ग्वालियर : असल में यह घटना ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके की है. इस क्षेत्र के शताब्दीपुरम में किराए के घर में रहने वाली एक युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि, उसके मकान मालिक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. युवती का आरोप है कि, सोमवार शाम वह घर में अकेली थी और उसके पति बाहर गए हुए थे. इसी दौरान मकान मालिक उसके घर आया था.
कोल्ड्रिंक पिलाई, गलत काम करने का प्रयास
युवती ने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि उसे घर पर अकेला पाकर मकान मालिक वहां आया और उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई लेकिन उसे पीने के बाद वह नशे में बेसुध होने लगी. मकान मालिक ने इस बात का फायदा उठाते हुए अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया लेकिन उसने चीखना शुरू कर दिया.
बेटी ने हैवान पिता से पीड़िता को बचाया
अचानक युवती की चीख पुकार सुनकर मकान मालिक की बेटी वहां आ पहुंची और उसने पीड़ित युवती को हैवान बन चुके अपने पिता से बचा लिया. इस घटना से आहत पीड़ित युवती तुरंत महाराजपुरा थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोपी गिरफ्तार, बेटी की हो रही तारीफ
इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया, '' युवती द्वारा की गई शिकायत के बाद मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण भी करा लिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. वहीं मकान मालिक की बेटी ने उसे बचाया है यह बात भी पीड़िता ने बयान में बताई है. पूरे मामले की अब जांच की जा रही है.'' गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी की बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि उसने साहसिक कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें-