ETV Bharat / state

संसद में नहीं हूं, वरना ..वक्फ बिल पर लालू ने BJP को खूब सुनाया - LALU YADAV

वक्फ संसोधन बिल पास होने पर लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कहा कि अगर वे संसद में होते तो अकेले काफी थे.

Lalu Yadav
लालू यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 4, 2025 at 11:00 AM IST

Updated : April 4, 2025 at 11:10 AM IST

3 Min Read

पटना: राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल पास होने को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इधर लालू यादव ने अपने पुराने दिन याद करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि अगर वे संसद में होते तो केंद्र सरकार के खिलाफ अकेले ही काफी थे.

पुराना वीडियो शेयर किया: लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे लोकसभा में बोलते दिख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ लालू यादव ने लिखा है कि 'संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है.

"मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था." -लालू यादव, राजद सुप्रीमो

'सदन में नहीं हूं':लालू यादव ने कहा कि सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं. यह देख कर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.

वक्फ संसोधन बिल 2010 समर्थन: दरअसल, लालू यादव वक्फ संसोधन बिल 2010 के दौरान लोकसभा में भाषण दे रहे थे. वे तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समर्थन में बोल रहे हैं. कहते हैं कि सरकार ने जो संसोधन लाया है यह ठीक है. हमलोग इसका समर्थन करते हैं. कानून बहुत कड़ा बनाना चाहिए.

'मुसलमानों की जमीन हड़पी': मुसलमानों की सारी जमीन हड़प ली गयी है. सरकार में काम करने वाले लोगों ने जमीन को बेच दिया है. वह जमीन कोई खेती-बाड़ी के लिए नहीं बल्कि प्राइम लैंड है. लालू यादव कहते हैं कि पटना के डाकबंगला में जितनी जमीन थी सभी पर अपार्टमेंट बन गया है.

'कड़ा कानून बनाइये': उन्होंने कहा कि आपलोग संसोधन लाएं तो पास कर देते हैं लेकिन आगे से कड़ाई से कानून बनाइये. इस कानून को संवैधानिक अधिकार दीजिए. कोई वक्फ की जमीन बेचता है तो उसपर कार्रवाई कीजिए.

वक्फ संसोधन विधेयक 2025 पास: बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा से वक्फ संसोधन विधेयक 2025 पास कर दिया गया है. इसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. मंजूरी मिलते ही इसपर कानून बन जाएगा. राज्यसभा में 13 घंटे बहस चलने के बाद इस बिल को पास किया गया. विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 सांसदों ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें:

पटना: राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल पास होने को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इधर लालू यादव ने अपने पुराने दिन याद करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि अगर वे संसद में होते तो केंद्र सरकार के खिलाफ अकेले ही काफी थे.

पुराना वीडियो शेयर किया: लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे लोकसभा में बोलते दिख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ लालू यादव ने लिखा है कि 'संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है.

"मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था." -लालू यादव, राजद सुप्रीमो

'सदन में नहीं हूं':लालू यादव ने कहा कि सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं. यह देख कर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.

वक्फ संसोधन बिल 2010 समर्थन: दरअसल, लालू यादव वक्फ संसोधन बिल 2010 के दौरान लोकसभा में भाषण दे रहे थे. वे तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समर्थन में बोल रहे हैं. कहते हैं कि सरकार ने जो संसोधन लाया है यह ठीक है. हमलोग इसका समर्थन करते हैं. कानून बहुत कड़ा बनाना चाहिए.

'मुसलमानों की जमीन हड़पी': मुसलमानों की सारी जमीन हड़प ली गयी है. सरकार में काम करने वाले लोगों ने जमीन को बेच दिया है. वह जमीन कोई खेती-बाड़ी के लिए नहीं बल्कि प्राइम लैंड है. लालू यादव कहते हैं कि पटना के डाकबंगला में जितनी जमीन थी सभी पर अपार्टमेंट बन गया है.

'कड़ा कानून बनाइये': उन्होंने कहा कि आपलोग संसोधन लाएं तो पास कर देते हैं लेकिन आगे से कड़ाई से कानून बनाइये. इस कानून को संवैधानिक अधिकार दीजिए. कोई वक्फ की जमीन बेचता है तो उसपर कार्रवाई कीजिए.

वक्फ संसोधन विधेयक 2025 पास: बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा से वक्फ संसोधन विधेयक 2025 पास कर दिया गया है. इसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. मंजूरी मिलते ही इसपर कानून बन जाएगा. राज्यसभा में 13 घंटे बहस चलने के बाद इस बिल को पास किया गया. विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 सांसदों ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : April 4, 2025 at 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.