रांची: भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड से जुड़े मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. जांच में अब तक जो बात सामने आ रही है उसमें हत्याकांड की वजह एक कीमती जमीन का विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है.
पुलिस को मिले अहम सुराग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में गिरफ्तार शूटर के द्वारा इस कांड को लोहरदगा से जोड़कर बताया गया था, लेकिन जांच में मामला जमीन विवाद से संबंधित निकलकर सामने आ रहा है. डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा के द्वारा अनिल हत्याकांड के खुलासे के लिए एक एसआईटी का गठन किया था. जांच में जो बात सामने आ रही है उसमें अब हत्याकांड के तार एक जमीन विवाद से जुड़ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ही अनिल हत्याकांड से जुड़े सारे रहस्य से पर्दाफाश हो जाएगा. पुलिस की टीम हत्याकांड से जुड़े असली विवाद तक पहुच चुकी है.
एक शूटर हो चुका है गिरफ्तार
अनिल टाइगर की हत्या के बाद पुलिस ने एक अपराधी को तो आधे घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दूसरे अपराधी अमन सिंह की तलाश की जा रही है. अनिल टाइगर की हत्या करने के लिये रोहित और अमन नाम के दो शूटर बाइक से कांके चौक पहुंचे थे. गोली मारकर फरार होने की कोशिश में भागे दोनों अपराधियों का सामना पुलिस से हुआ, जिसके बाद फायरिंग में रोहित को गोली लग गई और वह पकड़ा भी गया था. हालांकि दूसरा शूटर अमन सिंह फरार होने में कामयाब हो गया. अमन अब तक फरार है उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
रांची के कांके में अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, पूर्व जिला परिषद सदस्य थे अनिल, शूटर गिरफ्तार