ETV Bharat / state

युवती से गलत काम कर रहा था मकान मालिक तभी पहुंची बेटी, राक्षस पिता को पहुंचाया हवालात - GWALIOR LANDLORD MOLESTED GIRL

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवती से छेड़छाड़ कर रहे व्यक्ति को उसकी ही बेटी ने हवालात पहुंचा दिया. आरोपी किरादार युवती को नशीली चीज पिलाकर गलत काम करने का प्रयास कर रहा था.

GWALIOR LANDLORD MOLESTED GIRL
राक्षस पिता को बेटी ने पहुंचाया हवालात (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : March 26, 2025 at 6:30 AM IST

Updated : March 26, 2025 at 7:20 AM IST

2 Min Read

ग्वालियर : असल में यह घटना ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके की है. इस क्षेत्र के शताब्दीपुरम में किराए के घर में रहने वाली एक युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि, उसके मकान मालिक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. युवती का आरोप है कि, सोमवार शाम वह घर में अकेली थी और उसके पति बाहर गए हुए थे. इसी दौरान मकान मालिक उसके घर आया था.

कोल्ड्रिंक पिलाई, गलत काम करने का प्रयास

युवती ने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि उसे घर पर अकेला पाकर मकान मालिक वहां आया और उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई लेकिन उसे पीने के बाद वह नशे में बेसुध होने लगी. मकान मालिक ने इस बात का फायदा उठाते हुए अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया लेकिन उसने चीखना शुरू कर दिया.

जानकारी देते सीएसपी (Etv Bharat)

बेटी ने हैवान पिता से पीड़िता को बचाया

अचानक युवती की चीख पुकार सुनकर मकान मालिक की बेटी वहां आ पहुंची और उसने पीड़ित युवती को हैवान बन चुके अपने पिता से बचा लिया. इस घटना से आहत पीड़ित युवती तुरंत महाराजपुरा थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Gwalior molestation case
ग्वालियर के महाराजपुरा थाने का मामला (Etv Bharat)

आरोपी गिरफ्तार, बेटी की हो रही तारीफ

इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया, '' युवती द्वारा की गई शिकायत के बाद मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण भी करा लिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. वहीं मकान मालिक की बेटी ने उसे बचाया है यह बात भी पीड़िता ने बयान में बताई है. पूरे मामले की अब जांच की जा रही है.'' गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी की बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि उसने साहसिक कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें-

ग्वालियर : असल में यह घटना ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके की है. इस क्षेत्र के शताब्दीपुरम में किराए के घर में रहने वाली एक युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि, उसके मकान मालिक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. युवती का आरोप है कि, सोमवार शाम वह घर में अकेली थी और उसके पति बाहर गए हुए थे. इसी दौरान मकान मालिक उसके घर आया था.

कोल्ड्रिंक पिलाई, गलत काम करने का प्रयास

युवती ने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि उसे घर पर अकेला पाकर मकान मालिक वहां आया और उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई लेकिन उसे पीने के बाद वह नशे में बेसुध होने लगी. मकान मालिक ने इस बात का फायदा उठाते हुए अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया लेकिन उसने चीखना शुरू कर दिया.

जानकारी देते सीएसपी (Etv Bharat)

बेटी ने हैवान पिता से पीड़िता को बचाया

अचानक युवती की चीख पुकार सुनकर मकान मालिक की बेटी वहां आ पहुंची और उसने पीड़ित युवती को हैवान बन चुके अपने पिता से बचा लिया. इस घटना से आहत पीड़ित युवती तुरंत महाराजपुरा थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Gwalior molestation case
ग्वालियर के महाराजपुरा थाने का मामला (Etv Bharat)

आरोपी गिरफ्तार, बेटी की हो रही तारीफ

इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया, '' युवती द्वारा की गई शिकायत के बाद मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण भी करा लिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. वहीं मकान मालिक की बेटी ने उसे बचाया है यह बात भी पीड़िता ने बयान में बताई है. पूरे मामले की अब जांच की जा रही है.'' गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी की बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि उसने साहसिक कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : March 26, 2025 at 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.