ETV Bharat / state

लखनऊ में अंबेडकर जयंती से पहले भाजपा ने जलाए दीप, सात दिन तक चलेगा विशेष अभियान, अखिलेश यादव को मात देने की बड़ी प्लानिंग - LUCKNOW NEWS

लखनऊ में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

अंबेडकरमय हुई बीजेपी.
अंबेडकरमय हुई बीजेपी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 13, 2025 at 10:49 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अंबेडकरमय हो चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी ने भाजपा को संविधान और आरक्षण विरोधी साबित किया था. इसे काटने के लिए भाजपा ने अंबेडकर जयंती को बड़ा मौका बना लिया है.

सात दिन तक आयोजित होंगे कार्यक्रम : भारतीय जनता पार्टी इस मौके पर सात दिन तक बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी. बीजेपी पहली बार बाबा साहब की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रही है. लखनऊ में बीजेपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दीप प्रज्वल कर किया नमन : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह तथा भाजपा अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने राजधानी लखनऊ के अटल चौक, अवध चौराहा एवं आजाद नगर में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल कर नमन किया.

इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं भाजपा नेता नीरज सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

मैराथ दौड़ का भी हुआ आयोजन : इससे पहले रविवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती पर एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 3000 लोगों ने भाग लिया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी शामिल मौजूद रहे. मैराथन केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहा तक आयोजित की गई. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

दिनेश प्रताप सिंह बोले- राहुल गांधी बाबा साहेब जयंती पर रहे नदारद : उधर रायबरेली में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सड़क पर झाडू लगाकर साफ सफाई का संदेश दिया. उन्होंने हाथी पार्क स्थित अंबेडकर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और दीप जलाया. उन्होंने सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा.

दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि बाबा साहब की जयंती के मौके पर जब उनको यहां चाहिए तब वह नदारद हैं. वह संविधान लेकर घूमते हैं, लेकिन जहां की जनता का वोट लेते हैं उसके साथ संविधान के रचयिता की जयंती पर दिखाई नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अंबेडकर जयंती: यूपी डीजीपी ने पुलिस कप्तानों को दिए दिशा-निर्देश; विवादों पर तत्काल लिया जाए एक्शन

लखनऊ : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अंबेडकरमय हो चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी ने भाजपा को संविधान और आरक्षण विरोधी साबित किया था. इसे काटने के लिए भाजपा ने अंबेडकर जयंती को बड़ा मौका बना लिया है.

सात दिन तक आयोजित होंगे कार्यक्रम : भारतीय जनता पार्टी इस मौके पर सात दिन तक बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी. बीजेपी पहली बार बाबा साहब की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रही है. लखनऊ में बीजेपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दीप प्रज्वल कर किया नमन : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह तथा भाजपा अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने राजधानी लखनऊ के अटल चौक, अवध चौराहा एवं आजाद नगर में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल कर नमन किया.

इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं भाजपा नेता नीरज सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

मैराथ दौड़ का भी हुआ आयोजन : इससे पहले रविवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती पर एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 3000 लोगों ने भाग लिया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी शामिल मौजूद रहे. मैराथन केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहा तक आयोजित की गई. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

दिनेश प्रताप सिंह बोले- राहुल गांधी बाबा साहेब जयंती पर रहे नदारद : उधर रायबरेली में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सड़क पर झाडू लगाकर साफ सफाई का संदेश दिया. उन्होंने हाथी पार्क स्थित अंबेडकर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और दीप जलाया. उन्होंने सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा.

दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि बाबा साहब की जयंती के मौके पर जब उनको यहां चाहिए तब वह नदारद हैं. वह संविधान लेकर घूमते हैं, लेकिन जहां की जनता का वोट लेते हैं उसके साथ संविधान के रचयिता की जयंती पर दिखाई नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अंबेडकर जयंती: यूपी डीजीपी ने पुलिस कप्तानों को दिए दिशा-निर्देश; विवादों पर तत्काल लिया जाए एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.