ETV Bharat / state

कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया, शहीद एएसपी के मासूम बेटे का जवाब, सुनते ही आंखें हो गई नम - LAST RITES OF MARTYR

कोंटा में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को मासूम बेटे ने मुखाग्नि दी.इस दौरान उसने जो कहा उसे सुनकर हर कोई भावुक हो उठा.

LAST RITES OF MARTYR
मासूम के जवाब ने आंखें कर दी नम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 11, 2025 at 9:35 AM IST

2 Min Read

रायपुर : सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से एएसपी आकाशराव गिरिपुंजे शहीद हो गए.जिनका अंतिम संस्कार सम्मान के साथ रायपुर के महादेवघाट में किया गया. जहां उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ,विधायक, जनप्रतिनिधियों और पुलिस के आला अधिकारियों सहित आमजनों ने आकाश राव को अंतिम विदाई दी. इस दौरान आकाश राव के परिजन भी मौजूद थे. मासूम बेटे सिद्धांत गिरिपुंजे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.

कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया : इस बीच जब सिद्धांत से पूछा गया कि वो किस क्लास में पढ़ता है, कौन से स्कूल में जाता है तो उसने बड़े ही मासूमियत से जवाब दिया.सिद्धांत ने कहा कि मैं क्लास 2 में हूं ,मैं ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, कोंटा में पढ़ता था, कोंटा से छुटकारा पा गया, ट्रांसफर हो गया. दूसरा कौन सा स्कूल है, पता नही. सिद्धांत के इस मासूमियत भरे जवाब ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया.

कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


नक्सली ब्लास्ट में शहीद हुए आकाश राव गिरिपुंजे : आपको बता दें कि सोमवार को कोंटा एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, कोंटा SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए. तीनों को कोंटा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एएसपी आकाश राव ने दम तोड़ दिया. एएसपी आकाश राव का पार्थिव शरीर एयरलिफ्ट कर रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल लाया गया. मेकाहारा में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके निवास ले जाया गया. वहीं एसडीओपी और टीआई का रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Last rites of martyr ASP Akash Rao
आकाशराव गिरिपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
जांजगीर चांपा में दी गई श्रद्धांजलि (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जांजगीर चांपा में दी गई श्रद्धांजलि : जांजगीर चांपा जिले के कचहरी चौक में स्थित शहीद स्मारक में मंगलवार शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस दौरान भानुप्रतापपुर कोंटा में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे की श्रद्धांजलि दी गई. कलेक्टर जन्मेजय महोबे,एसपी विजय पाण्डेय और जनप्रतिधियों आम नागरिकों ने श्रद्धांजलि देते हुए मौन धारण किया.इस दौरान आकाश राव के साहस को याद कर नमन किया गया. एसपी विजय पाण्डेय ने आकाश राव के साथ बिताए पलो को याद किया.

Last rites of martyr ASP Akash Rao
कलेक्टर समेत पुलिस अफसरों ने किया याद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


रायपुर: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, गृहमंत्री ने कहा, नक्सलियों से नहीं होगी वार्ता

शहीद एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि, आईजी बोले नहीं कम होगा फोर्स का मनोबल

बीजापुर नेशनल पार्क मुठभेड़: मारे गए 7 में से 5 माओवादियों की हुई पहचान

रायपुर : सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से एएसपी आकाशराव गिरिपुंजे शहीद हो गए.जिनका अंतिम संस्कार सम्मान के साथ रायपुर के महादेवघाट में किया गया. जहां उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ,विधायक, जनप्रतिनिधियों और पुलिस के आला अधिकारियों सहित आमजनों ने आकाश राव को अंतिम विदाई दी. इस दौरान आकाश राव के परिजन भी मौजूद थे. मासूम बेटे सिद्धांत गिरिपुंजे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.

कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया : इस बीच जब सिद्धांत से पूछा गया कि वो किस क्लास में पढ़ता है, कौन से स्कूल में जाता है तो उसने बड़े ही मासूमियत से जवाब दिया.सिद्धांत ने कहा कि मैं क्लास 2 में हूं ,मैं ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, कोंटा में पढ़ता था, कोंटा से छुटकारा पा गया, ट्रांसफर हो गया. दूसरा कौन सा स्कूल है, पता नही. सिद्धांत के इस मासूमियत भरे जवाब ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया.

कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


नक्सली ब्लास्ट में शहीद हुए आकाश राव गिरिपुंजे : आपको बता दें कि सोमवार को कोंटा एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, कोंटा SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए. तीनों को कोंटा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एएसपी आकाश राव ने दम तोड़ दिया. एएसपी आकाश राव का पार्थिव शरीर एयरलिफ्ट कर रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल लाया गया. मेकाहारा में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके निवास ले जाया गया. वहीं एसडीओपी और टीआई का रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Last rites of martyr ASP Akash Rao
आकाशराव गिरिपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
जांजगीर चांपा में दी गई श्रद्धांजलि (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जांजगीर चांपा में दी गई श्रद्धांजलि : जांजगीर चांपा जिले के कचहरी चौक में स्थित शहीद स्मारक में मंगलवार शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस दौरान भानुप्रतापपुर कोंटा में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे की श्रद्धांजलि दी गई. कलेक्टर जन्मेजय महोबे,एसपी विजय पाण्डेय और जनप्रतिधियों आम नागरिकों ने श्रद्धांजलि देते हुए मौन धारण किया.इस दौरान आकाश राव के साहस को याद कर नमन किया गया. एसपी विजय पाण्डेय ने आकाश राव के साथ बिताए पलो को याद किया.

Last rites of martyr ASP Akash Rao
कलेक्टर समेत पुलिस अफसरों ने किया याद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


रायपुर: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, गृहमंत्री ने कहा, नक्सलियों से नहीं होगी वार्ता

शहीद एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि, आईजी बोले नहीं कम होगा फोर्स का मनोबल

बीजापुर नेशनल पार्क मुठभेड़: मारे गए 7 में से 5 माओवादियों की हुई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.