर परिणाम

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने कहा कि लातेहार जिले के बेहतर रिजल्ट से सभी लोग गौरवान्वित हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्य सभी के सामूहिक प्रयास से ही सफल हो पाया है. यहां के विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ लातेहार उपायुक्त के कुशल निर्देशन के कारण आज लातेहार जिला झारखंड का टॉप जिला बन गया है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यही है कि लातेहार जिले में शिक्षा का स्तर लगातार बेहतर होता जाए.

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड के 12वीं की रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Result 2025: जामताड़ा के छात्र बने सेकेंड और थर्ड स्टेट टॉपर, कॉमर्स में मनवाया अपना लोहा

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Result 2025: इलेक्ट्रीशियन की बेटी अंकिता बनी स्टेट टॉपर, अपनी सफलता के खोले राज

Last Updated : May 31, 2025 at 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.